Twrp Recovery क्या है? टीडब्लूआरपी एंड्राइड डिवाइस के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Twrp Recovery क्या है? टीडब्लूआरपी एंड्राइड डिवाइस के लिए किस प्रकार उपयोगी है | T.W.R.P के फायदा और नुकसान जानने के लिए वेबसाइटहिदी.कॉम के पोस्ट पढ़ें |

एंड्राइड मोबाइल का वर्शन बढ़ाने के बारे में सभी सोंचते है और मोबाइल Root भी करते है | जिसके लिए एक अच्छे आर्टिकल की जरुरत होती है | क्या आपको पता है | टीडब्लूआरपी कस्टम रिकवरी क्या होता है?

अगर आप फोन में रिकवरी मोड ऑन किये होंगे तो आपको पता होगा इसके बाद फोन इस्तेमाल करने के लिए साइडबार में Volume Up और Down Button का इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि इसमें Touch स्क्रीन काम नहीं करता है |

twrp-recovery-kya-hai-hindi

Twrp Recovery क्या है?

TWRP Full Form (Team Win Recovery Project) होता है | यह एक Open-Source Custom Recovery इमेज सॉफ्टवेयर है | इसका इस्तेमाल बैकअप लेने में, एंड्राइड फोन को रूट करने में किया जाता है | (इसे भी पढ़ें Signal App क्या है? 2021 में सिगनल एप का यूज whatsapp की तरह यूज कैसे करें !)

Custom Rom इनस्टॉल करने के लिए यह फ्री Software है | इस सॉफ्टवेयर को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है | अगर आप इसको काम में लेते है तो Root करने के बाद टच स्क्रीन इस्तेमाल कर सकते है |

Twrp Recovery डाउनलोड व यूज करने के फायदे | Benefits of downloading and using TwrpRecovery

  • अगर आप मोबाइल को Upgrade करना चाहते है तो टीडब्लूआरपी रिकवरी की मदद से किसी भी एंड्राइड Custom रोम से Flash किया जा सकता है |
  • नार्मल बूटलोडर का इस्तेमाल करने पर वॉल्यूम बटन Up या डाउन करना पड़ता था लेकिन Twrp Recovery द्वारा Touch इंटरफ़ेस का आप्शन मिलता है जिसको आसानी से यूज किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें DSLR Screen Guard क्या है? स्क्रीन गार्ड को Camera Screen Protector के लिए यूज कैसे करें?)
  • इसके माध्यम से स्टॉक रोम का बैकअप लेना बहुत आसान है | ताकि बाद में रिस्टोर किया जा सके |

टीडब्लूआरपी कस्टम रिकवरी के नुकसान

  • टीडब्लूआरपी इनस्टॉल करने के लिए मोबाइल का Root होना अनिवार्य है वरना आप टीडब्लूआरपी इनस्टॉल नहीं कर सकते है |
  • नॉर्मली कुछ एंड्राइड डिवाइस में सपोर्ट नहीं करता है |
  • यह काम बहुत सावधानी से करना होता है वरना आपका फोन बुरी तरह से खराब हो सकता है |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में टीडब्लूआरपी रिकवरी क्या होता है? (Twrp Recovery Kya Hai In Hindi) के बारे में डिटेल्स में बताया गया है | अगर आपको Root करने के बाद यूज करना है तो टीडब्लूआरपी का यूज कर सकते है |

टीडब्लूआरपी इस्तेमाल करते समय कुछ फायदे और नुकसान भी है जिसको Website Hindi के पोस्ट में बताया गया है | अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो सोशल साईट पर शेयर करें धन्यवाद |

Scroll to Top