Last Updated on 5 years by Abhishek Kumar
Ignou इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविध्यालय में ऑनलाइन नामांकन कराने का तारीख 1 फ़रवरी २०१७ से हो रही है | जिस छात्र को बी.एड , डिप्लोमा , म.एड , बी.ए , नर्सिंग , पीएचडी , इत्यादि कोर्स में दाखिला लेना है | वो छात्र इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविध्यालय में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन ले सकता है | नामांकन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा |
जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा | उसके बाद ईमेल और पासवर्ड के द्वारा उसी समय फॉर्म फिल उप कर सकतें है | कोर्स का फ्री कोर्स सेलेक्ट करने पर पॉपअप पेज के द्वारा शो करता है | आपको जो कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करनी है कर सकतें है |
रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या – क्या होनी चाहिए |
इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविध्यालय में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास ईमेल का होना बहुत जरुरी है | और massage के लिए मोबाइल नंबर का होना जरुरी है | तभी आपका रजिस्ट्रेशन हो सकता है |
Ignou में रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविध्यालय में रजिस्ट्रेशन करने के लिए मेरे स्टेप को फॉलो करें |
जानिये IGNOU / इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?
स्टेप 1
-
सबसे पहले ignou के साईट पर जाये | साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
-
इसके बाद एक पेज खुलेगा | यहाँ पर register पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर आपको इनफार्मेशन इंटर करके register कर सकतें है | आइये इस स्टेप को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करें |

-
Name of the applicant :- इस बॉक्स में अभ्यर्थी का नाम इंटर करें |
-
Father ,s name :- यहाँ पर पिताजी का नाम डाले |
-
Date of birth :- इस बॉक्स में एप्लिकेंट अपना जन्म तारीख सेलेक्ट करें |
-
Gender :- यहाँ पर पुरुष या स्त्री पर टिक करें |
-
Email :- इस बॉक्स में ईमेल id इंटर करें |
-
Mobile number :- वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर इंटर करें |
-
Username :- यहाँ पर username इंटर करें |
-
Password :- इस बॉक्स में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड इंटर करें |
-
Conform password :- यहाँ पर भी वही पासवर्ड इंटर करें |
-
Please enter the show better :- इस बॉक्स में secute कोड ११ नंबर में देखकर इंटर करें |
-
Secute code :- यहाँ पर जो कोड है | १० नंबर बॉक्स में इंटर करें |
-
Submit :- फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अब आपके स्क्रीन पर अलग तरह का पेज खुलेगा
-
यहाँ पर आप देख सकतें है | आपका इनफार्मेशन दिया गया है |
-
अगर आपका इनफार्मेशन सही है तो next बटन पर क्लिक करे |
-
आप चाहते है तो यहाँ क्लिक करके प्रिंट कर सकतें है |
आपका ignou में रजिस्ट्रेशन हो चूका है| आपके ईमेल और मोबाइल पर massage आया होगा | इसके बाद ईमेल और पासवर्ड से लॉग इन करके इनफार्मेशन व पेमेंट करना होगा | उसके बाद आपका ऑनलाइन नामांकन हो जायेगा | आगे फॉर्म भरने का प्रोसेस अगले पोस्ट में लिखूंगा |
अगर फॉर्म भरने में कोई प्रॉब्लम आये तो कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके पूछे | मै चाहूँगा की आपका जबाब दे सकूँ | अगर आपको यह पोस्ट बढ़िया लगे तो फेसबुक पेज लाइक करें | और पोस्ट को शेयर करें |
लैपटॉप / कंप्यूटर पर बिना सीखे हिंदी में टाइपिंग करने का तरीका
फ्री में फेसबुक से पैसा कमाई कैसे करें ?
Leave a Reply