Wednesday, December 24, 2025
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
HomeInternetआधार कार्ड का ऑपरेटर, सुपरवैजर कैसे बने | और 30 से 50...

आधार कार्ड का ऑपरेटर, सुपरवैजर कैसे बने | और 30 से 50 हजार महिना कमायें |

Aadhaar card operator kaise Bane ? आधार कार्ड का ऑपरेटर कैसे बने ? (How to become Aadhar card operator) क्या आप बेरोजगार हैं | क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही हैं |

 

आप इस post को पढ़ कर आधार कार्ड बनाने का ऑपरेटर बन सकतें हैं | आशार कार्ड में बनाने से लेकर सुधार और आधार से रिलेटेड सभी काम करने का अधिकार मिल जायेगा |

Aadhaar card oprator kaise Bane

अगर आप बेरोजगार हैं तो आधार कार्ड का ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेकर आधार कार्ड सर्विस खोल सकतें हैं | (How to become Aadhar card operator) इस काम से प्रत्येक महिना ४० हजार से ५० हजार रुपये घर बैठे कमाई कर सकतें हैं |  आज के समय में सभी वर्क बैंक , post ऑफिस , अकाउंट ओपनिंग , आयडी कार्ड , इत्यादि में आधार कार्ड की  जरुरत पड़ती  हैं | लोगो के पास आधार कार्ड नहीं रहने पर ९० परसेंट काम नही होगा | आधार  कार्ड का सर्टिफिकेट पाने के बाद आप कहीं भी आधार कार्ड का सर्विस सेंटर खोल   सकते है | (इसे भी पढ़ें इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?)

 

इसी को देखते हुए मैं इस पोस्ट में बताऊंगा | आप इस post को पढ़कर आधार कार्ड सर्टिफिकेट लेने के लिए फॉर्म सबमिट कर सकतें हैं |

Aadhaar card operator kaise Bane (आधार कार्ड का ऑपरेटर कैसे बने )

आधार कार्ड में फॉर्म सबमिट करने के लिए सबसे पहले https://uidai.nseitexams.com पर जाना होगा |
इसके लिए मेरे बताये हुए पोस्ट को स्टेप by स्टेप फॉलो करें | (इसे भी पढ़ें जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !)
स्टेप 1
आपको इस साईट पर अकाउंट create करना होगा | cteate new user पर क्लिक करके अकाउंट बनाये |
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा | इस पेज पर अपना डिटेल्स भरकर सबमिट करना हैं |

