Top 10 File Sharing App For Android mobile

File Sharing App For Android In Hindi : क्या आप फाइल Sharing करना चाहते है हाँ तो इस पोस्ट में Top 10 File Sharing App के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल तक डाटा ट्रान्सफर कर सकते है |

सबसे पहले फाइल ट्रान्सफर करने के लिए Wired Technology का सहारा लिया जाता था बाद में ब्लूटूथ आया तब यह इसीलिए ठीक था क्यूंकि बिना वायर के किसी भी मोबाइल के साथ डाटा Sharing करना असं है | जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी में सुधार हुआ तो एंड्राइड सेट (Indian Sharing App) मार्किट में उतारा गया |

File Sharing App For Android In Hindi
File Sharing App For Android In Hindi

एंड्राइड (Phone) में यूज करने के लिए ऐसी बहुत सारे एप है जिसके माध्यम से एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में फाइल शेयर / ट्रान्सफर कर सकते है | अगर आप Fast डाटा ट्रान्सफर करना चाहते है तो 10 Best File Sharing / Transfer Apps में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है | इस लेख को websitehindi.com पर पढ़ रहें है |

File Sharing App For Android In Hindi

जब सबसे पहले बाजार में फोन आया था तब Wifi की सुविधा नहीं होती थी | मोबाइल में वाई.फाई लगने से Sharing का काम आसान हो गया | लोग जरुरत के अनुसार अपना डाटा ट्रान्सफर करने लगे तो आइये जानते है वह (Ndian Sharing App In Play Store) कौन – कौन एप है जिसके माध्यम से फाइल Share / Transfer कर सकते है |

(1.) Files By Google

अगर आप Offline File Sharing के साथ – साथ फोन क्लीनिंग करना चाहते है तो Files By Google: Clean Up Space On Your Phone आपके लिए सबसे बढियां आप्शन हो सकता है | यह Google का प्रोडक्ट होने के वजह से Fast और Secure भी है | फाइल बाई गूगल एप डाउनलोड करना गलत नहीं होगा | इसे फोन में इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाये |

Files by Google website hindi
Files by Google app
Files By GoogleDownload now

 

(2.) Superbeam | Wifi Direct Share

किसी मोबाइल से अन्य मोबाइल तक फाइल शेयर (Indian File Sharing App) करने के लिए सुपरबीम आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | इस एप के माध्यम से आप अपने पसंद के फाइल ट्रान्सफर कर सकते है | यह एप पुराना और पॉपुलर है जिसके चलते यूजर के लिए विश्वशनीय बन गया है |

SuperBeam
SuperBeam

 

Superbeam | Wifi Direct ShareDownload now

 

(3.) Easy Share

इजी शेयर नाम से ही पता चलता है की यह शेयर करने की एप है | इस एप से फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट बिना Quality Loss हुए File Sharing कर सकते है | यह एप पॉपुलर भी है जो अपने यूजर को आसानी से डाटा Transfer करने का फीचर प्रदान करता है | Easy Share : Wifi File Transfer App डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये |

Easy Share WiFi File Transfer
Easy Share WiFi File Transfer
Easy ShareDownload now

 

(4.) Smartio – Fast Music File Transfer App

फाइल म्यूजिक और अन्य प्रकार के डाटा Wifi द्वारा ट्रान्सफर करने के लिए स्मार्टआईओ आपके लिए Best Sharing App हो सकता है | इस एप के द्वारा आसानी से एक से दुसरे फोन में फाइल Transfer कर सकते है | इसे डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये |

SmartIO Fast Music File Transfer App

Smartio – Fast Music File Transfer AppDownload now

 

(5.) Xender

जेंडर का नाम कौन नहीं जनता है | गाँव से शहर तक इस एप के लिए यूजर अधिक है | इस एप (Share All Indian App) के माध्यम से म्यूजिक, फाइल, विडियो, डॉक्यूमेंट, एप्प अन्य मोबाइल में आसानी से ट्रान्सफर किया जाता है |

Xender

XenderDownload now

 

(6.) Smart Transfer: File Sharing App

किसी भी फाइल को ट्रान्सफर करने के लिए माध्यम अनेक है लेकिन आप एंड्राइड एप के मदद से Fast File Sharing कर सकते है | Smart Transfer: File Sharing App डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये या दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Smart Transfer

Smart Transfer: File Sharing AppDownload now

 

(7.) Direct Transfer Contacts/Files

किसी न किसी एप से फाइल तो ट्रान्सफर करते ही है लेकिन कांटेक्ट share करना होगा तो क्या होगा | Direct Transfer Contacts/Files ऐसा एप है जिसके माध्यम से Contact और Files अन्य मोबाइल में आसानी से Send कर सकते है | इस एप को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये या दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Direct Transfer Contacts Files
Direct Transfer Contacts Files
Direct Transfer Contacts/FilesDownload now

 

(8.) Transfer Contacts

अगर आप कांटेक्ट लिस्ट ट्रान्सफर करने के लिए अच्छा सा एप ढूँढ रहे है तो Transfer Contacts App आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | इस एप के माध्यम से एंड्राइड मोबाइल से दुसरे एंड्राइड मोबाइल में कांटेक्ट ट्रान्सफर कर सकते है | इस एप को डाउनलोड व इंस्टाल करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

transfer contactstransfer contacts
transfer contacts
Transfer ContactsDownload now

 

(9.) Jioswitch – Transfer Files & Share It (No Ads)

File Transfer और किसी मोबाइल में शेयर करने के लिए Jio Switch पॉपुलर एप में से एक है इस एप के माध्यम से फ्रेंड्स के मोबाइल में फाइल और डाटा भेज सकते है | इस एप को Reliance Retail Ltd ने बनाया है इसे डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

JioSwitch
JioSwitch
Jioswitch – Transfer Files & Share It (No Ads)Download now

 

(10.) Sweech – Wifi File Transfer

स्वीच एप से QR Scan करके अन्य मोबाइल (फोन) तक आसानी से फाइल भेजने का आप्शन मिलता है | यह अपने यूजर को खास ख्याल रखता है | अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो Play Store से Sweech App डाउनलोड व इंस्टाल कर सकते है |

Sweech - Wifi File Transfer

Sweech – Wifi File TransferDownload now

 

इस लेख में File Sharing App For Android In Hindi के बारे में जानकारी दिया गया है | अगर आप एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल तक फाइल , कांटेक्ट, डाटा, फोटो, विडियो शेयर करना चाहते है तो Best 10 Sharing Apps 2021 में से किसी भी एप को इंस्टाल कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

जीडीपी (GDP) क्या हैं ? यह देश हित के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

मोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !

एंड्राइड फोन और जिओ फोन से फोटो एडिटिंग करने का तरीका |

ऑनलाइन मूवी/टीवी देखने के लिए टॉप एंड्राइड एप्लीकेशन

गूगल में 5 बातें भूलकर भी सर्च न करें |

Scroll to Top