बिजली का बिल paytm से कैसे करें ?

Electricity Bill Payment – दोस्तों आपने इलेक्ट्रिसिटी बिल का मतलब भली भाती समझते ही होंगे | जिसे हम हिंदी में बिजली का बिल कहते है |


आज के समय में हर घर में बिजली का बिल आता ही होगा | कुछ लोग तो पैसा का भुगतान ऑनलाइन कर देते है लेकिन जिनके पास internet के बारे में जानकारी नही है वो बिजली ऑफिस जाकर पैसा का भुगतान करते है | offline प्रक्रिया में थोडा- बहुत परेशानी का सामना करना होता है | प्रत्येक महीने का अमाउंट भी जानने के लिए Electricity Bill Payment रसीद का इंतिजार करना होता है | लेकिन अब ऐसा नही है आप घर बैठे सभी जानकारियाँ प्राप्त कर पाएंगे |


बिजली का बिल भुगतान करने का अनेक माध्यम है उनमे से आप किसी भी माध्यम का चुनाव कर सकते है | आप भारत के किसी भी राज्य से हो तो भी एक मिनट में पेमेंट कर सकते है |


Electricity BIll Payment ऑनलाइन करने का फायदा |


इलेक्ट्रिसिटी बिल offline से online करना बहुत असान है | जो इस प्रकार है

ऑनलाइन माध्यम से Electricity BIll Payment करने से समय के बचत होती है |

समय – समय पर cashback भी मिलते है |

कभी – भी , छुट्टी के दिन भी भुगतान करने पर रोक नही है |

बस , ट्रेन में सफ़र करते हुए भी बिजली भुगतान करे |

questionhub में पोस्ट का यूआरएल submit कैसे करें ?

Electricity BIll Payment ऑनलाइन paytm से कैसे करें ?


बिजली का बिल भुगतान करने के लिए paytm app या ब्राउज़र में paytm वेबसाइट open करें |
Email या mobile नंबर से Login करें |
अब इलेक्ट्रिसिटी बिल भुगतान करने के लिए Electricity आप्शन पर क्लिक करें |

electricity bill payment


अब आपको यहाँ पर डिटेल्स submit करना है |

  1. Electricity Board :- इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर टिक करें |

2. Select board :- आपके राज्य में जिस बोर्ड से बिजली आती है उसके नाम का चुनाव करें |

3. CA number / con id :- यहाँ पर खाता संख्या टाइप करें | यह बिजली के receipt पर मिल जायेंगे |

5. Amount :- आप जितना पैसा भुगतान करना चाहते है उतना ही टाइप करें |

5. Proceed to Pay :- प्रोसीड टो पे पर क्लिक करें |


electricity bill status

यहाँ से आप मन पसंद माध्यम से पैसा pay करने का option मिलेगा |
paytm wallet , netbanking , credit card , Debit card इत्यादि से पैसा भुगतान करें |
मै Net banking पर टिक करके पेमेंट कर रहा हूँ | फिर pay securely पर click करें |

paytm payment app se electricity bill ka paisa bhugtan kare


निचे आप netbanking का username और password डालकर पेमेंट करें |
इसके बाद इस तरह का your order is successfull का massage मिलेगा |

electricity bill payments


इस तरह से आप बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी Electricity BIll Payment ऑनलाइन कर सकते है | इससे संबंधित कोई भी जानकारी के लिए वेबसाइट हिंदी पर कमेंट करें |

Scroll to Top