Kendriya Vidyalaya Sangathan Application Status Check Kaise Kare

Last updated on January 25th, 2024 at 12:23 pm

Kendriya Vidyalaya Sangathan Application Status Check Kaise Kare : केन्द्रीय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी का सवाल यह होता है की उनके एप्लीकेशन का Status क्या है | क्या आपका एडमिशन Confirmed हो गया है?

जैसा की आप जानते है 2022 में कक्षा 1 के लिए एडमिशन कराने हेतु अधिसूचना जारी किया गया था जिसके बाद सभी पैरेंट्स अपने बच्चे के लिए आवेदन Submit करने लगे | ऐसे में आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए | Kvs Status Check Kaise Kare?

kendriya-vidyalaya-sangathan-application-status-check-kaise-kare

Kendriya Vidyalaya Sangathan Application Status चेक करने के लिए आवश्यक चीजे |

KVS Status चेक करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज और जरुरी इनफार्मेशन होना चाहिए |

यहाँ पर Kendriya Vidyalaya Sangathan Application का स्थिति चेक करने के लिए जरुरी चीजे बता रहा हूँ जो इस प्रकार है |

(1.) Login Code

(2.) जन्म तिथि

(3.) पंजीकृत मोबाइल नंबर (Otp प्राप्त करने के लिए)

KVS Status चेक कैसे करें?

मोबाइल या कंप्यूटर से KVS Status चेक करने के लिए सबसे पहले एक ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा | (इसे भी पढ़िए KVS Kendriya Vidyalaya Sangathan Recruitment शिक्षक भर्ती)

स्टेप 1

सबसे पहले Kendriya Vidyalaya Sangathan के ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन का Homepage दिखाई देगा | आवेदन का स्थिति जानने के लिए  “अपने आवेदन की स्थिति जांचें / Check Your Application Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़िए Kendriya Vidyalaya Sangathan 2022 में Apply Online कैसे करें?)

Check Your Application Status

स्टेप 2

यहां पर एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म में डिटेल्स भरकर सबमिट करें |

(1.) लॉगिन कोड / Login Code : इस बॉक्स में लॉग इन कोड दर्ज कीजिए |

(2.) बच्चे की जन्म तिथि / Date Of Birth Of Child : इस बॉक्स में जन्म तिथि सेलेक्ट करें |

(3.) मोबाइल नंबर / Mobile Number : यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करें |

(4.) कैप्चा कोड / Captcha Code : बॉक्स में Captcha देखकर दर्ज करें |

(5.) Login : लॉग इन बटन पर क्लिक करें |

kvs-status-hindi

स्टेप 3

यहां पर आप देखेंगे की आपके एप्लीकेशन का Status दिखाई दे रहा है | आवेदन में Application Submitted दिया हुआ है | इसका मतलब की आपका फॉर्म जमा हो गया है |

kvs-online-apply

youtube विडियो देखिए |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में यह बताया गया है की केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थिति जांच कैसे करें? (Kendriya Vidyalay Sangathan Application Status Check Kaise Kare) के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप Class-1 के लिए एडमिशन लेना चाहते है तो सबसे पहले आवेदन की स्थिति चेक करें |

Scroll to Top