एनाफोर्टन टेबलेट का यूज – Anafortan Tablet Uses In Hindi

Last updated on July 26th, 2023 at 08:08 pm

एनाफोर्टन क्या है? (Anafortan Tablet Uses In Hindi) : वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में एनाफोर्टन टेबलेट लेने के कारण, उपयोग करते समय रखनेवाली सावधानियां के बारे में जानिए |

आये दिन देखा गया है लोगो को एनाफोर्टन टेबलेट की जरुरत होती है | उन्हें पता भी नहीं  होता है की इस दवा (Medicine) का मतलब क्या है | डॉक्टर द्वारा दवा लिखने के बाद आप जान सकते है की Anafortan Tablet क्या है और इसे यूज कैसे करते है |

anafortan-tablet-uses-in-hindi
Anafortan Tablet Uses In Hindi

एनाफोर्टन टेबलेट का यूज – Anafortan Tablet Uses In Hindi

एनाफोर्टन टेबलेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से पेट में दर्द होने पर दिया जाता है | जब पेट में ऐंठन होती है तो इस टेबलेट को इस्तेमाल करना चाहिए | लेकिन कुछ स्थितियों तथा लक्षण देखकर Anafortan Tablet को दिया जा सकता है | जैसे – सिर दर्द, मासिक दर्द. ऐंठन संबंधी पेट में दर्द, सूजन, सर्दी और दन्त दर्द में भी इस टेबलेट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें Fastag क्या होता है? फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका)

ऐनैफोर्टैन टैबलेट के नार्मल साइड इफ़ेक्ट – Anafortan Tablet ‘S Side Effects

स्थिति और समस्या के अनुसार एनाफोर्टन टेबलेट्स का साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलता है |

  • अधिक प्यास लगना |
  • सुखी त्वचा
  • धुंधला दिखाई देना
  • उल्टी
  • कब्ज
  • बीमार महसूस करना |
  • साँस लेने में दिक्कत होना
  • ह्रदय गति बढ़ना
  • खुजली होना
  • लाल चकते
  • जलन होना
  • भूख कम लगना
  • तेज दिल धड़कना
  • पेशाब करने में दिक्कत होना |
  • मतली
  • लिवर को क्षति पहुंचना
  • सूजन होना

 

Anafortan Tablet का यूज कैसे करें?

25 एमजी/300 एमजी का टैबलेट स्थिति और लक्षण के अनुसार भोजन करने के बाद या बिना भोजन किये एनाफोर्टन टेबलेट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है | अगर आपको नॉलेज नहीं है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते है | (इसे भी पढ़ें मैडिटेशन कैसे करें? Meditation करने के फायदे |)

 

एनाफोर्टन दवाई (टेबलेट्स) लेने पर सावधानियां – Precautions While Taking Anafortan Medicine

कभी भी एनाफोर्तन टेबलेट लेने से पहले यह सुनिश्चित करे की इसके पहले आपने कौन-कौन सी दवा का सेवन की है | वर्तमान में होनेवाली समस्या के बारे में भी जानकारी आप अपने डॉक्टर को दे सकती है | आइये जानते है किन स्थितियों में इस दवाई को देने से पहले सावधान रहना चाहिए | (इसे भी पढ़ें फ्रिज में अंडे रखने के फायदे जानिए कितने दिनों तक फ्रिज में अंडा रख सकते है?)

  • शराब पीते समय या पिने के बाद किसी भी स्थिति में एनाफोर्टन लेने से बचना चाहिए |
  • गर्भवती महिला को इस दवाई देने से बचना चाहिए |
  • बुजुर्ग व्यक्ति
  • स्तन पान कराने वाली महिला को एनाफोर्टन देने से सावधान रहना चाहिए |
  • यांत्रिक रुकावट
  • कोण-बंद मोतियाबिंद

Conclusion

इस पोस्ट में एनाफोर्टन क्या है? (Anafortan Tablet Uses In Hindi) के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की दवा का यूज कैसे करें? अगर आपको एनाफोर्टन टेबलेट के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है तो डॉक्टर से सलाह जरुर लेना चाहिए |

Scroll to Top