स्पाइस मनी पैन कार्ड सर्विस के लिए Register (Active) कैसे करे

Last updated on November 15th, 2022 at 12:00 pm

स्पाइस मनी (spice money) बहुत बड़ी APES कंपनी है इस service से  किसी भी ग्राहक का पैसा मात्र आधार नंबर से लेन-देन कर सकते है | मार्किट में इसी तरह paynearby, novopay अन्य कंपनियां है जो आधार से पैसा भुगतान करने का सर्विस प्रदान करती है |

इस पोस्ट में  स्पाइस मनी से पैन कार्ड service सक्रीय करने का तरीका बताऊंगा | अगर आप spice money का नए रिटेलर है तो एक मिनट में pan बनाने के लिए account रजिस्टर कर सकते है |

Spice money pan card service के लिए Register कैसे करे ?

सबसे पहले spice money अकाउंट में login करें |

स्पाइस मनी का डैशबोर्ड पे New/Edit Pan Card आप्शन पर क्लिक करें |

pan card register

यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा | इसी पेज से आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा |

  1. पैन कार्ड सर्विस के लिए रजिस्टर करें | आप्शन पर क्लिक करें |
  2. Activate Now पर क्लिक करें |

spicemoney

 

यहाँ पर UTIITSL का वेबसाइट खुलेगा | ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए your Account Is Not Registered With UTIITSL के सामने Click Here पर क्लिक करें |

your Account Is Not Registered With UTIITSL

User Registration Form

यहाँ पर यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा | इस पेज पर दिए गए आवेदन को filled करना है |

  1. बॉक्स में टिक पर terms & conditions पर क्लिक करें |
  2. Personal Details को भरिए |
  3. Submit बटन पर क्लिक करें |

spice money pan card

इसके बाद यूजर पंजीकरण successfully हो जायेगा |

utiitsl वेबसाइट पर यूजर का नाम दिखाई देगा यानी की आपका रजिस्टर success हो गया है |

successfully

 

अब आप न्यू पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है | ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | इससे संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें |

6 thoughts on “स्पाइस मनी पैन कार्ड सर्विस के लिए Register (Active) कैसे करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top