नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर Osssc द्वारा रिक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आप मैट्रिकुलेशन (मेट्रिक) कर चुके है तो Odisha Sssc के तहत Nursing Officer पदों पर आवेदन भर सकते है | इस पोस्ट में 4070 रिक्ति के बारे में डिटेल्स भी शेयर किया गया है |
ओडिशा या ओडिशा के बाहर के रहने वाले है तो विभाग के अधिकारिक वेबसाइट @Osssc.Gov.In पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया जायेगा जिसको देखकर घर बैठे Apply Online कर सकते है |
Odisha Sssc के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन कैसे करें?
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा के बारे में पता होना चाहिए | इस पोस्ट में रिक्ति विवरण भी लगाया गया है |
महत्वपूर्ण तिथियां
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 मई से 07 जून 2022 है |
आयु सीमा
ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 38 वर्ष तक रखा गया है |
Nursing Officer के लिए आवेदन शुल्क
नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन शुल्क देने की जरुरत नहीं है क्यूंकि यह पूरी तरह से नि:शुल्क है |
Osssc रिक्रूटमेंट हेतु योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके पास मेट्रिक या इससे समक्ष योग्यता होना चाहिए |
रिक्ति विवरण
नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) | 4070 |
Pay Scale
नर्सिंग ऑफिसर के लिए पे स्केल 29200-9230 रुपये है वहीं महीने की बात करें तो 15,000 रुपये रखे गए है |
परीक्षा देने के लिए प्लान
परीक्षा देने के लिए प्लान करना चाहते है तो आपको बता दू इस परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ दिए जाते है जो एक क्वेश्चन पर एक अंक दिए जाते है |
सब्जेक्ट और रिटेन टेस्ट | सवालों की संख्या | अधिकतम मार्क्स |
GNM/B.Sc नर्सिंग पाठ्यक्रम के पाठ्यक्रम के अनुसार विषयों पर प्रश्न | 60 | 60 |
व्यावहारिक कौशल पर आधारित प्रश्न | 25 | 25 |
अंकगणित (एचएससी मानक) | 10 | 10 |
अंग्रेजी (एचएससी मानक) | 05 | 05 |
इस पोस्ट में Odisha Sssc द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के बारे में बताया गया है | यदि आप योग्यता रखते है तो आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
ओडिशा में नर्ऑसिंग ऑफिसर के लिए आवेदन
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए important links निचे दिया गया है | यदि आप फॉर्म भरना चाहते है तो apply लिंक पर क्लिक कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है | वही आपको हेल्प की जरुरत है तो इस पोस्ट में लगाये गए विडियो जरुर देखें |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click here |
अधिसूचना डाउनलोड | Click here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |