Kendriya Vidyalaya Sangathan 2022 में Apply Online कैसे करें?

Last updated on January 25th, 2024 at 12:25 pm

Kendriya Vidyalaya Sangathan 2022 में Apply Online कैसे करें? अगर आप अपने बच्चे को KVS DELHI के तहत केन्द्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन कराना चाहते है तो Websitehindi.Com के पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बताया गया है |

जैसा की आप जानते है केन्द्रीय विद्यालय टॉप में से एक है | इस विद्यालय में हर कोई अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहता है, क्यूंकि इस स्कूल में अन्य स्कूलों से बढियां पढाई होता है | यही नहीं इसके अलावा ट्यूशन फ्री में बहुत कम भुगतान करना होता है |

अगर आप केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) में Online Apply करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए और ज्यादा समझने के लिए यूटूब विडियो देखिए |

KENDRIYA-VIDYALAYA-ONLINE-APPLY copy
KENDRIYA-VIDYALAYA-ONLINE-APPLY copy

KVS में Admission लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में ऑनलाइन पंजीकरण कराना चाहते है तो आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स और आवश्यक चीजे होने चाहिए | इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है | Kvs Online Admission में इस्तेमाल होनेवाले जरुरी चीजे निम्नलिखित है |

(1.) मोबाइल नंबर

(2.) ईमेल आईडी

(3.) जन्म प्रमाण पत्र

(4.) पासपोर्ट साइज़ फोटो

(5.) एड्रेस पता होना चाहिए |

(6.) आपके रहने का पता केन्द्रीय विद्यालय से 8 किलोमीटर के आपपास होना चाहिए |

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2022-23

Kendriya Vidyalaya में Admission करने के लिए Kendriya Vidyalaya Website पर जाने होंगे | विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाने के बाद  Register करने होंगे | के.वी.एस में (Kvs Online) करने पर किसी भी प्रकार के Kendriya Vidyalaya Fees नहीं देने होते है | (इसे भी पढ़िए Telegram Subscriber कैसे बढ़ाएं ?)

केन्द्रीय विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप केन्द्रीय विद्यालय में पंजीकरण करना चाहते है तो आपको बता दू सबसे पहले https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं

hand

Apply Online For KVS Form

स्टेप 1

वेबसाइट पर जाने के बाद इस तरह के नोट भी लिखे होंगे |

यह पोर्टल विशेष रूप से शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में भारत के केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए है।

अगर आप पंजीकरण करना चाहते है तो आगे बढ़ने के लिए पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें / Click Here To Register बटन पर क्लिक करें |

kvs

स्टेप 2

इस पेज पर अलग – अलग Instructions दिए गए है |  लेकिन आपको General Instructions को पढने होंगे | लास्ट में Terms के बॉक्स पर टिक कर Proceed बटन पर क्लिक करें |

register

स्टेप 3

इस पेज पर दिए गए फॉर्म को भरकर रजिस्ट्रेशन करने है | पोस्ट में दिए गए कॉलम को भरिए |

(1.) बच्चे का पहला नाम /First Name Of Child, बच्चे का मध्य नाम / Middle Name Of Child आवेदक के नाम के पहला , दूसरा और तीसरा अक्षर टाइप कीजिए |

(2.) यदि बच्चा दिव्यांग है? / Is The Child Differently : अगर आप दिव्यांग है तो Yes वरना No सेलेक्ट करें |

(3.) बच्चे की जन्म तिथि / Date Of Birth Of Child : बच्चे का जन्म तारीख सेलेक्ट करें |

(4.) क्या बच्चा केन्द्रीय विद्यालय संगठन के कर्मचारी का बच्चा या पौत्र /पौत्री है? / Is The Child Seeking Addmission A Child/Grandchild Of Kendriya Vidyalaya Sangathan Employee? : अगर आपके घर में कोई केन्द्रीय विद्यालय का कर्मचारी है तो उसके अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करें | वहीँ नही है तो Not Applicable का चुनाव करें |

(5.) ईमेल पता / Email ID : बॉक्स में ईमेल आईडी दर्ज करें |

(6.) मोबाइल नंबर / Mobile Number : इस बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें |

(7.) ऊपर दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें / Type The Captcha Code Shown Above : दिए गए Captcha को देखकर बॉक्स में दर्ज करें |

(8.) Register : यहां पर आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करें |

kendriya vidyalaya sangathan admission

स्टेप 4

Www.Kendriya Vidyalaya sangathan.nic.in के वेबसाइट पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने होंगे |

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp भरने के बाद Verify ऑप्शन पर क्लिक करें |

kvs online admission

स्टेप 5

आपके स्क्रीन पर पंजीकरण विवरण / Registration Details दिखाई देगा |

इस पेज पर बच्चे का नाम, लॉग इन कोड, जन्म तिथि और रजिस्टर मोबाइल नंबर दिखाई देगा |अब आपको Print के ऑप्शन पर क्लिक कर प्रिंट कर लेना चाहिए |

अब आपको Login कर फॉर्म भरने होंगे | आगे बढ़ने के लिए Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करें |

kendriyvidyalyaadmission

स्टेप 6

इस पेज पर Login करने का पेज दिखाई देगा | बॉक्स में Login Code, जन्म तिथि , मोबाइल नंबर और Captcha भरने के बाद Login पर क्लिक करें | इसके बाद आप अपने अकाउंट में Login हो सकते है |

kvsonline

स्टेप 7

इस पेज पर 5 स्टेप को Follow करने होंगे | जो इस प्रकार है |

(1.) Basic Information

(2.) Parent Details

(3.) Choice Of School

(4.) Upload Documents

(5.) Declration & Submit

kendriy-vidyalya-sasaram

इन पंचों को Submit करते ही Otp से मोबाइल वेरीफाई करने होंगे | अब आप देखेंगे की आपका एप्लीकेशन रिसीव हो गया है और आप आसानी से एप्लीकेशन का प्रिंट निकाल सकते है | इस तरह से KVS Online फॉर्म भरने में आसान हो जाता है |

Kendriya Vidyalaya Registration Related Link – रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission Notice 2022-2023Click Here
Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission Schedule 2022-2023Click Here
Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission Guidelines 2022-2023Click Here
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://kvsangathan.nic.in/

यूटूब विडियो देखें |

निष्कर्ष (CONCLUSION)

वेबसाइट-हिंदी-कॉम के पोस्ट में Kendriya Vidyalaya Sangathan 2022 में Apply Online कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूं | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Class-1 में पंजीकरण कराने के लिए जरुरी किस प्रकार के दस्तावेज दिए जाते है |

मुझे उम्मीद है Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission से संबंधित जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इस पोस्ट से लाभ ले सके | डिटेल्स में समझने के लिए Websitehindi Channel का यूटूब विडियो देखिए |

your query

kvs online
kendriya vidyalaya website
kendriya vidyalaya fees
kvs online admission
kvsangathan.nic.in login
kendriya vidyalaya admission 2020-21
kendriyavidyalayasangathanadmission 2021 22
kvs online
kendriya vidyalaya website
kendriya vidyalaya fees
kvs online admission
kvsangathan nic in login
kendriya vidyalaya admission 2020 21
kendriya vidyalaya website
kvs online
kendriya vidyalaya admission 2020-21
kendriyavidyalayasangathandirectory
kvs online admission
kvsangathan.nic.in login
www.kendriya vidyalaya sangathan.nic.in
www.kendriya vidyalaya sangathan.nic.in admission 2021
who is the present commissioner of kendriya vidyalaya sangathan
www.kendriya vidyalaya sangathan.nic.in admission 2020

Scroll to Top