अमेज़न डिलीवरी बॉय बनकर 20 से 50 हजार रुपये कमाई करने का मौका !

Chance to earn 20 to 50 thousand rupees by becoming Amazon Delivery Boy !

अगर आप जॉब के तलाश में है तो अमेज़न डिलीवरी बॉय (Amazon Delivery Boy In Hindi) बनकर हजारों रुपये कमाई कर सकते हैं |

सभी कंपनी / संस्था की तरह Amazon प्रोडक्ट पहुचने के लिए सामान पहुँचाने के लिए डिलीवरी बॉय रखता है | अमेज़न दुनियां के सबसे बड़ी E-Commerce वेबसाइट है जिसके बारे में Smartphone यूज करने वाला हर यूजर जनता है | यह कंपनी अन्य देशों की तरह भारत में भी टॉप Level पर है |

जब आप Online Shopping करते है तो आपके घर तक सामान पहुँचाने के लिए एक या एक से अधिक लड़के बाइक या अन्य साधन से आते है उन सभी लड़के को डिलीवरी बॉय कहते है | अमेज़न भी अपना Products ग्राहक के एड्रेस तक पहुँचाने के लिए Amazon Delivery Boy नियुक्त करता है |

Amazon Delivery Boy hindi
Amazon Delivery Boy

Amazon Delivery Boy की पात्रता

अमेज़न में Delivery Boys का नौकरी करने के लिए मुख्य योग्यता निम्नलिखित है |

  • अमेज़न #डिलीवरी बॉय का जॉब प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास 10 वीं , 12 वीं या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक के पास Pan Card , Aadhar Card, Driving Licence आयडी कार्ड होना आवश्यक है |
  • उम्मीदवार के पास Smartphone तथा सामान डिलीवर करने के लिए दो पहिला Bike या स्कूटर होना अनिवार्य है |
  • सैलरी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी बैंक Bank Account का होना जरुरी है |

 

Amazon Delivery Boy कैसे बने ?

अमेज़न कंपनी में “Delivery Boy” बनने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करके आवेदन Apply करना होगा |

https://logistics.amazon.in/applynow

 

साईट पर सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा | अकाउंट ओपन करने के लिए Email Id और Mobile Number होना अनिवार्य है | फिर आप आवेदन Submit कर सकते है | आवेदन करने से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नजदीकी शहर के ऑफिस में विजिट करें |

डिलीवरी बॉय को मिलने वाला सैलरी

बेरोजगार युवा को #Government Job न मिले तो अमेज़न Company में रहकर कम से कम 12000 से 15000 रुपये कमाई कर सकता है | यह रकम शहर के अनुसार निर्भर है | अगर उम्मीदवार बड़े शहर में रहकर काम करता है तो उस स्थिति में सैलरी बढ़ जायेगा |

इस लेख में Amazon Delivery Boy कैसे बने ? (How To Become An Amazon Delivery Boy) के बारे में जानकारी दिया गया है | अगर आप पूरा विवरण जानना चाहते है तो अमेज़न के ऑफिस में जाये |


#amazon_delivery_boy

इसे भी पढ़ें |

साधारण टीवी से स्मार्ट टीवी बनाने का तरीका !

भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित चीन ऐप की सूची

सहकारी समितियां क्या है ? आज के समाज में सहकारी समितियां का उपयोगिता

ऑनलाइन एफ.आई.आर कैसे दर्ज करें ?

अपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं

Scroll to Top