patratu thermal power station में डिप्लोमा बीटेक को ट्रेनिंग करने का मौका

patratu thermal power station में डिप्लोमा बीटेक को ट्रेनिंग करने का मौका

Last Updated on 4 years by websitehindi

patratu thermal power station में डिप्लोमा बीटेक को ट्रेनिंग करने का मौका » डिप्लोमा बीटेक करने वाले को फ्री में vocational ट्रेनिंग करने का ऑफर मिल रहा   है | यहाँ सालो भर traning कराया जाता है |

patratu thermal power station में डिप्लोमा बीटेक को ट्रेनिंग करने का मौका
डिप्लोमा या बीटेक कोई भी ब्रांच से इंजीनियरिंग करने वाले शिक्षार्थी को patratu thermal power station में vocational traning करने का        मौका मिल रहा है | छात्र का इंजीनियरिंग complate है या नही | सभी एक महीने का ट्रेनिंग फ्री में कर रहे है |
इस तरह से अनेको थर्मल पॉवर है | जहाँ पर vocational ट्रेनिंग कराइ जाती है |
पतरातू का प्लांट झारखण्ड राज्य में पड़ता है | ऐसे अनेक इंजीनियरिंग होल्डर है |
जिनको ट्रेनिंग करने के बाद अच्छे कंपनी में जॉब मिल गए है |

♥ इसे भी पढ़िए |

♦ vocational traning क्या है ?

वोकेशनल ट्रेनिंग सभी इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए करना आवश्यक है |
इस ट्रेनिंग में ब्रांच से रिलेटेड जानकारी दिया जाता है | जानकारी के साथ प्रैक्टिकल कराया जाता है |
इस तरह के ट्रेनिंग करने पर शिक्षार्थी का रिजल्ट अच्छे होते है |

♦ patratu thermal power station में क्या करना होता है ?

patratu thermal power station में ट्रेनिंग करने के लिए कंपनी के ऑफिस में जाकर अपना नाम रजिस्टर करवाना पड़ता है |
रजिस्ट्रेशन जल्दी में करने के लिए कालेज से एक लेटर लिखवा सकते है |
ताकि आपका request स्वीकृत हो जाये |
स्टूडेंट का नाम रजिस्टर होने के बाद एक महीने तक ट्रेनिंग करना पड़ता है |
इसी बिच एक प्रोजेक्ट बनवाना या खरीदना पड़ता है | इस प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग से रिलेटेड जानकारी होते है |
अगर आप कसी कंपनी में इंटरव्यू देने से पहले इस प्रोजेक्ट को पढ लो तो 50 % तैयारी हो जायेगा |

patratu thermal power station

थर्मल पॉवर के अन्दर जितने भी टॉपिक होते है |
सभी को प्रैक्टिकल के द्वारा बताया और सिखाया जाता है |
सभी टोपिक्स के लिए अलग – अलग ऑफिसर होते है |
जिस चीज के बारे में पढाई कराइ जाती है |
उस टॉपिक के सामने पढ़ने वाले ऑफिसर का मुहर और signature होता है |
जिस शिक्षार्थी के प्रोजेक्ट में एक भी मुहर छुट गया | तो उस project का मान्य नही है |

patrau thermal power station

♦ Traning कम्प्लीट होने के बाद क्या होता है ?

वोकेशनल ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सभी इंजीनियरिंग छात्र – छात्रा को patratu thermal power station के तरफ से एक certificate मिलता    है | उस सर्टिफिकेट का मान्य सभी जगह होते है | जो स्टूडेंट अच्छे से टर्निंग कर    लेता है | उसे जॉब मिल जाते है |

1 thought on “patratu thermal power station में डिप्लोमा बीटेक को ट्रेनिंग करने का मौका”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top