फेल छात्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नामांकन कैसे कराये |

10th and 12th : एन.आई.ओ.एस ने 10 वीं और 12 वीं में नामांकन लेने के लिए आवेदन जारी कर दी है | अगर आप पिछले वर्ष में असफल रहे है तो राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय से 10+2 और 10 वीं का परीक्षा दे सकते है |

हेल्लो दोस्तों वेबसाइट हिंदी में आप सभी का बहुत – बहुत स्वागत है | आप शिक्षा से संबंधित लेख websitehindi.com पर पढ़ रहें है |

अगर आप ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना चाहते है तो 16 मार्च से 15 सितम्बर 2019 तक पंजीकरण करा सकते है | अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्ट को पढ़िए |


10th and 12th माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नामांकन कैसे कराये ?

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नामांकन लेने के लिए https://sdmis.nios.ac.in वेबसाइट पर जाएँ |

10 वीं या 12 वीं में नामांकन लेने के लिए click here To Register पर क्लिक करके Block 1 में पंजीकरण कराये | इसके बाद आप स्टेप बाई स्टेप फॉर्म fillup कर सकते है |

पात्रता मापदंड

माध्यमिक के लिए

  • माध्यमिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु 31 जुलाई 2019 को 14 वर्ष है | यानी छात्र की आयु 31 जुलाई 2005 के पहले होने चाहिए |
  • एक शिक्षार्थी जो आठवीं कक्षा पास कर चुका है और 14 वर्ष की आयु प्राप्त करने का वैध प्रमाण है, माध्यमिक पाठ्यक्रम में पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता है।
  • एक शिक्षार्थी, जिसने माध्यमिक स्तर पर अध्ययन किया था, वह अपना पाठ्यक्रम पूरा करने या अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए एनआईओएस में भी प्रवेश ले सकता है।

उच्च माध्यमिक के लिए

  • सीनियर सेकेंडरी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 31 जुलाई, 2019  को न्यूनतम आयु 15 वर्ष होने चाहिए | छात्र का जन्म 31 जुलाई 2004 से पहले होने चाहिए |
  • उच्च माध्यमिक में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश लेने के लिए, शिक्षार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।

पंजीकरण करने की तिथि

Block 1 में नामांकन लेने की तिथि (माध्यमिक )

ब्लाक 1 में नामांकन लेने की तिथि शुल्क
16 मार्च से 31 जुलाई २०१९ नार्मल शुल्क
01 अगस्त से 15 अगस्त 200/- रुपये विलम्ब शुल्क
16 अगस्त से 31 अगस्त 400/- रुपये बिलम्ब शुल्क
01 सितम्बर से 15 सितम्बर 700/- रुपये बिलम्ब शुल्क

ब्लाक 2 में नामांकन लेने की तिथि (उच्च माध्यमिक )

ब्लाक  2 में नामांकन लेने की तिथि शुल्क
16 सितम्बर से 31 जनवरी नार्मल शुल्क
01 अगस्त से 15 अगस्त 200/- रुपये शुल्क
16 फ़रवरी से 28 फ़रवरी 400/- रुपये शुल्क
01 मार्च से 15 मार्च 700/- रूपये शुल्क

भारत में टॉप बी.एड collage के बारे में जानकारी

परीक्षा फीस

माध्यमिक कक्षा के लिए

कोर्स पुरुष स्त्री एससी / एसटी, भूतपूर्व सैनिक विकलांग व्यक्ति (PWD)
5 विषय के लिए 1800/- रुपये 1450/- रुपये 1200/- रुपये
अतिरिक्त विषय के लिए 720/- रुपये 720/- रुपये 720/- रुपये

उच्च माध्यमिक के लिए

कोर्स पुरुष स्त्री एससी / एसटी, भूतपूर्व सैनिक विकलांग व्यक्ति (PWD)
5 विषय के लिए 2000/- रुपये 1650/- रुपये 1300/- रुपये
अतिरिक्त विषय के लिए 720/- रुपये 720/- रुपये 720/- रुपये

जरुरी दस्तवेज

  • तत्काल के रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड , राशन कार्ड )
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक और स्टेटमेंट
  • 10 वीं में नामांकन के लिए 8 वीं का मार्कशीट तथा 12 वीं में नामांकन के लिए 10 वीं का मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • पिछले वर्ष में का फेल मार्कशीट

इसके बाद आप 10th and 12th में नामांकन ले सकते है | अधिक जानकारी के लिए एन.आई.ओ.एस का सूचनाएं पढ़ें |

Scroll to Top