सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Last updated on July 1st, 2022 at 12:00 pm

भारत में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को पता होना चाहिए की National Pension Scheme क्या है ? इसका मतलब सरकारी पेंशन योजना हैं अब सवाल यह रहा की भारतीय कर्मचारी को इस स्कीम का Benefits कैसे मिलेगा | जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें |

अगर आप किसी विभाग में कार्यरत है तो Financial Support के लिए सरकारी पेंशन का लाभ ले सकते है | हम सभी जानते है रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में रुपये नहीं रहने पर जीवन विष के सामान है इसीलिए Future में आर्थिक मदद लेने के लिए 60 वर्ष के बाद पेंशन का रहना अनिवार्य माना जाता है |

National Pension Scheme website hindi.jpg
National Pension Scheme

National Pension Scheme (NPS) क्या है ?

National Pension Scheme (NPS) को हिंदी में सरकारी पेंशन योजना के नाम  से जानते है | इस स्कीम को वर्ष 2004 में Government Employee के लिए शुरू किया गया था | जिसके बाद कुछ संशोधन होने पर 2009 में सभी कर्मचारियों के लिए लागु किया गया | अब इसके तहत हर विभाग के कर्मचारी सैलरी का कुछ रकम बचाकर इस स्कीम में लगा सकतें है जिससे उनका फ्यूचर बेहतर होगा |

इस प्लान के अंतर्गत कुछ रकम Save करने पर Retirement के बाद नियमित रूप से धनराशि मिलता रहता है जिससे उन्हें बुढ़ापे में सहारा बनेगा |

सरकारी पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए क्या करें ?

सरकारी पेंशन योजना (NPS) में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना होता है |

  • आवेदनकर्ता की आयु 18 से 60 वर्ष होना चाहिए |
  • Scheme का फायदा लेने के लिए भारत सरकार के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारी / राज्य सरकार के कर्मचारी /निजी क्षेत्र के कर्मचारी / भारतीय जनता होना चाहिए |
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

National Pension Scheme (NPS) Account Online Open कैसे करे ?

नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है | अगर आपके पास लैपटॉप / कंप्यूटर है तो मात्र 45 मिनट से कम समय में Apply कर पायेंगे |

आवेदन Submit करने से पहले यह जान ले की आपका खाता National Security Deposit Limited (NSDL) से संबंध रखने वाले Bank में होना चाहिए |

स्टेप 1

NPS अकाउंट खोलने के लिए NSDL Portal पर जाएं और NATIONAL PENSION SYSTEM आप्शन पर क्लिक करें |

registration for nps portal

स्टेप 2

यहाँ से फॉर्म भरने का Process शुरू होगा | आगे बढ़ने के लिए Registration बटन पर क्लिक करें |

nps me kitni pension milegi

स्टेप 3

इस पेज पर Online Subscriber Registration का फॉर्म खुलेगा | निम्नलिखित में से सभी आप्शन को सही सही भरना है |

Applicant Type :

Status Of Applicant

Register With

Account Type

Enter Aadhaar Registered Mobile Number

Enter Last Digit Of Aadhaar Number

Upload Aadhaar Offline E-Kyc XML File

Share Code For Your Paperless Offline Ekyc

लास्ट में Continue बटन पर क्लिक करें |

nps new rules in hindi
nps new rules in hindi

स्टेप 4

फोटो, हस्ताक्षर अपडेट करने के बाद 125 रुपये का पेमेंट करना होगा | इसके बाद आपका आवेदन Submit हो पायेगा | आपके Registerd मोबाइल नंबर पर सभी विवरण प्राप्त होगा |

आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए Toll Free नंबर 1800110708 पर कांटेक्ट कर सकते है | इस नंबर से आवेदन करने से पहले भी पेंशन योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |

इस पोस्ट में National Pension Scheme क्या है ? और एनपीएस आम भारतियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है के बारे में जानकारी दिया गया है | इससे संबंधित सुझाव या बदलाव हेतु कमेंट कर सकते है |


#nps

इसे भी पढ़ें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top