Sova Virus Kya Hai Hindi : सोवा वायरस क्या है?

Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar

Sova Virus Kya Hai Hindi: आज के दौर में बढ़ते इन्टरनेट के ज़माने में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग हो या फ़ोन बैंकिंग सभी सुरक्षित है लेकिन थोडा सा लपडवाही के वजह से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

आज के डिजिटल इन्टरनेट पर अनेको वायरस मौजूद है. यदि आप थोडा सा बैंकिंग सेवाओं के साथ छेड़- छाड़ करते है तो आपके अकाउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड चोरी हो सकता है. इस लेख में सोवा वायरस क्या है? (Sova Virus Kya Hai Hindi),सोवा वायरस से कैसे बचा जा सकता है?

भारत से पहले अमेरिका, यूरोपीय देश और रूस जैसी देशों में अनेकों लोग Sova Virus के चंगुल में आ गए है. जिसको देखते हुए एजेंसी CERT-In द्वारा सतर्क रहने की बात कही गयी है.

Sova Virus Kya Hai Hindi

सोवा वायरस क्या है? (What Is Sova Virus In Hindi)

“सोवा वायरस” मोबाइल (Smartphone) के लिए खतरनाक मैलवेयर (Malware) है. जिसके जरिये बैंकों का डिटेल्स, Username और Password का गलत इस्तेमाल कर सकता है.

इसके पहले स्पेन, रूस और Usa जैसे देशों में लोगो को परेशान किया. जिसको स्मार्टफोन से Uninstall करना मुस्किल है. वही पीड़ित राज्यों के बाद भारत देश में सोवा वायरस को पहचान किया गया है.

स्मार्टफोन में Sova जैसी वायरस को इंटर करना आसन हो गया है. यदि आप Fraud App Download व Install करते है तो आपके फोन में 100 प्रतिशत Malware प्रवेश कर सकता है.

Sova Virus से आपके फोन का डाटा Cropt हो सकता है. आपके फोन के Setting और फंक्शन में बदलाव करने की क्षमता रखता है.

सोवा वायरस के नुकसान (SOVA VIRUS Disadvantage Hindi)

Sova Malware के स्मार्टफोन में आ जाने से नुकसान ही नुकसान है.

फ़ोन में इनस्टॉल होने के बाद आपके Screen का Screenshort लेता है.

आपके Screen का विडियो रिकॉर्ड करता है.

फोन के कुकीज को Save करता है.

आपके जरुरत के सभी डाक्यूमेंट्स और बैंकिंग सेवाओं को कॉपी – Past करता है.

आपके अनुमति के बिना आपके फोन को अपने वश में रख सकता है.

 

सोवा मैलवेयर वायरस काम कैसे करता है?

मोबाइल (फ़ोन) में घुसने का बहुत बड़ा वजह है. आपके फोन में घुसने के माध्यम पोपुलर ऐप और Apk App है. कभी – कभी आप बिना सोंचे समझे किसी भी फेक वेबसाइट से App डाउनलोड करते है तो आपके साथ यह प्रॉब्लम हो सकता है.

यह अन्य प्लेटफार्म (एंड्राइड ऐप) के साथ आपके फोन में इस तरह से छुप जाता है जिसको ढूँढना मुस्किल है. इसके बाद लोगो को निशाना बनता है ताकि आपके फोन का कमान वायरस के हाथो में आ जाये.

जब आप मोबाइल बैंकिंग और Net Banking में Login करते है तो आपके बैंकिंग का Username और Password हैक कर लेता है. इसके बाद यूजर के अकाउंट के साथ कुछ भी कर सकता है.

कुछ भी करने का रीजन यह है की यह आपके द्वारा चुराए गए डेटा को सर्वर तक पहुंचता है जो लोग इसको कण्ट्रोल करते है.

Sova Virus से बचने के लिए क्या करें?

सोवा जैसी मैलवेयर से बचने के लिए आपको तरह – तरह के सुरक्षाओं को पालन करना होगा. यदि आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहें है तो आपको बता दूं वायरस से सतर्क रहने के लिए टिप्स को अपनाये.

  • सॉफ्टवेयर या ऐप इनस्टॉल करने के लिए App Store, Play Store और महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग System का ही सहारा ले.
  • फेक वेबसाइट से किसी भी स्थिति में App या Software System में इनस्टॉल नहीं करना चाहिए. हमेशा की तरह विश्वसनीय वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कीजिए.
  • जिस ऐप को आप जानते है नहीं उस App में सभी परमिशन देना आवश्यक नहीं है.
  • Fraud लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें. ऐसे लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड मत कीजिए जो Fraud करता हो.
  • आप अपने Device में एंटीवायरस इनस्टॉल करके रखिए.
  • एंटीवायरस और Device को समय – समय पर अपडेट कीजिए.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में सोवा क्या होता है? (Sova Virus Kya Hai Hindi). अगर आप मोबाइल (फोन) को Secore रखना चाहते है तो बताये गए टिप्स को फॉलो करना होगा. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Sova Virus से बचने के लिए क्या करें.

अगर आप सोवा मैलवेयर से बचना चाहते है तो अपने Device को सुरक्षित जरुर रखें. अधिक जानकारी जानने के लिए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.

इसे भी पढ़े |

 

Your Query

1- sova virus kya hai
2- सोवा वायरस क्या है
3- virus kya hai virus ke prakar
4- corona virus kis prakar ka virus hai
5- what is SOVA Virus
6- malware kya hai in hindi

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top