Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar
Bihar Board 11th Registration 2022-24 last date: इंटरमीडिएट 11वीं कक्षा में सत्र 2022-24 में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए बहुत ही बढियां खबर निकलकर आ रही है.
यदि आप छात्र – छात्रा है और आपकी रजिस्ट्रेशन में पेमेंट करने से फॉर्म में किसी भी प्रकार के विलम्ब हो गयी है तो आपको परेशां होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इंटरमीडिएट परीक्षा सत्र 2022-2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र 30 दिसम्बर 2022 तक पंजीकरण कर सकते है.
इंटरमीडिएट 11वीं कक्षा में सत्र 2022-24 में विधिवत नामांकित नियमित एवं सवतन्त्र कोटि के छात्र – छात्रों का दिनांक 30 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सुचना दिया गया है.
Bihar Board 11th Registration 2022-24 kaise kare
Bihar Board 12th Registration 2022-24 में करने पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले विभाग के वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर जाये.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (bihar school examination board) के ऑफिसियल साईट पर जाने के बाद जरुरत के अनुसार academic year सिलेक्ट करें.
इस साईट पर दो लिंक मौजूद है. आप 12th के सत्र के अनुसार login पोर्टल को ओपन कर सकते है.
Click Here For Academic Year 2021-2023
Click Here For Academic Year 2022-2024
यदि आप 2021-2023 के सत्र में login करना चाहते है तो पहले वाले लिंक पर जाये. वहीं 2022-2024 में login करना चाहते है तो दुसरे नंबर के लिंक पर क्लिक कीजिए.
login करने के लिए username , पासवर्ड और captcha दर्ज कर पंजीकरण कर सकते है.
Download Registration forms 2022-24 & Notifications
पंजीकरण फॉर्म और अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इस लेख में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का यूआरएल शेयर किया हूँ. यदि आप इन सभी का पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर जाये.
लिनक्स पर जाने के बाद अलग – अलग प्रकार के चार यूआरएल मौजूद मिलेगा. अब आप अपने जरुरत के अनुसार download ऑप्शन पर क्ल्सिक कर pdf download कर सकते है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समित, पटना द्वारा प्रकाशित विज्ञापन
बिहार विद्यालय परीक्षा समित, पटना द्वारा जारी किये गए विज्ञापन को लिखकर आपके सामने शेयर किया गया है जो इस प्रकार है.
इंटरमीडिएट 11वीं कक्षा में सत्र 2022-24 में विधिवत नामांकित नियमित एवं सवतन्त्र कोटि के छात्र – छात्रों का दिनांक 30 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सुचना दिया गया है.
एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट /+2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित छात्र छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विज्ञप्ति संख्या- पी0आर0 244,/ 2022 एवं पी0आर0 233 / 2022 के क्रम में सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट परीक्षा सत्र 2022–2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्रा के लिए राज्य के +2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के महाविद्यालयों ,“+2 विद्यालयों मे12वीं कक्षा में विधिवत् नामांकित नियमित कोटि के तथा कला एवं वाणिज्य संकाय में स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं का संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से दिनांक 04.42.2022 से 45.42.2022 तक ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने हेतु अवधि विस्तार किया गया था।
2. छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सूचीकरण आवेदन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 30.2.2022 तक अवधि विस्तार किया जाता है | +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों के प्रधान सूचीकरण से वंचित छात्र / छात्रा का उक्त विस्तारित अवधि तक ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भर सकते हैं एवं शुल्क जमा कर सकते हैं।
