Last Updated on 4 महीना by Abhishek Kumar
Ignou ABC Account क्या होता है? इग्नू द्वारा एबीसी अकाउंट ओपन करना अनिवार्य हो गया है | अगर आप इग्नू द्वारा कोर्स कम्प्लीट करना चाहते है तो उसके पहले इग्नू एबीसी अकाउंट खुलवाना होता है |
एबीसी अकाउंट खुलवाना बिलकुल फ्री है | इग्नोऊ के स्टूडेंट के लिए Ignou ABC Account Open करने के लिए कहा जाता है | यह खाता किसी बैंक का नहीं है लेकिन बैंक की तरह ही ऑनलाइन माध्यम से ओपन किया जाता है |
इग्नू एबीसी अकाउंट खुलवाने के लिए भी Digilocker से आधार वेरीफाई करना होता है | आधार वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (Otp) दर्ज करना होता है | मेसेज द्वारा प्राप्त Otp वेरीफाई करते ही आपका इग्नू अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा |
इग्नू एबीसी अकाउंट क्या है? (Ignou Abc Account Kya Hai)

इग्नू एबीसी अकाउंट का अनेकों Features है जिसके बारे में जानना आवश्यक है | इग्नू ABC का फुल फॉर्म (ABC FULL FORM – Academic Bank Of Credits) है | इग्नू द्वारा इस Account को ऑनलाइन माध्यम से ओपन किया जाता है.
सबसे मुख्य बात यह है की इस अकाउंट को खोलना बिलकुल फ्री है | अगर आप इग्नू के स्टूडेंट है तो इग्नू अकाउंट ओपन करा सकते है | इग्नू द्वारा अनेकों Features दिए जाते है |
इग्नोऊ द्वारा दिए जाने वाले सुविधाएं (Academic Bank Of Credits Features)
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अपने छात्र – छात्रों को अनेको सुविधाएं दे रहा है जिसको इस्तेमाल करने के लिए इग्नू एबीसी अकाउंट खुलवाना होगा |
Online Centralized System : इस अकाउंट को ओपन करने से आपका डॉक्यूमेंट सेंट्रलाइज्ड हो जाता है | यानि की ऑनलाइन पोर्टल पर सर्टिफिकेट और सारा रिकॉर्ड Save कर दिया जाता है |
- Credit Audit Trail Management : क्रेडिट को मैनेज करना आसान बन जाता है |
- Credit Accounting : क्रेडिट का सभी रिकॉर्ड यही से बताया जाता है |
- Recognized Learning Achievements : सभी प्रकार के लर्निंग अचीवमेंट यहीं पर देखने को मिलता है |
इग्नू एबीसी अकाउंट ओपन कैसे करें? (Ignou Abc Account Open Kaise Kare)
यदि आप इग्नू के स्टूडेंट है तो आपको अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स अकाउंट ओपन करवा लेना चाहिए. इस Account को ओपन करने के लिए पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं जो इस प्रकार है |
स्टेप 1
Ignou Abc Account Open करने के लिए सबसे पहले इग्नू के स्टूडेंट Login पोर्टल पर जाये |
Login पेज पर आने के बाद User Id और पासवर्ड दर्ज कर Login करें |
यदि आप पहली बार लॉग इन कर रहें है तो New Registration पर क्लिक कर Sign Up करें |
स्टेप 2
पंजीकरण करने के लिए तीनों बॉक्स में भरना होगा जो इस प्रकार है |
Select Programme : यहां पर प्रोग्राम (कोर्स) सेलेक्ट करें |
Name (As On Id Card) : स्टूडेंट का नाम टाइप कीजिए.
Enrolment Number : एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें |
Captcha : इस बॉक्स में Captcha को देखकर टाइप करें |
Submit : सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें |
स्टेप 3
यहां पर आप अपने अकाउंट में Login हो जायेंगे |
इस पेज पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए Create / Link Your Academic Bank Of Credits (ABC) Account पर क्लिक करें |
स्टेप 4
इस पेज पर अनेकों फीचर दिखाई देगा.
आगे बढ़ने के लिए Click Here To Link / Create Your ABC Account बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5
यहां पर Login पेज दिखाई देगा.
यहां पर Aadhar Number / Username और पासवर्ड दर्ज कर कर Sign In करें | यहां पर Otp Verify होगा. Otp दर्ज कर Submit पर क्लिक करें |
स्टेप 6
यहां पर Digilocker और Ignou Samarth अकाउंट को लिंक करें |
इस पोस्ट में Ignou ABC Account क्या होता है? और इग्नौ एबीसी अकाउंट बनाने के फायदे के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है |
यदि आप इग्नोऊ के स्टूडेंट है तो इग्नौ अकाउंट को अकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स के साथ लिंक जरुर करें | विडियो के माध्यम से जानने के लिए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें |
इसे भी पढ़ें
- Ignou Exam में Fail होने पर क्या करें?
- New ignou assignment guidlines पढ़ें और इग्नौ असाइनमेंट तैयार करें?
- Ignou Exam June 2023 Form Apply – Full Process In Hindi
- NEET UG Online Form 2023 Kaise Bhare
- Ignou Admission Details के बिना Login किए चेक कैसे करें?