Bihar 10th Board Result 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तरह देखें |

Last updated on January 24th, 2024 at 03:42 pm

Bihar 10th Board Result 2022 : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तरह देखें | आज के दिन अभी – अभी जारी हुआ है 10th बोर्ड का रिजल्ट, अगर आप वार्षिक परीक्षा मेट्रिक का परिणाम देखना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Bihar Board Matric Result 2022 देखने का प्रोसेस बताया गया है |

जैसा की आप जानते है बिहार राज्य से लगभग 16 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए थे | वहीँ परीक्षा केंद्र की बात करें तो 1525 केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी | अगर परीक्षा की बात करें तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) द्वारा Exam की तिथि 17 फरवरी से 24 फरवरी तक रखा गया |

इसके पहले ही शिक्षा मंत्री – श्री विजय कुमार चौधरी द्वारा साफ़ – साफ़ कहा गया था की 31 मार्च 2022 दिन में 1 बजे मेट्रिक का रिजल्ट (Bihar 10th Board Result) घोषित किया जायेगा | अगर आप परीक्षाफल देखना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़कर पता कर सकते है |

bihar-10th-board-result-2022

Bihar 10th Board Result 2022 : मैट्रिक का रिजल्ट कैसे देखें |

मेट्रिक का का रिजल्ट (Bihar 10th Board Result) देखने के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | बिहार के परीक्षार्थी जो की 17 लाख से अधिक है वे अपने रोल नंबर और Roll कोड का इस्तेमाल कर Matric Ka Results देख सकते है |

12th Ka Result देखने के लिए बहुत सारे Third पार्टी पोर्टल है जिसमें से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गए परिणाम देख सकते है |

10th Bihar Board का रिजल्ट कैसे देखें |

10वीं बिहार बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ पर कुछ वेबसाइट का लिंक शेयर कर रहा हूँ जिसके ऊपर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते है | (इसे भी पढ़िए BSEB MATRIC का परिणाम कैसे देखें ?)

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • onlinebseb.in
  • biharboardonline.com
  • bihar board.online

मेट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 2022 में कैसे देखें |

10th का रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज दिखाई देगा | इस पेज पर रोल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा | इसके बाद Search करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा |

Sms द्वारा मेट्रिक का रिजल्ट कैसे देखें |

Sms द्वारा मेट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए आपको इस Process को Follow करना होगा |

मोबाइल से Sms कर रिजल्ट देखने के लिए Message बॉक्स में BIHAR10 Roll Number दर्ज करें | अब इस Message को 56263 पर भेज दीजिए | इसके बाद आप देखेंगे की आपका रिजल्ट आपके सामने होगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Bihar 10th Board Result 2022 में रिजल्ट कैसे देखें के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Bihar Board 10 Th Results देखने के लिए कौन सा तरीका अच्छा है |

Scroll to Top