3. जिन छात्र/छात्रा का शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा दिनांक 15.12.2022 तक ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरा गया है, परन्तु चालान नहीं निकल पाने अथवा अन्य किसी कारणवश शुल्क नहीं जमा कर सके हों, तो दिनांक 30.12.2022 तक शुल्क जमा कर सकते हैं | इसके लिए समिति का पोर्टल seniorsecondary.biharboardonline.com खुला रहेगा।
4. कतिपय शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा OFSS के माध्यम से तथा OFSS से विमुकत अर्थात दोनों प्रकार के नामांकित छात्र / छात्रा का एक ही सूचीकरण आवेदन प्रपत्र (जो OFSS से विमुकत छात्र ,/ छात्रा के लिए मान्य है) भरे जाने की सूचना अभी भी प्राप्त हो रही है, जो वांछनीय नहीं है। इस संबंध में विज्ञप्ति संख्या- पी0 आर0 220 // 2022 एवं पी0आर0 233 / 2022 के द्वारा भी संसूचित किया गया है कि OFSS के माध्यम से तथा OFSS से विमुक्त रूप से नामांकित विधार्थी के लिए दो अलग-अलग सूचीकरण आवेदन प्रपत्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड है, जिसका उपयोग किया जाना है –
(1) OFSS के माध्यम से विधिवत् नामांकित नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए जो सूचीकरण आवेदन
प्रपत्र अपलोड है, उसमें खण्ड ‘A’ एवं खण्ड ‘B’ है | खण्ड ‘A में क्रमांक । से 17 तक विद्यार्थी का विवरण
भरा हुआ है, जो OFSS प्रणाली से नामांकन हेतु उसके द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर है। उसमें
विद्यार्थी द्वारा कोई छेड़-छाड़ / परिवर्तन नहीं किया जाना है | विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड ‘B’ में क्रमांक 18 से
34 तक में अंकित विवरणों को अनिवार्य रूप से भरा जाना है।
(2) OFSS से वियुकत क्त संस्थानों के विधिवत् नामांकित नियमित एवं सभी संस्थानों के स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए जो सूचीकरण आवेदन प्रपत्र अपलोड है, उसमें विद्यार्थी द्वारा अनिवार्य रूप से सभी विवरणों को भरा जाना है।
5. उक्त के संबंध में पुन: स्मारित करना है कि कै [क्त कंडिका-4 (i) में OFSS के माध्यम से आच्छादित विधार्थी के लिए तथा कंडिका-4 (ii) में OFSS से विधार्थी के लिए निर्धारित सूचीकरण आवेदन प्रपत्र का ही उपयोग किया जाए | अन्यथा गलत रूप से भरे गये सूचीकरण आवेदन को अमान्य कर दिया जाएगा। इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या के लिए शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
6. विज्ञप्ति संख्या- पी0 आर0 244 // 2022 की अन्य शर्तें यथावत् रहेगी।
7. अतः शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि प्राथमिकता देते हुए सत्र-2022-2024 के सही अभ्यर्थित्व वाले विधार्थी का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा करवाने की सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
8. कोविड-+9 महामारी को ध्यान में रखते हुए सूचीकरण आवेदन भराते समय कोविड-19 के SOP (standard operation procedure) तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
9. ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं0-0642-2230039 अथवा EMAIL- reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
- फोन पर बात करते समय दूसरा की Call का पता नहीं चलता है तो क्या करें?
- Bihar Fasal Sahayta Yojna 2022-23 Apply Kaise Kare
- India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale: एटीएम से पैसा कैसे निकाले?
- Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana के बारे में पूरी जानकारी
- BPSC Head Teacher Admit Card Download 2022 हेड टीचर बिहार!
Your Query
1- OFSS Bihar Inter Admission 2022
2- 11th registration 2022 2024
3- 12th registration 2022 last date
4- bihar ofss intermediate 11th admission 2022
5- 11th registration bihar board
6- bihar board 11th registration last date 2021 2023
7- bihar board 11th admission last date 2021
8- class 11 registration form 2022
9- 11th registration 2022 fee
Sir koi link hai jis se hum pata kar sakte he ki koi educational institution फर्जी है या सही अगर है तो बताए
JISAKE website ke ant men .gov.in laga ho wah government ka site hota hai.
jis website ke ant me .org laga hota hai wah education ka site hota hai.
lekin sabhi ko khud pahchan karna hota hai