5G Jiophone Next क्या है? और यह भारतीय बाजार में Launch कब करेगा

5G Jiophone Next क्या है? और यह भारतीय बाजार में Launch कब करेगा | Jio Smartphone में कौन – कौन सी फीचर होंगे जानने के लिए वेबसाइटहिंदी का पूरा आर्टिकल पढ़िए |

मुकेश अंबानी द्वारा Reliance के 44Th Annual मीटिंग में साफ़ – साफ़ कहा गया है की इस वर्ष Jio न्यू फोन लांच करने वाला है | यह फोन कम Budget में बढियां फीचर का फोन होनेवाला है |

5G-jiophone-next
5G Jiophone Next

जैसा की आप जानते है Jio के पास लगभग 423 मिलियन से ज्यादा यूजर है जिसके वजह से यह फोन कम बजट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होनेवाला है | अगर आप जिओ का मोबाइल यूज करना चाहते है तो 5G Jiophone Next आपके लिए अच्छा आप्शन हो सकता है |

5G Jiophone Next

जिओ अपने यूजर के लिए Jiophone Next नाम की एक ऐसी एंड्राइड फोन का निर्माण कर रही है जिसमें एंड्राइड एप के अलावा Jio एप का इस्तेमाल किया जा सकता है | अगर आप 4G वाला सभी Features प्राप्त करना चाहते है तो यह फोन आपके लिए Best आप्शन हो सकता है | (इसे भी पढ़ें Paynearby Debit Card यानि की Virtual Card एक्टिवेट कैसे करें?)

रिलायंस जिओ और Google मिलकर कम Budget का Smartphone बनाने वाली है जहाँ से सभी यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे | इस एंड्राइड फोन में अन्य Smartphone की तरह Youtube, फेसबुक , ट्विटर जैसी एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है |

नए Jio फोन का स्पेसिफिकेशन |

5G-jiophone-next-hindi

5G Jiophone Next का स्पेसिफिकेशन 4G है क्यूंकि 44Th Annual General Meeting (AGM) में कहाँ गया है कि यह फोन सभी यूजर के लिए बहुत ही कम Budget का फोन होगा |

Jio के साथ यह पहली बार होगा जिसके Smartphone में एंड्राइड एप इनस्टॉल किया जा सकेगा यानि कि यूजर वो सभी कार्य कर सकेंगे जो अन्य स्मार्टफोन में करते है |

Jiophone कब Launch करेगा |

आर्टिकल में कुछ Specifications के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की जिओफोन को यह इंडियन मार्किट में आने की वजह क्या है? मिली जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर तक Jio Phone लांच होने की बात कही गयी है | (इसे भी पढ़ें दीक्षा ऐप का पासवर्ड भूल जाने पर पता कैसे करें?)

भारतीय बाजार में यूजर को देखते हुए Jio फोन का निर्माण हो रहा है | अब देखना यह है कि पहले 5G नेटवर्क लांच होता है या फोन | सबसे मजे की बात यह Hai की इस फोन को लांच करने में Jio और Google का सहयोग है |

कम बजट में Jiophone Next सबसे अच्छा फोन हो सकता है | आगर आप 4G और 5G के नेटवर्क पर काम करना चाहते है तो इस फोन को खरीद सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में 5G Jiophone Next क्या है? और यह भारतीय बाजार में Launch कब किया जायेगा | देश के जानेमाने व धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का कहना है कि सितम्बर महीने तक इस फोन को लांच कर दिया जायेगा |

मुझे उम्मीद है Jio Phone 5G के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल Media साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में अच्छे से जान सके |

1 thought on “5G Jiophone Next क्या है? और यह भारतीय बाजार में Launch कब करेगा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top