इलेक्शन ड्यूटी से नाम कैसे हटाए?

Election Duty: इलेक्शन ड्यूटी से नाम हटाने के लिए हर कोई सोचता है क्योंकि यह ड्यूटी जिम्मेवारी वाली ड्यूटी होती है | आप किसी भी कार्य में लगे हो चुनावी ड्यूटी करना ही पड़ता है |

जो मतदान  कर्मी मतदान कराने में असमर्थ होते हैं वे चुनावी ड्यूटी से नाम हटाना चाहते हैं |

 ऐसे में चुनावी ड्यूटी से नाम हटाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप लीगल तरीका से इलेक्शन ड्यूटी से नाम हटवा सकते है |

इलेक्शन ड्यूटी में अनेको प्रकार के पोस्ट होते हैं जिनमें से प्रोजैडिंग ऑफिसर का पोस्ट बहुत ही टॉप होता है | भारतीय नागरिक होने के अनुसार अगर चुनावी ड्यूटी मिल जाए तो हर किसी को करना चाहिए |

परेशानी तब होती है जब आप ड्यूटी करने असमर्थ है | इसके लिए लीगल प्रोसेस का फॉलो कर सकते हैं |

Election-Duty
Election Duty

Election Duty: इलेक्शन ड्यूटी से नाम कैसे हटाए?

चुनावी ड्यूटी से नाम हटाने के लिए सबसे पहले यह देखें की आप ड्यूटी करने में असमर्थ क्यों है |

Election Duty से नाम काटने के लिए एक आवेदन लिखें |

चुनावी ड्यूटी के लिए मिलने वाले पत्र को जेरोक्स कॉपी करें |

किसी भी मान्यता प्राप्त डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार कराएं |

तीनों कॉपी को एक साथ लगाकर निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा निर्वाचन विभाग में जमा करें |

आवेदन जमा करते ही आपको बता दिया जाएगा की मेडिकल टीम के द्वारा आपकी जांच किस तिथि को की जाएगी |

जिस तिथि को टीम जांच के लिए बैठेगी उस तिथि को आपको बुलाया जाएगा | जांच के दिन जाकर अपना जांच करा सकते है | यदि आप जांच में सही पाए जाते हैं तो आपका नाम चुनावी ड्यूटी से हटा दिए जाते हैं |

वेबसाइट हिंदी के इस लेख में बताया हूं इलेक्शन ड्यूटी से नाम कैसे हटाए | यदि आप ड्यूटी करने में असमर्थ है तो अपना आवेदन कलेक्ट्रीएट ऑफिस में जमा जरूर करें | 

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के तहत क्वालिफिकेशन

Scroll to Top