Last Updated on 6 महीना by Abhishek Kumar
जैसा की आपको पता है 15 अप्रैल से 15 मई तक जाति आधारित गणना किया जायेगा | वहीँ बिहार सरकार द्वारा जाति गणना का पोर्टल तैयार कर दिया गया गया है और प्ले स्टोर पर Bijaga Apk भी लौंच कर दिया गया है |
यदि आप स्मार्टफोन पर न करके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जाति आधारित गणना डिटेल्स अपडेट करना चाहते है तो लैपटॉप के में Bijaga Apk (Bijaga App For Pc) इनस्टॉल करें |
वैसे लैपटॉप के लिए Bijaga ऐप का निर्माण नहीं किया गया है लेकिन एंड्राइड एमुलेटर के द्वारा Pc में बिजागा एप Install कर सकते है | लैपटॉप में Bijaga Android App को इनस्टॉल करने के प्रोसेस जानने के लिए पोस्ट में दिए गए पूरी विडियो देखें |

Bijaga App For Pc : डेस्कटॉप में Bijaga App Install कैसे करें?
किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर में Bijaga App डाउनलोड व Install करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |
स्टेप 1
अगर आप मोबाइल पे जाति आधारित गणना का डिटेल्स अपडेट करना चाहते है तो Play Store से Bijaga App डाउनलोड करें | वहीं लैपटॉप पर बिजागा ऐप इस्तेमाल करने के लिए Bijaga Apk Download करें |
स्टेप 2
जैसा की आपको पता है कंप्यूटर पर एंड्राइड ऐप रन नहीं करता है | वहीँ एंड्राइड ऐप रन कराने के लिए थर्ड पार्टी Emulator Software का मदद लेना होगा |
सबसे पहले एक एमुलेटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें | जो इस प्रकार है |
- Ldplayer
- Bluestacks
- Memu
- Noxplayer
यहां पर मै Ldplayer का चुनाव कर रहा हूं | गूगल में Ldplayer सर्च करके डाउनलोड करें | अन्य ऐप के तरह इस सॉफ्टवेयर को भी Install करें |
स्टेप 3
अब आप किसी भी एंड्राइड Apk को लैपटॉप में Install कर सकते है |
पहले से डाउनलोड किये गए Bijaga App को Install करें | आप देखेंगे की आपका ऐप , Ldplayer के अंदर प्ले कर रहा है |
स्टेप 4
Bijaga Apk के द्वारा जाति गणना का कार्य पूरा कर सकते है | यदि आपको सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने में परेशानी हो रही है तो इस विडियो को जरुर देखें |
Bijaga App Download | Click Here |
Android Emulator | Click Here |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Bijaga App For Pc : कंप्यूटर में जाति आधारित गणना ऐप चलाये ? और एंड्राइड ऐप को लैपटॉप में Install करने का प्रोसेस क्या है के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
यदि आप जाति गणना का कार्य लैपटॉप से करना चाहते है तो Apk डाउनलोड करें व जाति आधारित गणना से संबंधित सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये | आप हमारे Website Hindi यूटूब Channel को भी Subscribe कर सकते है |
यह भी पढ़ें
- The Bihar Cased Survery And All Code : बिहार जाति आधारित गणना व कोड
- BIJAGA APP- The Number Is Already Registered With Another Mobile
- Ignou Assignment Guidelines: जून 2023 में असाइनमेंट कब तक जमा होगी?
- Bijaga App क्या है और Login कैसे करें?
Your Query
bigo live pc app
bigo live app download for pc windows 7
bigo live pc download filehippo
byju’s app for pc softonic
bijaga app for pc
App nahi khul Raha hai bahut try kiye kaise khole
vibhag ke dwara bijaga app close kiya gya hai