RCM Business क्या है? जानिए नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से कमाई कैसे होती है!

Last updated on November 20th, 2023 at 08:53 pm

RCM Business Plan Website In Hindi : बिज़नेस प्लान से संबंधित जानकारियां जानने के लिए वेबसाइटहिंदी का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि हम इस पोस्ट में डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताने वाले है |

भारत देश में बहुत सारे ऐसे Mlm कंपनी है जिसके द्वारा बेरोजगार युवा अपना जीवन चला रहें है | उन्हीं में से एक है RCM Business जिसके द्वारा हजारो व्यक्ति कमाई कर रहें है | लेकिन किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले हर व्यक्ति को FAQ (question)      की जरुरत होती है जिसके बारे में आर्टिकल में बताया गया है |

rcm-business-plan-website-in-hindi
RCM

RCM Business क्या है?

आरसीएम बिजनेस का फुल फोरम राईट कांसेप्ट ऑफ मार्केटिंग (Right Concept Of Marketing) है | Rcm भारत की Multilevel Marketing (MLM) कंपनी है | इस Company को Direct Selling बिजनेस भी कहा जाता है | (इसे भी पढ़ें Vestige Account में ऑनलाइन लैपटॉप /मोबाइल से KYC कैसे करें ?)

ये कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को डायरेक्ट प्रोडक्ट Provide करती है | यानि की यह ग्राहक को अपना उत्पाद बेचती है | सबसे मुख्य बात यह है की आरसीएम कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान पर काम करती है | कंपनी के द्वारा प्लान 2000 ई. में शुरू किया गया था |

RCM Business Plan क्या होता है?

RCM बिजनेस द्वारा जारी किये गए प्लान पर ही ये कंपनी कार्य करता है | ग्राहक द्वारा Business Volume पूरा किये जाने वाले प्रतिशत पर इनकम होता है | 4% से ज्यादा को टेक्निकल बोनस, 8% से ज्यादा को रॉयल्टी और 32 % से ज्यादा को परफॉरमेंस बोनस दिए जाते है |

बिज़नेस वॉल्यूमपरसेंटेज
5,0005%
10,00012%
20,00014%
40,00016.5%
70,00019%
1,15,00021.5%
1,70,00024%
2,60,00026.5%
3,50,00029%
35,0000 Above32%

Joining कैसे करें?

आरसीएम बिज़नेस प्लान में ज्वाइन करने के लिए नजदीकी ब्रांच पर जाये या Sponcer से कांटेक्ट करें | इसके बाद आसानी से जोइनिंग करा सकते है | (इसे भी पढ़ें DXN क्या है | जानिए इससे लाखो रुपये कैसे कमाए हिंदी में)

जोइनिंग करते समय 1000 रुपये का प्रोडक्ट Buy करना होता है | इसके बिना Join होना मुस्किल है | हालाँकि अलग से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है |

डॉक्यूमेंट (दस्तवेज)

इस नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन करने के लिए जरुरी दस्तवेज की आवश्यकता होती है | अगर आपके पास फोटो Id प्रूफ दस्तवेज और एड्रेस Proof है तो आसानी से ज्वाइन कर सकते है |

आगर आप Join होना चाहते है तो मात्र आधार कार्ड और कलर फोटो देकर जोइनिंग करा सकते है |

फोटो आयडी प्रूफ सर्टिफिकेटएड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट
पैन कार्डपासपोर्ट
पासपोर्टराशन कार्ड
वोटर कार्डड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंसवोटर कार्ड
टेलीफोन बिलबैंक आइडेंटिटी प्रूफ
मूल निवासी प्रमाण पत्रमूल निवासी प्रमाण पत्र
सेंट्रल / स्टेट गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित एड्रेस प्रूफसेंट्रल / स्टेट गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित एड्रेस प्रूफ
मूल निवासी प्रमाण पत्रटेलीफोन बिल

 आरसीएम बिजनेस से कमाई कैसे होता है?

आरसीएम बिजनेस से पैसे कमाई करने के लिए सबसे पहले Join करना होगा | इसके बाद आरसीएम बिजनेस प्लान के अनुसार प्रोडक्ट खरीदना और बेचना होता है | जितना ज्यादा डाउनलाइन ज्वाइन होंगे और प्रोडक्ट खरीदेंगे उसी के अनुसार कमीशन बनता है | (इसे भी पढ़ें Amway क्या है ? अमवे के बारे में जानकारी)

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जुडो जोड़ो और जीतो को समझना आवश्यक है | जितना अधिक लोगो से मिलेंगे उसी के अनुसार जोइंनिंग बढ़ेगी |

RCM Join होने से संबंधित अन्य FAQ क्वेश्चन

(1.) आरसीएम Join कैसे करें?

आरसीएम ज्वाइन करने के लिए नजदीकी आरसीएम ब्रांच पर जाये या स्पोंसर / अपलाइन से संपर्क करें |

(2.) जोइनिंग शुल्क कितना देना होगा?

इस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जोइनिंग शुल्क 0 रुपये है | यानि की आप नि:शुल्क जोइनिंग करा सकते है परन्तु जोइनिग करते समय कम से कम 1000 रुपये का प्रोडक्ट खरीदना होगा |

(3.) ज्वाइन करने के लिए ग्राहक की आयु कितना होना चाहिए?

ज्वाइन करने के लिए ग्राहक की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए| (इसे भी पढ़ें क्राउड 1 क्या है ? इससे लाखो रुपये कमाई कैसे करें !)

(4.) क्या आरसीएम कंपनी लीगल है?

Rcm कोई फ्रॉड कंपनी नहीं है | यह Mlm क्षेत्र में प्रमाणित कंपनी है | परन्तु सावधान रहना आपका काम है क्यूंकि कुछ मार्केटिंग कंपनी में नौकरी के नाम पर फ्रॉड किया जाता है |

(5.) क्या जुड़ने के बाद लोगो को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए नए लोगो से बात करना तथा जोड़ना अनिवार्य होता है | बिना जोड़े कोई प्रोडक्ट थोड़े ही खरीदेगा | लेकिन आप रिटेल प्रॉफिट भी कमाई कर सकते है | इसके लिए प्रोडक्ट खरीदना व बेचना होगा |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में RCM Business Plan Website In Hindi के बारे में डिटेल्स में बताया गया है | अगर आप नए है और बिसनेस शुरू करना चाहते है तो RCM के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारियां हासिल कर सकते है |

RCM FQA


(1.) क्या आर सी एम से जुड़ सकते ई?


उत्तर: हां, आरसीएम से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है?


(2.) आरसीएम से जुड़ने के लिए उम्र कितना होना चाहिए?


उत्तर: उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए |


(3.) इस कंपनी से जुड़ने के लिए कितना शुल्क देना होता है?


उत्तर: इस कंपनी से जुड़ना नि:शुल्क है , लेकिन RCM join करते वक्त लहभग 1000 रुपये का प्रोडक्ट buy करना होता है |


(4.) नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?


उत्तर: नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाई करने के लिए प्रोडक्ट को खरदकर सेल करने के साथ नए – नए लोगो को जॉइन कराना होता है | इसके अलावा आपको माटिंग में मेम्बर को लाने की कोशिश करना होता है |


(5.) नेटवर्क मार्केटिंग से कमाई कितना होतें है?


उत्तर: नेटवर्क मार्केटिंग में कमाई करना तय नही होता है | आपके द्वारा किए गए मेहनत के अनुसार यह तय होता है की आप कितना मेम्बर को ऐड करते है और कंपनी के प्रोडक्ट सेल होने पर निर्भर करता है |

Scroll to Top