Civil Court 4th Post Recruitment चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति सुचना रांची

Last updated on April 29th, 2019 at 12:18 pm

Civil Court 4th Post Recruitment चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति सुचना रांची ( अगर आप बेरोजगार व्यक्ति है तो ranchi सिविल कोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं | )
झारखण्ड सरकार ने रांची Civil Court 4th Post Recruitment (चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ) के लिए विज्ञापन संख्या 01/2018 आवेदन मंगा हैं |
अगर आप Matric     या    इसके समकक्ष योग्यता रखते है  तो पूर्ण रूप से Apply कर सकते हैं |

Civil Court 4th Post Recruitment

Commerce Course (वाणिज्य पाठ्यक्रम ) Career के लिए किस प्रकार उपयोगी है
रांची व्यवहार न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है |
आवेदन करने की अंतिम तारीख 24/09/2018 हैं |

रिक्तियों की विवरणी निम्न प्रकार से है |

पदनाम
पद की सं.
वेतनमान
pay matrix
चपरासी
41
5200-20200 ग्रेड पे 1800
18000 (लेवल-1)
सफाईकर्मी
04
दफ्तरी
01
ज़ेरोक्स ऑपरेटर
01
माली
01
कुल
48

एप्लीकेशन अप्लाई करने से संबंधित जानकारियाँ 

1.  योग्यता 

Civil Court 4th Post Recruitment में किसी भी पोस्ट पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (matric) उतीर्ण या समान्तर होना चाहिए |
चपरासी पद के लिए आवेदन submit करने वाले पुरुष को साईकिल चलने का अच्छा अनुभव होनी चाहिए |
जो उम्मीदवार zerox मशीन चलाने के लिए एप्लीकेशन भरना चाहते है वह व्यक्ति  3 वर्ष से  ज़ेरोक्स मशीन चलाता हो |
जो व्यक्ति इस फॉर्म को भरना चाहते है उन्हें मानसिक एवं शरीरिक रूप से स्वस्थ हो |
उनका नैतिक चरित्र बहुत अच्छा होनी चाहिए तथा वह किसी भी कारण से किसी आपराधिक आचरण वाले किसी मामले में वांछित या सजयापता न हो |
इसमे वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जो झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित आरक्षण संबंधी नियम का पालन करता हो | यह नियम अनुसूचित जाति / जनजाति , पिछड़ा वर्ग , अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग के लिए लागु हैं |

2. एप्लीकेशन के समय दस्तवेज

Application भरने से पहले आवेदक आपना सभी दस्तवेज ( अपनी उम्र , शैक्षिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र) की स्व – अभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार आरक्षण से संबंधित प्रमाण – पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलगन करें |
तीन पासपोर्ट साइज़ का फोटो होनी चाहिए | एक आवेदन पत्र पर , दूसरा प्रवेश पत्र पर और तीसरा आवेदन के साथ सग्लन करें |

उम्मीदवार की उम्र क्या होनी चाहिए ?

इन सभी पदों पर उम्मीदवार की उम्र 01 अगस्त 2018 तक कम – से – कम 18 वर्ष से अधिकतम सामान्य जाति के लिए 35 वर्ष तक होनी चाहिए |
पिछड़ी जाति / अत्यंत पिछड़ी वर्ग के लिए 37 वर्ष
महिलाओं 38
अबुसुचित जाति / जनजाति के लिए 40 वर्ष

आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट / हांथो हाथ से निम्न पते पर भेज सकते हैं |
सेवा में , निबंधक , व्यवहार न्यायालय , रांची
कोई भी जानकारी जानने के लिए court के ऑफिसियल वेबसाइट click here पर विजिट करें
अब आप Civil Court 4th Post Recruitment के बारे में अच्छे से   समझ गए होंगे | कोई भी जानकारी के लिए कमेंट से पूछें |

1 thought on “Civil Court 4th Post Recruitment चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति सुचना रांची”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top