स्टेप 2

इस पेज को ईमेल आयडी से अकाउंट सही – सही भरकर बनाये |
  1. email id :- इस बॉक्स में ईमेल आयडी भरे |
  2. mobile number :- यहाँ पर मोबाइल नंबर enter करें |
  3. secrit quistion :- कोई भी एक प्रश्न सेलेक्ट करें |
  4. anser :- प्रश्न का उत्तर लेखे |
  5. password :-  पासवर्ड भरे
  6. conform password :- वही पासवर्ड कांफोर्म करें |
  7. text code :- ऊपर दिया गया टेक्स्ट code भरे
  8. submit :- सबमिट बटन पर क्लिक करें |
आपका रजिस्ट्रेशन सबमिट हो चूका हैं | अगले स्क्रीन पर इस तरह का पेज खुलेगा | निचे देख सकते हैं |
ऊपर के इमेज में दिखाया गया हैं | एक यूजर आयडी होगा | इस यूजर आयडी से फिर से लोगिन करके फॉर्म को फुल्ली सबमिट करें |
आपके ईमेल पर नही लोगिन करने के लिए यूजर आयडी और पासवर्ड आया होगा | login पर क्लिक करके अकाउंट में लोगिन करें |
स्टेप 3
आधार अकाउंट में लोगिन करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म को पूरी तरह पढ़कर continue बटन पर क्लिक करें |
अब आपके सर्चिं पर एक फॉर्म ख्गुलेगा | इस फॉर्म पर पूरा इनफार्मेशन सबमिट करने हैं |
स्टेप 4
इस पेज को सही – सही भरना हैं | यहाँ पर एजुकेशन सेलेक्ट करना हैं | आप आधार कार्ड में किस post का सर्टिफिकेट पाना चाहते है |
पेज पर अपना आधार नंबर के साथ – साथ  आधार एनरोलमेंट नंबर , दिनक , समय सभी भरे व  डिटेल्स तथा पर्सनल डिटेल्स भरना हैं |
 एक पेज और भरना होगा | इस पेज पर परमानेंट , और परसेंट एड्रेस भरे | और रजिस्ट्रेशन इंस्ट्रक्शन पढ़े |
दोनों जगह नाम , पता , स्टेट अच्छे से भरकर save / update पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अगर आपको पासवर्ड change करना है तो कर सकतें हैं | अन्यथा आगे बढे | यहाँ पर एक पेज खुलेगा |
इस पेज पर 6 महीने के अन्दर कर फोटो अपलोड करना हैं | तथा साथ में signature अपलोड करें | याद रहे | फोटो ३० kb से अधिक नहीं होना चाहिए |
  1. choose file :- यहाँ पर क्लिक करके फोटो चुने |
  2. upload :- अपलोड बटन पर क्लिक करें |
  3. continue :-  लास्ट में यहाँ पर क्लिक करें |
स्टेप 6
  1. आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा | इस पेज पर एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए रूल्स पर टिक करें |
  2. submit application form पर क्लिक करें |
स्टेप 7
अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो चूका हैं | एग्जाम डेट लेने के लिए पेमेंट करना होगा | इसके लिए इस इमेज को देखे |
  1. payment :- पेमेंट आप्शन पर क्लिक करें |
  2. bank name :- बैंक का नाम सेलेक्ट करें |
  3. please click here to generate recipt :- यहाँ पर क्लिक करके चालान इशु करें |
स्टेप 8
अगले स्क्रीन पर इस तरह  चालन का  पेज खुलेगा | इस पेज पर 345 रुपये एग्जामिनेशन फी और 20 रुपये बैंक चार्ज लगेंगे | चालान बनवाने के बाद यूजर आयडी और पासवर्ड से लोगिन करके पेमेंट आप्शन में जाकर चलन नुम्बर और दिनक , समय सही सही भरकर सबमिट करें | (इसे भी पढ़ें लम्बाई (Height) कैसे बढ़ाये?)
अब आप परीक्षा का दिनांक डालकर परीक्षा देने जा सकतें हैं | अगर आप पास हो जाते है तो उसी समय सर्टिफिकेट मिल जायेगा |
इस सर्टिफिकेट को मिलने के बाद app  aadhaar card operator बन जायेंगे |
Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

30 COMMENTS

  1. सर मेरा नाम विक्रम पाटीदार हे।
    में मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का रहने वाला हु।
    मेरा प्रश्न यह है कि- यदि में supervisor की एग्जाम में पास हो जाता हु , और रिजल्ट मिल जाने के बाद मुझे क्या करना होगा ???

    • बैंक में आधार सेंटर कैसे खोले?
      बैंक में आधार का काम करने के लिए अपने नजदीकी बैंक पास जाय और ब्रांच मैनेजर से बात करे. आपके पास ऑपरेटर सर्टिफिकेट और आधार मशीन होना चाहिए

  2. Sir Mera nam shobhnath hai Maine exam Pas karke 1year Kam BHI Kiya hai lekin ab I’d dobar kaise milegi Mai adhar Ka wark dobara kaise start Kar Sakta hu please help me
    My contact number 9935403763

  3. सर जी मेरा नाम अजीत कुमार है मै up का रहने वाला हु मैंने superviser का एग्जाम पास कर लिया है please guide करे की आगे आधार center कैसे मीलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Supriya vishal Gugale Barshi on The Kapil Sharma Show Ticket Booking Kaise Kare:
अब्दुल रहमान इदरीसी on youtube subscriber को hide कैसे करे |
Tea Quotes and shayari in hindi on Motivational Quotes Top 10 App In World
Name kaushal sah daulat sah salamat o alamat pita najir Ali on किसी भी जमीन का खतियान निकाले
Navnath dhobale महाराष्ट्र nagpur akola on Amway क्या है ? अमवे के बारे में जानकारी
भागवती प्रसाद शर्मा on Maternity Leave for government employee in hindi
मुकेश शर्मा on Maternity Leave for government employee in hindi
प्रदीप कुमार गोंड on किसी भी जमीन का खतियान निकाले
Rahul Rana on vestige
शिवेंद्र प्रताप सिंह on 6 month bridge course apply कब होगा | www.nios.ac.in
शिवेंद्र प्रताप सिंह on 6 month bridge course apply कब होगा | www.nios.ac.in