mnp jio 4g

BSNL या किसी भी सिम को Reliance jio 4G में mnp (कन्वर्ट ) कैसे कराये |

Last Updated on 4 years by websitehindi

इस समय jio 4g का यूज आधा से अधिक लोग करने लगे है क्यूंकि jio फ्री है | क्या आप भी चाहतें है jio सिम का फ्री voice कॉल , विडियो कॉल , इन्टरनेट डाटा का लुफ्त उठाना | तो इसमे देर करने की जरुरत नहीं है | क्यूंकि यह other कंपनी से फ़ास्ट और फ्री है | कुछ लोग चाहते है की jio सिम भी मिल जाये और पुराना नंबर भी मौजूद रहे | तो हैरान होने की आवश्यकता नहीं है |

आप भी अपने other सिम जैसे – एयरटेल , बीएसएनएल, वोडाफ़ोन, आईडिया , टाटा डोकोमो , vergin, ऐरसेल telenor इत्यादि gsm से jio 4G में असानी से mnp करा सकतें है |
mnp का मतलब होता है | mobile number portblity हलाकि इसके पहले यह फीचर jio में नहीं था |
मै  भी कंफ्यूज हुआ | की आखिर यह फ़ाच्रर  jio में क्यूँ नहीं है |
अंत में नवम्बर २०१६ में कस्टमर केयर से बात की तो पता चला की यह फीचर jio में नहीं है |

जानिए मोबाइल पर गर्लफ्रेंड और वाइफ किस से बात और sms करती है | फुल इनफार्मेशन

लेकिन फरवरी २०१७ में कस्टमर केयर से बात करने पर मालूम हुआ | की आप सिम पोर्ट नंबर के साथ jio केयर में जाये |
आपका काम हो जायेगा | इसी को देखते हुए | मई सोचा की कुछ लोग मोबाइल नंबर नहीं बदलते हुए jio का सिम खरीदना चाहते है |
इसलिए मई इस post में बता रहा हूँ की कोई भी इंडियन सिम से jio 4g में कन्वर्ट किया जा सकता है |

other सिम से रिलायंस jio 4g में कैसे जाये|

jio 4G में जाने के लिए , जिस मोबाइल नंबर को jio में कन्वर्ट करना चाहते है | उस मोबाइल नंबर से एक sms के द्वारा पोर्ट नंबर प्राप्त करना पड़ता है |
sms करने के लिए टाइप करे |
PORT स्पेस mobile number और send करे 1900
Ex. PORT 9999000099 send to 1900
sms भेजने के बाद एक massage आएगा | उस massage को रिसीव करे | massage इस तरह से होगा |
Dear customer, your unique porting Code is AGH058PY and the expiry date is 11-03-2017. Please do not share this code with anyone other than the recipient operator personeel.
इस massage से पोर्टिंग code और आधार कार्ड के साथ jio केयर में जाये |
आपका सिम jio में mnp हो जायेगा | इस तरह से कोई भी सिम कार्ड से jio 4G में जा सकतें है |
मुझे उम्मीद है की आपको jio सिम मिल गया होगा | इसी तरह हमार और लेटेस्ट पॉट असानी से फेसबुक पर पढने के लिए फेसबुक पेज व फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करें |

Residential Certificate apply kaise kare

Online job search kya hai – Kaise kare ?

7 thoughts on “BSNL या किसी भी सिम को Reliance jio 4G में mnp (कन्वर्ट ) कैसे कराये |”

  1. Santosh Kumar Yadav

    मैंने12-2-2018 को बीएसएनएल से jio में पोर्ट करा लिया है , कब तक चालू हों जायेगा।

  2. Incorrect request, please send the UPC request with correct format “PORTMobile Number”.
    Ye likh ke aa raha hai aur mene is tarah se message bi sahi se type kar raha hu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top