इग्नू में एडमिशन कैसे कराये?

आज के समय में इग्नू में नामांकन करना बहुत ही आसान है | यदि आप नौकरी या रोजगार करते है तो आपको इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिशन करा लेना चाहिए | इस पोस्ट में यह भी बताने वाला हूँ की इग्नोऊ में एडमिशन लेने के कितने माध्यम है |

ज्यादा काम करने वाले या मजदूरी करने वाले लोग इग्नू से नामांकन करते है क्यूंकि वे घर बैठे पढाई जारी रखना चाहते है | कहने का मतलब यह है की जिस व्यक्ति को Collage जाने का टाइम नहीं रहता है वे Ignou से नामांकन ले सकते है |

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, भारत के बहुत बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है जिससे डिप्लोमा कोर्स या डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लिया जाता है | “वेबसाइट हिंदी” के पोस्ट में ऑनलाइन नामांकन करने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है |

ignou me admission kaise karaye
ignou me admission kaise karaye

इग्नू में एडमिशन कैसे लें?

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है | यदि आप इग्नोऊ के प्रोग्राम:- बीएससी, बीए, एमए में नामांकन कराना चाहते है तो आपको वेबसाइटहिंदी का पोस्ट पढना होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले इग्नू से एडमिशन लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाये | इस साईट पर जाने के बाद Click Here For New Registration के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने का विकल्प खुलेगा | इस पेज पर सभी जानकारी भरने के बाद आगे बढ़ें |

यहां पर आपको Username और पासवर्ड भी सेट करने के लिए कहा जाता है |

आपका पंजीकरण Successfull होते ही लॉग इन पर दिखाई देगा |

स्टेप 3

इस पेज पर Username, पासवर्ड और Captcha दर्ज करने के बाद Sign In करें |

स्टेप 4

अगले पेज पर 8 स्टेप में फॉर्म को भरना होगा | जो इस प्रकार है |

  • Programme Details : यहाँ पर प्रोग्राम का डिटेल्स डालना होगा |  कहने का मतलब यह है की किस प्रोग्राम को सेलेक्ट करना चाहते है उस प्रोग्राम के नाम व डिटेल्स भरकर सबमिट करें |
  • Personal Details : कैंडिडेट का पर्सनल डिटेल्स भरें |
  • Educational Qualification : अप्प अपने पिछले कोर्स से संबंधित एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ऐड करें |
  • Correspondence Details : यहां पर वर्तमान पता दर्ज कीजिए ताकि आपके एड्रेस पर संबंधित प्रोग्राम के स्टडी मटेरियल प्राप्त हो सके |
  • Teaching Experience : यदि आपके पास एक्सपीरियंस है तो दर्ज करें , वहीं एक्सपीरियंस नहीं रहने पर No सेलेक्ट करें |
  • Upload Documents : इस पेज पर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें | इसी बिच फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने की बात कही गयी है |
  • Confirm Details : इस पेज पर फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा | यदि फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स सही है तो जाँच करके आगे बढ़ें |
  • Free Details : आपके कोर्स के अनुसार फ्रीस तय की गयी है | इस पेज पर पेमेंट करने के लिए मल्टीप्ल आप्शन दिखाई देता है | आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी मेथड का इस्तेमाल कर सकते है |

इग्नू एडमिशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इग्नू एडमिशन (Ignou Admission In Hindi) लेने के लिए अवेश्यक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है जो इस प्रकार है |

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
  • जाती प्रमाण पत्र

Ignou Exam कब होता है?

इग्नू में एडमिशन हर कोई करा सकता है वही एग्जाम की बात करें तो इग्नोऊ द्वारा वर्ष में दो बार परीक्षा लिया जाता है | परीक्षा देने की बात करें तो आपको यह बता दूँ की आप परीक्षा कब देना चाहते है |

इग्नोऊ द्वारा सभी छात्रों से जून में परीक्षा लिया जाता है |

इग्नोऊ द्वारा सभी छात्रों से दिसम्बर के महिना में परीक्षा लिया जाता है |

उदाहरण: यदि आप इयरली प्रोग्राम में जून 2023 में एडमिशन करते है तो आपकी परीक्षा जून 2024 में ली जाएगी |

यदि आप सेमेस्टर प्रोग्राम में जून 2023 में एडमिशन करते है तो आपकी परीक्षा दिसम्बर 2023 में ली जाएगी |

Type Of Admission Mode In Ignou

इग्नोऊ से एडमिशन लेने के लिए दो माध्यम बनाये गए है जो इस प्रकार है |

ओ.डि.एल ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम में से किसी भी मोड से एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते है | वहीं एडमिशन की बात करें तो सबसे ज्यादा Odl Mode से एडमिशन हेतु आवेदन लिए जाते है |

इस पोस्ट में इग्नू में एडमिशन कैसे कराये? और एडमिशन के लिए लगने वाले दस्तवेज के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप फॉर्म भरने से संबंधित प्रोसेस जानना चाहते है तो पोस्ट में लगाये गए विडियो को जरुर देखें |

Important Links

Ignou Admission ApplyClick Here
Ignou Login PageClick Here
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now

Youtube Video For Ignou Admision Process

यह भी पढ़ें

Scroll to Top