गूगल में 5 बातें भूलकर भी सर्च न करें |

Last updated on October 9th, 2023 at 01:46 pm

Google Me 5 Baten Search Na Kare : गूगल एक ऐसा Search इंजन है जिसमें हर प्रकार के जानकारी प्राप्त किया जा सकता है |  खाना बनाने से लेकर पढाई तक सभी प्रकार के आर्टिकल Google में Index है तो वों क्या चीजें है जिसके बारे में हमेशा कहा जाता है गूगल में 5 बातें सर्च न करें | (5 Scary Things You Should Never Google)

जैसे – जैसे वक्त बदला वैसे ही इन्टरनेट में बदलाव हुआ और  कई नए – नए सुविधा देखने को मिला | इसी बिच इन्टरनेट डेटा सस्ता मिलने लगा जिसके वजह से इन्टरनेट हर कोई इस्तेमाल कर सकता है | गूगल में किसी Word को सर्च करने से पहले सोंचना चाहिए की आप जो Search कर रहें है वह गलत तो नहीं है | इसे websitehindi.com पर पढ़ रहें है |

Google Me 5 Baten Search Na Kare
Google Me 5 Baten Search Na Kare

 

गूगल में 5 बातें सर्च न करें | Google Me 5 Baten Search Na Kare

गूगल द्वारा किसी भी जानकारी को जानना गलत नहीं है लेकिन वैसा शब्द Allow नहीं है जो जुर्म श्रेणी में आता हो |

(1.) बच्चों संबंधी साहित्य या विडियो – Children’s Literature Or Video

छोटे बच्चे संबधित गलत साहित्य पढने या देखने हेतु जानकारी Search करने पर कानूनी करवाई हो सकती है | अगर आप बार – बार यही सब सर्च कर रहें है तो सात या इससे अधिक वर्षो के लिए जेल जाना पड़ सकता है |

(2.) पर्सनल डाटा शेयर करना

जैसा की आप जानते है इन्टरनेट पर बहुत सारी Fake वेबसाइट मौजूद है जिसपर पर्सनल ईमेल और मोबाइल नंबर के अलावां अन्य विवरण दर्ज करने पर मुसीबत आ सकती है | कुछ लोग गलत वेबसाइट पर डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड जैसे चीजें इस्तेमाल करते है उनके लिए बहुत बड़ी खतरा है |

(3.) बम बनाना

अगर आप बम बनाने (Bomb Making Materials Awareness Program (BMAP) की तकनीक के बारे में जानना चाहते है तो खुलेआम Google में Search नहीं कर सकते इससे आपको दण्डित किया जा सकता है | बम बनाना या इसके बारे में वर्ड सर्च करना भारतीय कानून में अपराध है |

(4.) साइबर धमकी

फेसबुक, Whatsapp जैसे Social Media साईट यूज करते समय वैसा पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी व्यक्ति को बुरा लगे | किसी पोस्ट पर गलत कमेंट करने से भी फंस सकते है | ऐसा करने पर वह व्यक्ति मुकदमा करता है तो साइबर अपराध (What Is Cyberbullying) के जुर्म में जेल हो सकती है |

(5.) असुरक्षा से जुड़ी जानकारी सर्च करना

कभी भी असुरक्षा से संबंधी जानकारी Search नहीं करना चाहिए वरना आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकतें है | येसा करने से साइबर टीम आपको Follow करती है और आपको इससे संबंधित विज्ञापन दिखाई देता है तो आपको पूरी बात समझ जाना चाहिए |

इस पोस्ट में टॉप गूगल में 5 बातें सर्च न करें | (Don’t Search These 5 Things On Google To Stay Safe) के बारे में पूर्ण जानकारी लिखा गया है | इसके अलावां अन्य गलत बातें है जो अपराध के श्रेणी में आतें है जिसके बाद ख़ुफ़िया एजेंसियों से साझा कर दी जाती है |


इसे भी पढ़ें |

भारत के लोकप्रिय धर्म कौन – कौन हैं ? फुल जानकारी

हेयर स्‍ट्रेटनर क्या हैं ? यह आपके बालों के लिए किस प्रकार स्ट्रेट करती है |

यूटूब चैनल को अन्य गूगल अकाउंट पर ट्रान्सफर कैसे करें ?

फेसबुक का रंग नीला क्यों होता है ?

एमपीएल (Mpl App) क्या है ? हजारों रुपये कमाई करने का मौका

सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Scroll to Top