Cyberpanel का Admin Password बदलना सीखें |

Cyberpanel Admin Password Change कैसे करें? अगर आप साइबरपैनल यूज करते है तो जरुरी है पासवर्ड स्ट्रौंग रखें | क्यूंकि पासवर्ड नहीं बदलने से आपका Panel कभी भी हैक हो सकता है |

जैसा की आप जानते है साइबर पैनल अपने यूजर को डिफ़ॉल्ट पासवर्ड देता है | यानि की सभी यूजर का Userid और पासवर्ड Same होतें है | ऐसे में नए पासवर्ड Create करना बहुत जरुरी होता है | अगर आप WordPress या अन्य Php साईट यूज करते है तो यह जान लीजिए की Default पासवर्ड रखना Risk का काम है |

cyberpanel-admin-password-change-hindi

याद रहें पासवर्ड Change करते समय Cyber Panel से Strong पासवर्ड मिलता है | जिसको याद करना मुस्किल होता है | भलाई इसी में है की आप इसे कही Save करके रख सकते है | सबसे पहले जानिए की साइबरपैनल क्या है? – What Is Cyber Panel In Hindi.

 

साइबरपैनल क्या होता है? – What Is Cyber Panel In Hindi.

साइबर Panel एक वेब होस्टिंग कंट्रोल पैनल (Web Hosting Control Panel) है |  जिसके द्वारा हर तरीके से वेबसाइट को Manage कर सकते है | यह उसी प्रकार काम करता है जिस प्रकार Control Panel कार्य करता है | (इसे भी पढ़ें एक लैपटॉप से दुसरे लैपटॉप में फाइल ट्रान्सफर (शेयर) कैसे करें ?)

Cyberpanel Admin Password Change कैसे करें?

स्टेप 1

Cyberpanel का Admin पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में साईट का Ip एड्रेस टाइप कर यूजर आयडी और पासवर्ड से Login करें | Login करने का तरीका बताने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आपका साईट साइबर पैनल पर कार्य करता है तो आपको लॉग इन करने का तरीका भी मालूम होगा |

स्टेप 2

Login करने के बाद साइबर के आइकॉन पर क्लिक करें | यहाँ पर Edit Profile पर क्लिक करना है | (इसे भी पढ़े Signal App क्या है? 2021 में सिगनल एप का यूज whatsapp की तरह यूज कैसे करें !)

cyber-panel

स्टेप 3

यहाँ पर अकाउंट सेलेक्ट करना है | साइबर Panel का Username दिखाई देगा जिसे आप सेलेक्ट कर सकते है |

password-change

स्टेप 4

अगले स्क्रीन पर पासवर्ड Set करना है | (इसे भी पढ़ें Payoneer क्या है? और पयोनीर पर अकाउंट कैसे बनाते है?)

  1. Password:- यहाँ पर Old पासवर्ड टाइप कीजिए |
  2. Generate पर क्लिक करें |
  3. Modify User पर क्लिक करें |

(नोट: Generate पर क्लिक करते ही न्यू पासवर्ड दिखाई देगा | इससे आप कॉपी कर Save करें | क्यूंकि बाद में Login करने के लिए यही पासवर्ड काम आएगा|)

cyberpanel-admin-password-change-hindi

स्टेप 5

यहाँ पर Successfully का Message दिखाई देगा | इसका मतलब साइबर पैनल का पासवर्ड Set हो गया है | अब आप आसानी से न्यू पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है |

Cyberpanel-Admin-Password-Change

Conclusion

Websitehindi.Com के इस पोस्ट में Cyberpanel Admin Password Change कैसे करें? के बारे में बताया गया है | अगर आप पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट जरुर पढ़ें | इससे Related अन्य समस्याओं के लिए कमेंट करें |

Scroll to Top