Kendriya Vidyalaya O.C.F Avadi में नामांकन लेने संबंधी जानकारी

Kendriya Vidyalaya OCF Avadi में नामांकन लेने संबंधी जानकारी | आपने अपने बच्चों को अच्छे विद्यालय में एडमिशन दिलवाने के लिए सोंचते होंगे |

अगर आप भी अपने बच्चे को  Kendriya Vidyalaya OCF Avadi (केंदीय विद्यालयों ) में नामांकन करवाना चाहते है तो इस लेख को पढ़िए |

केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश लेने आयु

जब बच्चा कक्षा 1 में प्रवेश लेता हो उस वर्ष मार्च में बच्चे का उम्र पांच वर्ष होना चाहिए | विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने हेतु आयु को देखिये |

कक्षा प्रवेश लेने पर 31 मार्च को बच्चे की नयूनतम आयु प्रवेश लेने पर 31 मार्च को बच्चे की अधिकतम आयु
I 5 वर्ष 7 वर्ष
II 6 वर्ष 8 वर्ष
III 7 वर्ष 9 वर्ष
IV 8 वर्ष 10 वर्ष
V 9 वर्ष 11 वर्ष
VI 10 वर्ष 12 वर्ष
VII 11 वर्ष 13 वर्ष
VIII 12 वर्ष 14 वर्ष
IX 13 वर्ष 15 वर्ष
X 14 वर्ष 16 वर्ष

Note :- विकलांग बच्चे की आयु में 2 वर्ष की छुट दी जाती है |

Kendriya Vidyalaya OCF Avadi में प्रवेश लेने पर आरक्षण

अनुसूचित जाति 15 %
अनुसूचित जनजाति 75 %

uppsc में कंप्यूटर ओपरेटर के लिए आवेदन कैसे करें ?

10 वीं तथा 12 वीं में प्रवेश लेने पर ख़ास नियम

इस क्स्क्षा में प्रवेश लेने पर 9 वीं 11 वीं
10 वीं 55 %  
12 वीं   55 %

Kendriya Vidyalaya OCF Avadi में लगने वाला दस्तवेज

  • जन्म प्रमाण पत्र / स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बी.पी.एल इत्यादि के बारे में  प्रमाण पत्र
  • विकलांग बच्चों के लिए विकलांगता प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • वर्दी धरी रक्षा कर्मियों के लिए सेनानिवृति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अधिक जानकारी के लिए केन्द्रीय विद्यालय के अधिसूचना को पढ़ें |

विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए क्या करें ?

केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन या offline आवेदन कर सकते है | इस विद्यालय में नामांकन लेने के लिए विद्यालय के वेबसाइट kvsonlineadmission.in पर आवेदन करें | आप google play स्टोर से मोबाइल application भी download कर सकते है |

अधिक जानकरी के लिए नोटिस को पढ़िए | Download

अब आप  केन्द्रीय में आवेदन कर सकते है |

Scroll to Top