RIMS Ranchi 4th Grade Staff ऑफलाइन भर्ती 2022 में आवेदन करें |

Last Updated on 1 वर्ष by websitehindi

राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के तहत चतुर्थवर्गीय संवर्ग पदों पर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आप आवेदन करने के लिए योग्यता रखते है तो RIMS Ranchi 4th Grade Staff पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

जैसा की आप जानते है यह सर्विस Rajendra Institute Of Medical Sciences के अंतर्गत सभी पदों में से खास पद है | यदि आप मेट्रिक कर चुके है तो यह पोस्ट आपके लिए है | वहीं आवेदन करने की बात करें तो 19 जून 2022 से पहले आवेदन करना अनिवार्य है |

rims ranchi.jpg

RIMS Ranchi 4th Grade Staff Apply Offline Recruitment 2022

फोर्थ ग्रेड पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा आवेदन पत्र भरकर कोरिएर करना होगा  | इसके पहले विभाग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पढ़ें | इस पोस्ट में Eligibility और आयु सीमा दिए गए है | अब आप आसानी से पढ़कर आवेदन कर सकते है |

Important Dates For Fourth Grade Staff – महत्वपूर्ण तिथियां

फोर्थ ग्रेड पदों पर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू आवेदन करने की तिथि 20 मई 2022 से 19 जून 2022 है | यानि की बीस मई से पहले ऑफलाइन आवेदन कूरियर के द्वारा ऑफिस के एड्रेस पर भेज सकते है |

इसे भी पढ़िए |

Age Limit Of Rims – आयु सीमा

Fourth Grade के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है | वहीं आयु कैलकुलेट की बात करें तो आपको बता दू 01 अगस्त 2021 तक उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष तक होना चाहिए |

Application Fee For Fourth Grade – आवेदन शुल्क

4th Grade पदों पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कुछ शुल्क  रखें गए है जो इस प्रकार है |

फोर्थ ग्रेड के पदों पर आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , महिला के लिए 150 रुपये पैसे भुगतान करने होंगे वहीं अन्य श्रेणी इके लिए 600 रुपये शुल्क देने होंगे |

पेमेंट प्रोसेस

आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करने के लिए सीधे अकाउंट में पैसे भेजना होगा | इसके लिए इस पैराग्राफ में अकाउंट नंबर और Ifsc कोड दिए हुए है | पेमेंट करने के लिए Neft / Rtgs का इस्तेमाल कर सकते है |

अकाउंट नंबर 50200047672661
Ifsc कोड HDFC0002728
ब्रांच बरियतु रांची

 

Qualification For 4th Grade – योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / इंस्टिट्यूट से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |

रिक्ति विवरण

क्रं. संख्या पद का नाम पदों की संख्या
1. हेड मास्टर 01
2. पिउन कम पैकर 01
3. सफाई कर्मी (पूर्व नाम क्लीनर) 01
4. इम्बल्वर 01
5. मॉर्चूरी सेवक (पूर्व नाम डोम) 01
6. स्ट्रेचर वाहक 01
7. चौकीदार 02
8. रात्रि प्रहरी 03
9. प्रयोगशाला अनुचर 30
10. किचन सेवक (पूर्व नाम वेयरर) 02
11. सेवक 06
12. कक्ष सेवक / सेविका 144
13. सेवक सह स्वीपर 02
14. दफतरी 01
15. पिउन 09
16. दरवान 12
17. माली 08
18. लैब – बॉय 01
19. प्रयोगशाला सेवक 04
कुल पदों की संख्या 230

 

Chaturthvargiya Sanvarg पर ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

चतुर्थवर्गीय संवर्ग पदों पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिसूचना पढ़िए | इसके बाद Notification में दिए गए फॉर्म को भरकर कोरिएर करना होगा | फॉर्म भरने के साथ श्रेणी के अनुसार दिए गए बैंक अकाउंट में पैसे जमा करके फॉर्म में डिटेल्स ऐड करें | इसके बाद कूरियर करें |

यहां पर ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट और अधिसूचना डाउनलोड करने का लिंक दिए हुए है जो इस प्रकार है |

अधिसूचना डाउनलोड व ऑफलाइन आवेदन करें | Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

 

इस आर्टिकल में RIMS Ranchi 4th Grade Staff ऑफलाइन भर्ती 2022 में आवेदन करें के बारे में ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की फॉर्म भरने के लिए Eligibility और आयु सीमा क्या है?

2 thoughts on “RIMS Ranchi 4th Grade Staff ऑफलाइन भर्ती 2022 में आवेदन करें |”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top