Sbi Mudra Loan Apply Online 2023 Kaise Kare: ई मुद्रा लोन आवेदन करें|

Last updated on December 12th, 2023 at 09:28 pm

Sbi Mudra Loan Apply Online 2023 Kaise Kare: यदि आप लोन लेने के चक्कर में बैंकों का चक्कर लगा रहें तो आप सही वेबसाइट है. इस पोस्ट में SBI E Mudra Loan: Check Eligibility, Interest Rates & Features के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूं.

जैसा कीज आपको पता है बिज़नस करने के लिए बहुत सारे पैसे की आवश्यकता होती है. ऐसे में आपके पास रुपये नहीं है तो आप State Bank Of India Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Sbi Mudra Loan Apply करने से पहले आपके पास आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है. इसके साथ – साथ बिज़नस से रिलेटेड कुछ जानकारियां उपलब्ध होना चाहिए. इस लेख में यह भी बताऊंगा की तुरंत खाते में 50000 रुपये प्राप्त कैसे करें (Sbi Mudra Loan Apply Online 50,000)

sbi-mudra-loan-apply-online-kaise-kare

ई-मुद्रा लोन के लिए आव्श्यक्क दस्तावेज (Documents Required For SBI E Mudra Loan 2023)

ई मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्ययक दस्तावेजो के बारे में जानना आवश्यक है. यहां पर कुछ डाक्यूमेंट्स के बारे में बता रहा हूं जो इस प्रकार  है.

  1. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. Kyc करने के लिए जरुरी Documents है. जैसे : वोटर कार्ड, Aadhaar Card, ड्राइविंग लाइसेंस
  3. Saving Account या Current Account तथा बैंक पासबुक के संबंधित इनफार्मेशन
  4. बिज़नस से संबंधित दस्तावेज या आवश्यक जानकारी या प्रूफ
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. GSTN या UDYOG आधार अपलोड करने के लिए प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
  7. यदि आपके शॉप का पंजीकरण है तो आप रजिस्ट्रेशन कॉपी अपलोड कर सकते है.

इ मुद्रा लोन लेने के लिए योग्यता (How To Check MUDRA Loan Eligibility?)

SBI E Mudra Loan लेने के लिए आवेदक के पास जरुरी योग्यता होना आवश्यक है.

  • एसबीआई मुद्रा लोन अप्लाई (Sbi Mudra Loan Apply) करने के लिए Saving Account या Current Account होना आवश्यक है.
  • व्यवसाय इसके नाम से है उसके व्यवसाय का प्रमाण पत्र
  • सामान्य वर्ग / अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र
  • जीएसटी या उद्योग आधार का प्रमाण पत्र
  • शॉप या व्यवसाय का प्रमाण पत्र

ई-मुद्रा लोन की विशेषताएं (Features Of E-Mudra Loan In Hindi)

  • E-Mudra Loan लेने के लिए आवश्यक विशेषताएं इस प्रकार है.
  • Sbi E Mudra का लाभ लेने के लिए आपके पास लघु उद्योग होना आवश्यक है.
  • बचत खाता या चालू खाता (Saving Account / Current Account) कम से कम 6 माह पुराना होना चाहिए.
  • ई मुद्रा के द्वारा अधिकतम 1 लाख रुपये और न्यूनतम 50000 रुपये लोन मिलेगा.
  • ऋण लेने के बाद ऋण चुकाने के लिए अधिकतम अवधि 5 वर्ष है. यानिक की आप पांच वर्ष के अंदर चूका सकते है.
  • यदि आप 50000 रुपये तक Sbi Mudra Loan Apply Online करना चाहते है तो आपको तुरंत बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
  • 50,000 रुपये से ज्यादा राशि (लोन) लेने के लिए बैंक के ब्रांच मकें विजिट करें.

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply For SBI E-Mudra Loan? Step-By-Step Guide)

  • एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदन (Sbi Mudra Loan Apply Online 2023) करने के लिए आपके पास सभी दस्तवेजो का होना आवश्यक है.
  • सबसे पहले Sbi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर जाये.
  • इस साईट के Homepage पर जाने के बाद Proceed For E-Mudra के बटन पर क्लीक कीजिए.
  • अगले स्क्रीन पर इनफार्मेशन रीड आउट करने के बाद Ok बटन पर क्लिक कीजिए.
  • Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपका Aadhaar कार्ड बैंक Account से लिंक होना चाहिए.
  • यहां पर ऑफिसियल Website का लिंक शेयर कर रहा हूं ताकि आप आसानी से Emudra Loan ले सकें.
  • यदि आप विडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो यूटूब विडियो जरुर देखिए.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में एसबीआई मुद्रा लोन कैसे ले (Sbi Mudra Loan Apply Online 2023 Kaise Kare) के बारे में जानकारी शेयर किया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या – क्या होना चाहिए.

यदि आप लोन लेने के लिए इच्छुक है तो Sbi Mudra Loan Online के लिए Apply कर सकते है. सबसे मुख्य सवाल यह है की लोन लेने के लिए आपके पास लघु उद्योग होना जरुरी है. अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe कीजिए.

इसे भी पढ़ें 

Your Query

1-Sbi Mudra Loan Apply hindi
2- SBI e-Mudra
3- Pm Mudra Yojana – MSME Loan
4- 5 Steps to Apply for SBI Mudra Loan 2023
5- What is the interest of 50000 in MUDRA loan?
6- What is the eligibility for SBI MUDRA loan?
7- Is MUDRA loan available in SBI?

Scroll to Top