• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
websitehindi-logo-com

website hindi

WebsiteHindi.com | Make Money Online Blog | Website In Hindi

  • Home
  • Education
    • Online Apply
    • Government Job
    • 100 Question Answer Set
    • Assignment
  • Technology
    • Internet
    • Apps
    • कंप्यूटर / मोबाइल
      • ब्लॉग्गिंग
  • Health
    • Lifestyle
  • Banking
    • Business
    • Paise kaise kamaye
    • Online Reviews
  • ताजा न्यूज़
    • जरा हटके
    • Music

दस ऐप एप (10 AppLock) करने वाला एंड्राइड एप से फोन के सभी Apps लॉक करें?

Filed Under: Internet by websitehindi

10 Applock For Android Phone : स्मार्टफोन हर व्यक्ति के जीवन का एक हिस्सा बन गया है क्यूंकि एक मोबाइल के जरिए मनोरंजन से लेकर बिजनेस का काम किया जा सकता है | फोन में कुछ ऐसे एप होते है जिसको सिक्योरिटी देना हमारा काम होता है |

स्मार्टफोन में बिजनेस से बैंक तक बहुत सारे पर्सनल डाटा होता है जिसको Secure रखना खुद का जिम्मेवारी है | ऐसे में App Lock एंड्राइड एप्लीकेशन से आप अपने एप को लॉक या Unlock कर सकते है | आइये जानते है 10 AppLock एप्लीकेशन कौन  कौन है ?

विषय-सूची hide
1 10 AppLock लगानेवाला एंड्राइड एप के बारे में फुल जानकारी
1.1 (1.) Applock Lock Apps, Fingerprint
1.2 (2.) App Locker App Lock Password & Pattern
1.3 (3.) Perfect Applock (App Protector)
1.4 (4.) Applock
1.5 (5.) Norton App Lock
1.6 (6.) App Lock Master
1.7 (7.) Fingersecurity
1.8 (8.) Easy Applock & Hide Pictures/Videos
1.9 (9.) Lockmypix Secret Photo Vault App
1.10 (10.) Applock
1.10.1 निष्कर्ष (Conclusion)

10 AppLock लगानेवाला एंड्राइड एप के बारे में फुल जानकारी

10-applock-websitehindi
10 AppLock

Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे एप मौजूद है जिसको डाउनलोड कर सभी पर्सनल एप में Lock Enable कर सकते हो | फिर भी इन सभी ऐप में से आपको अपने आवश्यकता के अनुसार चुनाव करना होगा क्यूंकि इन “10 AppLock” एप्लीकेशन में कुछ Features कम या ज्यादा हो सकता है |

(1.) Applock  Lock Apps, Fingerprint

अगर आप शानदार ऐप्प के तलाश में है तो Applock आपके लिए Best आप्शन हो सकता है | इस एप का इस्तेमाल कर पासवर्ड , पैटर्न लॉक के अलावा फिंगरप्रिंट का आप्शन भी मिलता है | (इसे भी पढ़ें Mi Credit Loan क्या है एमआई क्रेडिट लोन ऑनलाइन Apply करने का तरीका)

इस App का इस्तेमाल कर यूजर अपने आवश्यकता अनुसार एप लॉक को इनेबल / डिसएबल कर सकता है | अगर अप Smartphone के लिए एप ढूँढ रहें है तो यह एप आपके लिए Best हो सकता है |

APP Lock के शानदार Feature

  • Multiple Lock Styles : यहाँ पर अलग अलग तरीका से एप लॉक करने का आप्शन Available होता है | जैसे : पासवर्ड लॉक, पैटर्न लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक |
  • Intruder Selfie : यह सर्विस यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है | इसमें एप से आपका ईमेल जुड़ा होता है | अगर कोई गलत पासवर्ड टाइप करता है तो यह एप आटोमेटिक यूजर का सेल्फी आपके ईमेल पर भेज देगा |
  • Hide App Lock : आप अपने App को दूसरों से छुपा भी सकते है |
  • Extend Battery : बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए एक्सटर्नल बैटरी सवेर का आप्शन देता है |
  • Phone Cleaner : फोन क्लीनर के मदद से आप अपने फोन को क्लीन कर सकते है |
Applock  Lock Apps, Fingerprint App Download Now

 

(2.) App Locker  App Lock Password & Pattern

कुछ यूजर नार्मल एप का चुनाव करना चाहते है जिसमें बहुत सारे Features मौजूद हो तो आपको बता दू App Locker  App Lock Password & Pattern ऐप आपके लिए अच्छा हो सकता है |

इस एप को Google Play Store पर 4.2 की Reting प्राप्त है जिससे भी यह अच्छा एप हो सकता है और यह पॉपुलर भी होते जा रहा है जिसकी डाउनलोड 5,000,000+ से ज्यादा हो चुकी है |  इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

एप में दिए गए सुविधाएं |

  • इस एप से किसी भी एप्लीकेशन को Secure किया जा सकता है |
  • स्क्रीन लॉक वाले पैटर्न से भी काम चला सकते है |
  • आसानी से पासवर्ड बदलने का ऑप्शन मिल जाता है |
  • सिक्यूरिटी के ध्यान में रक्ल्ह्कर इस एप को बनाया गया है |
  • आप अपने सभी Social Media एप को लॉक Unlock कर सकते है |

