Last Updated on 1 year by websitehindi
Youtube Channel Recover कैसे करे? इसकी जरुरत तब पड़ती है जब आपके द्वारा आपका यूटूब चैनल डिलीट हो गया हो | इस पोस्ट में बताऊंगा वर्षो पहले Delete हुए Youtube चैनल वापस कैसे लाए |
आज के समय में Youtube पर Creator की संख्या बढ़ते जा रही है | इसी में किसी वजह से चैनल डिलीट हो जाता है तो आसानी से चैनल वापस ला सकते है | Youtube Channel Recover करने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें |
यूटूब चैनल रिकवर कैसे करे? – How To Recover Youtube Channel?
स्टेप 1
सबसे पहले Gmail.Com को लैपटॉप में Open करें | अगर आप मोबाइल के ब्राउज़र में खोल रहें है तो Desktop वर्शन में ब्राउज़र चेंज करें |
जीमेल Id खोलने के बाद दाहिने साइड में Profile के आइकॉन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें Diksha App Selt Registration In Hindi / दीक्षा एप पर टीचर रजिस्टर कैसे करे 2021 में)
- Profile के आइकॉन पर क्लिक करें |
- Manage Your Google Account के आप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 2
अगले पेज पर Data & Personalisation पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें 10 Voice Recorder Apps आवाज रिकॉर्ड करने के दस एंड्राइड एप्लीकेशन)
स्टेप 3
इसके बाद Go To Google Dashboard के आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अब आपको Your Google Service के अन्दर Brand Accounts खोजना है | (इसे भी पढ़ें बेस्ट हॉलीवुड मूवी डाउनलोड कहाँ से करें? Hollywood Movie Download)
- Brand Accounts पर क्लिक करें |
- Go To Brand Accounts पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अगले पेज पर View Delete Brand Account के आप्शन पर क्लिक करना है | (इसे भी पढ़ें फ्रिज में अंडे रखने के फायदे जानिए कितने दिनों तक फ्रिज में अंडा रख सकते है?)
स्टेप 6
इस पेज पर डिलीट हुए सभी ब्रांड अकाउंट दिखाई देगा | जिस Youtube चैनल को Recover करना है उसके सामने Restore This Brand Account पर क्लिक करें |
ओसके बाद देखेंगे की आपका चैनल आपके Youtube लिस्ट में आ गया है | इस तरह से किसी भी Youtube चैनल को डिलीट होने के बाद वापस ला सकते है |
यूटूब चैनल रिकवर (Youtube Channel Recover) करने से पहले जानने योग्य बातें!
Youtube Channel Recover होने से पहले Chrome ब्राउज़र में जीमेल आयडी Open करें | अगर आप जीमेल Id से शुरू करेंगे तो आपका सभी डेटा दिखाई देने लगता है |
जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहें है उस ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में Set कर लेना है | ताकि आपको सभी आप्शन साफ-साफ दिखाई दें |
जब आप Google डैशबोर्ड में जायेंगे तो कुछ आप्शन जहां-तहां दिखाई देगा | विवेक का इस्तेमाल कर सही आप्शन को खोजें |
Conclusion
इस पोस्ट में Youtube Channel Recover कैसे करे? के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप किसी भी ब्रांड अकाउंट को डिलीट होने के बाद वापस लेना चाहते है तो इस तरीका को अपना सकते है | इससे आपका आपका वर्षो पहले डिलीट चैनल रिकवर हो सकता है |
Lekin mera brand youtube channel nahi tha toh kaise wapas laye
सर गलती से डिलीट हो गया है चैनल वापस कैसे रिकवरी करें समझ में नहीं आ रही हैं सर रिकवरी कैसे करूं गी सर प्लीज सर हेल्प कीजिए पासवर्ड मैं भूल चुके हूं चैनल को वापस कैसे पाए सर प्लीज हेल्प मी
youtube team se chatting kijiye
Aapne jo step bataye hai maine usi tarah kiya lekin waha likha tha your no brand accounts
video men bataye gaye process ko follow kijiye
सर मेरी यूट्यूब चैनल गलती से डिलीट हो गया है सर प्लीज रिकवरी कर दीजिए रिकवरी चैनल का नाम है हिंदी महाकाल टैरोट रीडिंग किरण
main phone reset Marne ke Karan Mera YouTube channel delete ho gaya please use dhundh kar mujhe chalu karke dene ka anurodh karte hain aapse YouTube se hamare nivedan hai please
youtube team se contact kijiye