स्पाइस मनी पैन कार्ड सर्विस के लिए Register (Active) कैसे करे

Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar

स्पाइस मनी (spice money) बहुत बड़ी APES कंपनी है इस service से  किसी भी ग्राहक का पैसा मात्र आधार नंबर से लेन-देन कर सकते है | मार्किट में इसी तरह paynearby, novopay अन्य कंपनियां है जो आधार से पैसा भुगतान करने का सर्विस प्रदान करती है |

इस पोस्ट में  स्पाइस मनी से पैन कार्ड service सक्रीय करने का तरीका बताऊंगा | अगर आप spice money का नए रिटेलर है तो एक मिनट में pan बनाने के लिए account रजिस्टर कर सकते है |

Spice money pan card service के लिए Register कैसे करे ?

सबसे पहले spice money अकाउंट में login करें |

स्पाइस मनी का डैशबोर्ड पे New/Edit Pan Card आप्शन पर क्लिक करें |

pan card register

यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा | इसी पेज से आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा |

  1. पैन कार्ड सर्विस के लिए रजिस्टर करें | आप्शन पर क्लिक करें |
  2. Activate Now पर क्लिक करें |

spicemoney

 

यहाँ पर UTIITSL का वेबसाइट खुलेगा | ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए your Account Is Not Registered With UTIITSL के सामने Click Here पर क्लिक करें |

your Account Is Not Registered With UTIITSL

User Registration Form

यहाँ पर यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा | इस पेज पर दिए गए आवेदन को filled करना है |

  1. बॉक्स में टिक पर terms & conditions पर क्लिक करें |
  2. Personal Details को भरिए |
  3. Submit बटन पर क्लिक करें |

spice money pan card

इसके बाद यूजर पंजीकरण successfully हो जायेगा |

utiitsl वेबसाइट पर यूजर का नाम दिखाई देगा यानी की आपका रजिस्टर success हो गया है |

successfully

 

अब आप न्यू पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है | ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं | इससे संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें |

About The Author

6 thoughts on “स्पाइस मनी पैन कार्ड सर्विस के लिए Register (Active) कैसे करे”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top