India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale: एटीएम से पैसा कैसे निकाले?

Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar

India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale: आज के समय में हर कोई एटीएम मशीन से पैसे निकालना जानता है. लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब न्यू ग्राहक पहली बार इंडिया नंबर 1 के एटीएम से पैसे निकालना चाहता है.

जैसा की आप जानते है सभी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालना लगभग एक ही जैसा प्रोसेस होता है. लेकिन अलग – अलग बैंकों के अनुसार ऑप्शन में बदलाव हो ही जाता है.

यदि आप पैसे निकालने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है क्यूंकि इस लेख में ATM Se Paise Kaise Nikale (एटीएम से पैसा कैसे निकाले) 2023 के बारे में पूरा इनफार्मेशन शेयर करने वाला हूँ.

India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale

India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale

India No. 1 एटीएम मशीन से पैसे निकालना बहुत ही आसान है. अगर आप इस मशीन से पैसे ज्यादा मात्र में निकालना चाहते है तो आपको बता दूं. एक बार में ज्यादा रकम निकालना (Withdrawal) मुस्किल है.

India नंबर के एटीएम मशीन से 1,000 रुपये से 4,000 रुँपये तक एक बार में Withdrawal कर सकते है. पर कुछ Atm Machine में Custom Amount इंटर कर पैसे निकाल सकते है.

एटीएम से पैसा कैसे निकाले?

India No 1 Atm Machine से पैसे Withdrawal करने के लिए स्टेप बाई स्टेप समझना होगा.

स्टेप 1

एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड इंटर करने से पहले ग्रीन लाइट ब्लिंक करें तब ही एटीएम कार्ड को इंटर करें.

स्टेप 2

एटीएम कार्ड इंटर करने के बाद Language Select करने का ऑप्शन दिखाई देगा

यहां पर मै English का चुनाव कर रहा हूं.

स्टेप 3

Select Transaction के निचे बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है. यहीं से बैलेंस चेक करने के साथ निकालने का भी ऑप्शन दिया हुआ है.

पैसे निकालने के लिए Cash Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 4

अगले Screen पर Amount सिलेक्ट कीजिए जितना आप पैसे एटीएम मशीन से बहार निकालना चाहते है. India No 1 के एटीएम में अधिकतर पहले से Amount सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देता है. आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी Amount को सिलेक्ट कीजिए.

स्टेप 5

अकाउंट का टाइप सिलेक्ट कीजिए.

यहां पर मै Savings पर क्लिक करता हूं.

स्टेप 6

इस Screen पर 4 डिजिट का Pin टाइप कर Confirm बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 7

Transaction In Progress Please Wait

इस Screen पर कुछ सेकंड इंतिजार करने के लिए कहा जा रहा है. कुछ ही सेकंड में पैसे निकलकर बहार आ जायेगा. इस तरह से आप इंडिया नंबर 1 एटीएम मशीन से पैसे बहार निकाल सकते है.

India Number 1 के Atm Machine से पैसे निकालने के फायदे

India के नंबर 1 नाम से बैठाये गए एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बहुत ज्यादा फायदे तो नहीं है पर यदि आपके शहर में अन्य एटीएम मशीन मौजूद नहीं है तो आप इमरजेंसी में इस एटीएम मशीन के तरफ जा सकते है.

इंडिया नंबर वन एटीएम से पैसे Withdrawal करने से ग्राहक को कुछ Cashback दिए जाते है. Cashback देखने के लिए और प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है.

आपके मोबाइल नंबर पर ही रोयालिटी पॉइंट प्राप्त होता है. इस पॉइंट को कभी भी रिडिम किया जा सकता है.

यदि आप किसी मित्र को Refer करते है तो आपको 5.00 बोनस पॉइंट प्राप्त होता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में एटीएम से पैसे कैसे निकाले (India No 1 Atm Se Paise Kaise Nikale) के बारे में Full जानकारी शेयर किया हूँ. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की इस एटीएम मशीन से अधिकतम कितने रुपये निकाला जा सकता है.

अगर आप न्यू ग्राहक है तो पैसे निकालने से संबंधित Youtube विडियो देख सकते है. आप हमारे वेबसाइट Hindi Youtube चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है.

इन्हें भी पढ़ें 

your query

1. atm se paise kaise nikale
2. bank of india atm withdrawal limit per day
3. how to withdraw money from atm in india
4. how to transfer money from atm card to another bank account online
5. how to withdraw money from sbi atm without card
6. how to use atm
7. how to use atm card first time
8. atm machine

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top