ग्रीन रेमिट कार्ड (Green Remit card) क्या है? उपयोग और लिमिट |

Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm

Green Card Details In Hindi: क्या आपको पता है ग्रीन कार्ड क्या होता है? और ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए Process क्या है? क्या Green Card हर व्यक्ति को बनवाना अनिवार्य है इन सभी सवालों के जबाब वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में मिलेगा |

अभी हाल ही में SBI बैंकों द्वारा यह अधिसूचना जारी किया गया था की बैंक के सभी कस्टमर अपने सुविधा अनुसार ग्रीन कार्ड (Green Card In Hindi) बनवा सकते है | लेकिन इस कार्ड लेने से पहले योग्यता, लाभ और हानि को अच्छे से समझना होगा | जिसके बाद आसानी से इस कार्ड को प्राप्त कर सकतें हो |

green-card-details-in-hindi
Green Remit Card

आइये जानते है ग्रीन कार्ड क्या है? व्हाट इज ग्रीन कार्ड इन हिंदी (What Is Green Card In Hindi) ग्रीन रेमिट कार्ड बनाने का तरीका – हाउ टू मेक ग्रीन कार्ड (How To Make Green Remit Card)

ग्रीन कार्ड क्या है (What Is Green Card Details In Hindi)

 

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक ग्रीन कार्ड जारी किया गया है जिसको उपयोग कर आसानी से किसी भी खातें में पैसे जमा कर सकते है इस कार्ड को ग्रीन रेमिट कार्ड (Green Remit Card) कहा जाता है | (इसे भी पढ़ें 12वीं के बाद सब्जेक्ट और करियर का चुनाव कैसे करें?)

Reen Remit Card के द्वारा कहीं भी SBI ब्रांच से स्वाइप कर पैसे जमा कर पायेंगे | पैसे जमा करने के लिए बार – बार जमा फॉर्म नहीं भरना होगा | आप अकाउंट होल्डर हो या नॉन अकाउंट होल्डर सभी इस कार्ड का उपयोग कर सकते है |

अगर आप सोंच रहें होंगे की इससे पैसे भी निकाल सकते है तो संभव नहीं है | ग्रीन कार्ड केवल आपका पैसे जमा करने में मदद करता है | बड़े ब्रांच जहाँ भीड़ अधिक होती है उस ब्रांच में इस कार्ड को दिखाना अनिवार्य कर दिया जाता है | (इसे भी पढ़ें सस्ते में कैमरा कहां से ख़रीदे?)

Green Remit Card बनाने की योग्यता

ग्रीन रेमिट कार्ड (Green Remit Card) बनाने के लिए कोई बड़ी योग्यता नहीं है परन्तु योग्यता के रूप में कुछ नियम और शर्ते है जिसको पालन करना होता है |

ग्रीन कार्ड सभी शख्स बना सकते है | SBI अकाउंट होल्डर और नॉन अकाउंट होल्डर आसानी से बना सकते है मतलब की जिस व्यक्ति का अकाउंट बैंक में नहीं है और उसको किसी अकाउंट में पैसे भेजना होता है तो वह व्यक्ति कार्ड के लिए Apply कर सकता है |

ग्रीन रेमिट कार्ड कैसे बनवाए? – How To Get Green Remit Card?

ग्रीन रेमिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक में एक फॉर्म भरना होता है | इस फॉर्म को कोई भी व्यक्ति भर सकता है | फॉर्म भरते समय नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर तथा एक आयडी कार्ड देना होता है |

अगर आपका अकाउंट बैंक में पहले से नहीं है तो उस अकाउंट होल्डर का बैंक डिटेल्स देना होगा जिसके अकाउंट में आप पैसे जमा करना चाहते है | ग्रीन कार्ड बनाने के लिए 20 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा | जरुरत के अनुसार एसबीआई ग्रीन रेमिट कार्ड तत्काल जारी कराया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें डिप्लोमा और डिग्री में अंतर क्या है?)

एसबीआई ग्रीन रेमिट कार्ड का उपयोग – SBI Green Remit Card Usage

SBI ग्रीन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है | इस कार्ड को बनवाने के बाद पैसे भेजने के लिए बैंक अकाउंट की जरुरत नहीं होती है क्यूंकि बैंक अकाउंट पहले ही लिंक कर दिया जाता है |

अगर आपको पैसे जमा करना है तो दो तरीके को अपना सकते है |

(1.) ग्रीन चैनल काउंटर (जीसीसी)

(2.) जमा मशीन (सीडीएम)

कार्ड का उपयोग कर लाभान्वित शख्स के एसबीआई खाते में नकदी जमा करने के लिए किया जाता है | सरल तरीके से समझिये की इस कार्ड द्वारा सभी ग्रीन चैनल काउंटर शाखाओं और  नकदी जमा मशीनों में इस्तेमाल किया जा सकता है |

ग्रीन Card से पैसे जमा करने का लिमिट – Green Card Deposit Limit

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बनाये गए ग्रीन कार्ड का लिमिट एक बार में 25,000 रुपये जमा कर सकते है | यानि की इस तरह से मासिक लेनदेन एक लाख रुपये अधिकतम जमा हो सकता है | (इसे भी पढ़ें होंठ फटने पर 10 टिप्स जो आपको मदद कर सकता है)

ग्रीन कार्ड किसके लिए बनवा सकते है?

ऐसे तो ग्रीन कार्ड सभी के लिए बनवा सकते है लेकिन बहुत लोग इसलिए भी बनवाते है की उनको किसी को लिमिट में पैसे देना होता है |

अगर किसी व्यक्ति, पत्नी, दोस्त को  हर महीने एक लाख के अन्दर रुपये देना हो तो इस स्थिति में ग्रीन कार्ड काम आ सकता है |

Conclusion

इस पोस्ट में ग्रीन रेमिट कार्ड क्या है? (Green Card Details In Hindi) के बारे में बताया गया है | पोस्ट में या भी बताया गया है की कार्ड बनवाने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए तथा शुल्क कितना देना होता है |

मुझे उम्मीद है SBI Green Remit Card क्या है? और इसके उपयोग समझ में आ गया होगा | बैंकिंग के संबंधित अन्य पोस्ट पढने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का अन्य पोस्ट पढ़ें तथा सुझाव या बदलाव के लिए कमेंट बॉक्स में बताये |

Scroll to Top