Last Updated on 3 वर्ष by Abhishek Kumar
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) के अंतर्गत स्नातक / तकनीशियन अपरेंटिस (Graduate/ Technician Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) में 303 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Website In Hindi WWW.WEBSITEHINDI.COM |
विज्ञापन संख्या : 05/2019-20
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने की तिथि | 05 मई 2020 |
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि | 19 मई 2020 |
आवेदन शुल्क
श्रेणी | शुल्क |
सामान्य वर्ग | नि:शुल्क |
बिहार राज्य के स्थायी निवासी सभी महिला उम्मीदवारों के लिए / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | नि:शुल्क |
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए | नि:शुल्क |
योग्यता
पद का नाम | क्वालिफिकेशन |
Graduate Apprentice | माइनिंग इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री (b.e / b.tech / amie) |
Technician Apprentice | मेनिंग और सर्वेक्षण में पूर्णकालिक डिप्लोमा |
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Graduate Apprentice | 101 |
Technician Apprentice | 202 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) के लिए फॉर्म भर सकते है |
#websitehidni #websiteinhindi
संबंधित पोस्ट
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अंतर्गत Motor Vehicle Inspector पद हेतु भर्ती 2020
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु रिजल्ट प्रकाशित 2020
पंजाब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत ETT Teacher हेतु भर्ती 2020
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (State Health Society (SHSB) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020