Last updated on December 14th, 2020 at 05:10 pm
Aadhaar card operator kaise Bane ? आधार कार्ड का ऑपरेटर कैसे बने ? (How to become Aadhar card operator) क्या आप बेरोजगार हैं | क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही हैं |
आप इस post को पढ़ कर आधार कार्ड बनाने का ऑपरेटर बन सकतें हैं | आशार कार्ड में बनाने से लेकर सुधार और आधार से रिलेटेड सभी काम करने का अधिकार मिल जायेगा |
अगर आप बेरोजगार हैं तो आधार कार्ड का ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेकर आधार कार्ड सर्विस खोल सकतें हैं | (How to become Aadhar card operator) इस काम से प्रत्येक महिना ४० हजार से ५० हजार रुपये घर बैठे कमाई कर सकतें हैं | आज के समय में सभी वर्क बैंक , post ऑफिस , अकाउंट ओपनिंग , आयडी कार्ड , इत्यादि में आधार कार्ड की जरुरत पड़ती हैं | लोगो के पास आधार कार्ड नहीं रहने पर ९० परसेंट काम नही होगा | आधार कार्ड का सर्टिफिकेट पाने के बाद आप कहीं भी आधार कार्ड का सर्विस सेंटर खोल सकते है | (इसे भी पढ़ें इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?)
इसी को देखते हुए मैं इस पोस्ट में बताऊंगा | आप इस post को पढ़कर आधार कार्ड सर्टिफिकेट लेने के लिए फॉर्म सबमिट कर सकतें हैं |
Aadhaar card operator kaise Bane (आधार कार्ड का ऑपरेटर कैसे बने )
आधार कार्ड में फॉर्म सबमिट करने के लिए सबसे पहले https://uidai.nseitexams.com पर जाना होगा |
इसके लिए मेरे बताये हुए पोस्ट को स्टेप by स्टेप फॉलो करें | (इसे भी पढ़ें जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !)
स्टेप 1
आपको इस साईट पर अकाउंट create करना होगा | cteate new user पर क्लिक करके अकाउंट बनाये |
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा | इस पेज पर अपना डिटेल्स भरकर सबमिट करना हैं |
स्टेप 2
इस पेज को ईमेल आयडी से अकाउंट सही – सही भरकर बनाये |
email id :- इस बॉक्स में ईमेल आयडी भरे |
mobile number :- यहाँ पर मोबाइल नंबर enter करें |
secrit quistion :- कोई भी एक प्रश्न सेलेक्ट करें |
anser :- प्रश्न का उत्तर लेखे |
password :- पासवर्ड भरे
conform password :- वही पासवर्ड कांफोर्म करें |
text code :- ऊपर दिया गया टेक्स्ट code भरे
submit :- सबमिट बटन पर क्लिक करें |
आपका रजिस्ट्रेशन सबमिट हो चूका हैं | अगले स्क्रीन पर इस तरह का पेज खुलेगा | निचे देख सकते हैं |
ऊपर के इमेज में दिखाया गया हैं | एक यूजर आयडी होगा | इस यूजर आयडी से फिर से लोगिन करके फॉर्म को फुल्ली सबमिट करें |
आपके ईमेल पर नही लोगिन करने के लिए यूजर आयडी और पासवर्ड आया होगा | login पर क्लिक करके अकाउंट में लोगिन करें |
स्टेप 3
आधार अकाउंट में लोगिन करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म को पूरी तरह पढ़कर continue बटन पर क्लिक करें |
अब आपके सर्चिं पर एक फॉर्म ख्गुलेगा | इस फॉर्म पर पूरा इनफार्मेशन सबमिट करने हैं |
स्टेप 4
इस पेज को सही – सही भरना हैं | यहाँ पर एजुकेशन सेलेक्ट करना हैं | आप आधार कार्ड में किस post का सर्टिफिकेट पाना चाहते है |
पेज पर अपना आधार नंबर के साथ – साथ आधार एनरोलमेंट नंबर , दिनक , समय सभी भरे व डिटेल्स तथा पर्सनल डिटेल्स भरना हैं |
एक पेज और भरना होगा | इस पेज पर परमानेंट , और परसेंट एड्रेस भरे | और रजिस्ट्रेशन इंस्ट्रक्शन पढ़े |
दोनों जगह नाम , पता , स्टेट अच्छे से भरकर save / update पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अगर आपको पासवर्ड change करना है तो कर सकतें हैं | अन्यथा आगे बढे | यहाँ पर एक पेज खुलेगा |
इस पेज पर 6 महीने के अन्दर कर फोटो अपलोड करना हैं | तथा साथ में signature अपलोड करें | याद रहे | फोटो ३० kb से अधिक नहीं होना चाहिए |
choose file :- यहाँ पर क्लिक करके फोटो चुने |
upload :- अपलोड बटन पर क्लिक करें |
continue :- लास्ट में यहाँ पर क्लिक करें |
स्टेप 6
आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा | इस पेज पर एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए रूल्स पर टिक करें |
submit application form पर क्लिक करें |
स्टेप 7
अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो चूका हैं | एग्जाम डेट लेने के लिए पेमेंट करना होगा | इसके लिए इस इमेज को देखे |
payment :- पेमेंट आप्शन पर क्लिक करें |
bank name :- बैंक का नाम सेलेक्ट करें |
please click here to generate recipt :- यहाँ पर क्लिक करके चालान इशु करें |