How To Add Bank Account In Amazon For Refund: अमेज़न से पैसे रिफंड लेने के लिए Amazon.In के अकाउंट में बैंक अकाउंट नंबर ऐड करना होगा.
Amazon के Account में Bank Account डिटेल्स जोड़ने के लिए Websitehindi.Com के आर्टिकल को पढ़िए. इस आर्टिकल में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आसानी से Amazon वेबसाइट पर Login कर बैंक डिटेल्स जोड़ सकते है.
जैसा की आप जानते हो Amazon से प्रोडक्ट Return करने पर आपका Amount आपके बैंक में ही दिए जाते है. ऐसे में अमेज़न के अकाउंट में मल्टीप्ल आप्शन होता है ताकि आप बैंक अकाउंट ऐड कर सके.
Amazon Account में Bank Account Add कैसे करें
Amazon के अकाउंट में बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए सबसे पहले Amazon.In के वेबसाइट पर जाये. यदि आप अन्य कंट्री के वेबसाइट पर Login कर रहें है तो सभी का प्रोसेस एक जैसा ही रहेगा.
स्टेप 1
सबसे पहले Amazon.In के साईट पर Login करें.
Login करने के बाद Account & Lists के ऑप्शन में Your Account के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2
इस पेज पर थोडा सा स्क्रोल करें . आगे बढ़ने के लिए Bank Accounts For Refunds के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 3
यह वही पेज है जहां पर अकाउंट नंबर ऐड करने का ऑप्शन मौजूद है. सबसे मुख्य बात यह है की आप India के किसी भी बैंक का अकाउंट को Add कर सकते है.
स्टेप 4
यदि आपके पास Ifsc कोड मौजूद है तो Yes पर क्लिक करें. वहीं सिटी (शहर) के द्वारा खोजने के लिए No बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5
यहां पर Bank Account का डिटेल्स दर्ज करें.
दोनों बॉक्स में अकाउंट नंबर दर्ज कर Save And Add Bank के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
इसके बाद आप देखेंगे की आपके Amazon Account में Bank Account ऐड हो गया है.
बैंक अकाउंट ऐड करने के फायदे
Amazon के अकाउंट में बैंक अकाउंट नंबर (खाता संख्या) जोड़ने के अनेको फायदे है जो इस प्रकार है.
अमेज़न के अकाउंट में बैंक अकाउंट नंबर (खाता संख्या) जोड़ने से Return किए गए प्रोडक्ट का रिफंड सीधें बैंक अकाउंट में प्राप्त होता है.
रिफंड प्राप्त करते समय Default मोड द्वारा बैंक में पैसे जल्दी प्राप्त हो सकता है.
Amazon.In में Bank Account Number नही जोड़ने के नुकसान
यदि आप बैंक अकाउंट नंबर नहीं जोड़ते है. Amazon Refund लेते समय कई प्रकार के दिक्कते हो सकती है. हो सकता है आपको रिफंड ही न प्राप्त हो.
रिफंड लेने के लिए बैंक अकाउंट ऐड करना जरुरी है वरना रिफंड नही मिलेगा या रिफंड का पैसा आपके Amazon Pay बैलेंस में ऐड हो जायेगा.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में यह बताया हूँ की Amazon Shopping साईट के अकाउंट में बैंक डिटेल्स ऐड कैसे करें. (How To Add Bank Account In Amazon For Refund) इस पोस्ट में बैंक अकाउंट नहीं जोड़ने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया हूं.
यदि आप Bank Details जोड़ते है तो आसानी से Bank Account में Refund प्राप्त होगा. इस पोस्ट में Youtube Video को लगाया हूँ जिसको देखकर पूरा प्रोसेस समझ सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को सब्सक्राइब भी करें.
इन्हें भी पढ़ें
- Amazon से Damage Product प्राप्त होने पर क्या करें.
- Amazon Icici Credit Card ऑनलाइन से प्राप्त कैसे करें?
- अमेज़न एलेक्सा (Amazon Alexa) क्या है? असिस्टेंट की तरह यूज कैसे करें, फुल जानकारी |
- Amazon prime membership क्या है ? मेम्बरशिप कैसे बने |
- google pixel 2 xl review और amazon shoping now हिंदी
your query
(1.) how to add new bank account in amazon pay
(2.) amazon refund bank account
(3.) how to change bank account details in amazon
(4.) how to remove refund bank account from amazon
(5.) amazon bank account details
(6.) how to add bank account in amazon upi
Leave a Reply