 

App Locker App Download Now

 

(3.) Perfect Applock (App Protector)

जो यूजर Pro वर्शन की तरह एप यूज करना चाहते है उनके लिए Perfect Applock बहुत ही अच्छा एप है | इस एप के माध्यम से आप अपने फोन के एप्लीकेशन को सिक्योर बना सकते है | (इसे भी पढ़ें आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता)

Perfect Applock एंड्राइड एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 10,000,000+ से ज्यादा बार Install कर लिया गया है | जिसको यूजर द्वारा 4.3 का Reting भी प्राप्त है | इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए Links पर क्लिक कर सकते है |

परफेक्ट अप्पलॉक की सुविधाएं

  • ब्राइटनेस को मैनेज करने का ऑप्शन
  • वाई फाई, ब्लूटूथ, Usb Support को लॉक करना |
  • पिन, पैटर्न और पासवर्ड से लॉक करने का ऑप्शन
  • अगर कोई गलत पासवर्ड दर्ज करता है तो उसका फोटो खीच लेता है |
  • Sms कमांड्स के द्वारा यूज करने का ऑप्शन
  • रोटेशन लॉक सपोर्ट करता है |
Perfect Applock App Download Now

 

(4.) Applock

क्या आप ऐप लॉक के अलावा प्राइवेट डाटा में पासवर्ड लगाना चाहते है तो यह एप आपके लिए उपयोगी हो सकता है | इस एप के द्वारा आप अपने फोन के सभी एप्लीकेशन को आसानी से Lock / Unlock कर सकते है |

इस एप का डाउनलोड Play Store पर बढ़ते जा रही है जिसको यूजर द्वारा 4.3 का रेटिंग प्राप्त है | अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए |

Applock की Features

  • फोन के एप और विडियो लॉक करना |
  • इस एप द्वारा आपको Invisible Pattern Lock मिलता है जो काफी उपयोगी है |
  • पासवर्ड Reset करने का आसान टिप्स
  • पॉवर सेव करने का ऑप्शन
  • अगर कोई गलत पासवर्ड दर्ज करता है तो यह उसका सेल्फी रख लेता है |
Applock App Download Now

 

(5.) Norton App Lock

अगर आप प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा सा एप डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो यह एप आपके लिए उपयोगी है | इस एप के द्वारा आप अपने फोन के सभी एप्लीकेशन को Secure कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Top 5 best Hindi Shayari apps in hindi)

इस एप को भी गूगल यूजर द्वारा 4.4 का रेटिंग्स प्राप्त है जिसकी डाउनलोड 1,000,000+ से भी ज्यादा हो चुकी है |  इसे डाउनलोड करने के लिए Play Store पर Search कीजिए या दिए गए यूआरएल पर जाये |

Norton App Lock की मुख्य सुविधाएं |

  • फोन के सभी एंड्राइड ऐप को लॉक करने का आप्शन मिलता है |
  • फोटो और विडियो को लॉक करने का ऑप्शन
  • पिन, पैटर्न और पासवर्ड लगाने का ऑप्शन
Norton App Lock App Download Now

 

(6.) App Lock Master

क्या आप बेहतर एप की खोज में है तो इस एप को डाउनलोड कर सकते है | इस एप App Lock Master – Lock Apps & PIN & Pattern Lock को यूजर द्वारा 10,000,000+ से ज्यादा बार इनस्टॉल कर लिया गया है |

यह एप लोगो के बिच बहुत ही लोकप्रिय होते जा रही है जिसकी Rating 4.5 है | अगर आप इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

App Lock Master Features

  • फ्री में Themes बदलने का ऑप्शन
  • पैटर्न लॉक, पिन और पासवर्ड सेट करना |
  • एप Hide करने का आप्शन
  • स्मार्ट लॉक लगाना
App Lock Master App Download Now

 

(7.) Fingersecurity

अगर आप ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे है जिसको सरल तरीका से उपयोग में लाया जाये तो यह एप आपके लिए बहुत ही अच्छा ऐप हो सकता है | इस एप के माध्यम से पिन लॉक और पासवर्ड लॉक आसानी से सेट कर सकते है | (इसे भी पढ़ें वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत Graduate/ Technician Apprentice पद हेतु भर्ती 2020)

Fingersecurity को यूजर द्वारा पसंद किया जा रहा है जिसकी रेटिंग 4.0 प्राप्त है | इस एप को 1,000,000+ से ज्यादा बार इनस्टॉल कर लिया गया है | एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Fingersecurity की सुविधाएँ |

  • मल्टीप्ल एप लॉक करने का ऑप्शन
  • Widget Enable करने का ऑप्शन
  • आटोमेटिक एपलॉक करने का आप्शन |
  • Fingerprint से एप लॉक करने का ऑप्शन
  • Themes Change करने का ऑप्शन
Fingersecurity App Download Now

 

(8.) Easy Applock & Hide Pictures/Videos

अगर आप आसानी से यूज करनेवाला अप्प लॉक ढूँढ रहें है तो यह एप आपके लिए बहुत ही अच्छा एप है | यह 10 Applock एंड्राइड एप में से एक है | इस एप के द्वारा एप्प लॉक करने के साथ पिक्चर और विडियो लॉक/Unlock कर सकते है |

इजी एप का डाउनलोड बढ़ते जा रहा है | जिसको 1,000,000+ से अधिक पर इनस्टॉल कर लिया गया है | इस एप को यूजर द्वारा 4.4 का रेटिंग भी प्राप्त है | इसे इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

App Features

  • Encrypt और फोटो , विडियो को छुपाने का ऑप्शन
  • फोन के सभी एप को लॉक करने का आप्शन
  • Widget सेट करना
  • डार्क थीम्स सेट करना
  • फिंगरप्रिंट सेट करना
  • Google ड्राइव का स्टोरेज
Easy Applock & Hide Pictures/Videos App Download Now

 

(9.) Lockmypix Secret Photo Vault App

अगर आप प्राइवेसी के साथ एप हाईड और लॉक करना चाहते है तो 10 Applock में से यह सबसे Best एप लॉक हो सकता है | इस एप को प्ले स्टोर पर बहुत ही अच्छा रेटिंग 4.6 प्राप्त है |

एप में सबसे मुख्य सुविधाएँ यह है की इससे एप के अलावा फोटो और विडियो Hide कर सकते है |  एप डाउनलोड व इंस्टाल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएँ |

Lockmypix Secret Photo Vault App  के Features

  • पिन , पासवर्ड, फिंगरप्रिंट और Face लॉक लगाने का ऑप्शन
  • विडियो व फोल्डर Hide करने का आप्शन
  • प्राइवेसी विश्वसनीय
Lockmypix Secret Photo Vault App Download Now

 

(10.) Applock

यूजर के हिसाब से 10 Applock में से “Applock App” बहुत ही अच्छा एप है | इस एप के द्वारा एप लॉक करने के साथ  साथ Hide करने का भी ऑप्शन मिल जाता है | इस एप को 100,000,000+ से ज्यादा बार इनस्टॉल कर लिया गया है | एप को 4.3 का रेटिंग भी प्राप्त है |

इस एप में पिन लॉक, पासवर्ड लॉक व फिंगरप्रिंट लॉक करने का ऑप्शन मिल जाता है | अगर आप इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो Play Store पर जाये या दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

 

Applock Features

  • प्रोफाइल कस्टमाइज करने का ऑप्शन
  • Password, Pattern, और Fingerprint Lock का ऑप्शन
  • Applock आइकॉन Hide करने का ऑप्शन
  • Wifi, Bluetooth, Sync को Lock Switch ऑप्शन
  • पोएर सेविंग मोड का ऑप्शन
10 Applock App Download Now

 

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में 10 AppLock करने वाला एंड्राइड एप से फोन के सभी Apps को लॉक कैसे करें? के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Best 10 App Lock कौनकौन है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल Media साईट पर शेयर करें |

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Satellite से चलेगा INTERNET, बिना केबल और तार के हाई स्पीड इन्टरनेट
  • Best Bluetooth Wireless Earbuds कहां से खरीदें?
  • Ignou Grade Card: इग्नू के ग्रेड कार्ड Official Website से देखें?
  • Aadhaar Appointment Book Kaise Kare
  • Bpsc Teacher Tre 2.0 Admit Card 2023 Download Kaise Kare
  • Haldi Ceremony In Hindi: शादी में हल्दी की रस्म क्यों होती है?
  • Bihar WCDC Recruitment 2023: महिला एवं बाल विकास निगम भर्ती
  • डेटिंग एप क्या है ? टॉप पांच डेटिंग एंड्राइड एप |
  • Marriage Guide: शादी से पहले लड़कों को क्या करना चाहिए?
  • रीसाइक्लिंग का व्यापार शुरू कैसे करें |
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Categories

About Us

Websitehindi Is A Hindi Blog To Learn About Bloging, Seo, Inernet, Basic, Banking, Make Mony, Educational, Technology And Other Guide.

Search This Post




Recent Posts

  • Satellite से चलेगा INTERNET, बिना केबल और तार के हाई स्पीड इन्टरनेट
  • Best Bluetooth Wireless Earbuds कहां से खरीदें?
  • Ignou Grade Card: इग्नू के ग्रेड कार्ड Official Website से देखें?
  • Aadhaar Appointment Book Kaise Kare
  • Bpsc Teacher Tre 2.0 Admit Card 2023 Download Kaise Kare

श्रेणी (विषय का चुनाव करें )

Footer

Follow Me

सोशल मीडिया पर फॉलो करें

  • WhatsApp
  • Telegram
  • Facebook
  • YouTube

All Government Jobs

All Government Job

hosshare.com

WebsiteHindi.com Android App

website hindi app

Android App

websitehindi-apps

Copyright © 2023. All Right Reserved.

  • About us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Comment policy
  • Contact Us