ऑनलाइन होम्योपैथिक दवा कैसे खरीदें ?

Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm

क्या आप जानते है ऑनलाइन होम्योपैथिक दवा कैसे खरीदें (Homeopathy Medicine buy in india): होम्योपैथिक दवाई ऑनलाइन खरीदने की जरुरत तब पड़ती है जब नजदीकी दुकान पर वह प्रोडक्ट मौजूद नहीं रहता है |

आजकल हर व्यक्ति का ध्यान डिजिटल शौपिंग की ओर है | सभी लोग घर बैठे खरीदारी करना चाहतें है क्युंकी उन्हें बाज़ार में भटकना नहीं पड़ता है | #होम्योपैथी एक विज्ञान का कला चिकित्सा पद्धति है। होम्योपैथिक दवाइयाँ किसी भी स्थिति या बीमारी के इलाज के लिए दिया जा सकता है | यह अंग्रेजी दवा की तरह हानिकारक नहीं होता है | रोगी के अन्दर होम्योपैथिक दवा का दर्शन रोग से हो जाये तो रोगी कुछ ही दिनों में ठीक होने लगता है |

Homeopathic Medicine Online Kaise Kharide
Homeopathic Medicine Online Kaise Kharide

ऑनलाइन होम्योपैथिक दवा कैसे खरीदें – How To Buy Homeopathic Medicine Online

किसी भी दवाइयाँ को खरीदने के लिए Homeopathic Doctor से पुर्जा बनवा ले | इसके बाद नजदीकी बाज़ार में (Homeopathy Medicine Shop Near Me ) खोजने की कोशिश करें | अगर बाजार में दवा मौजूद नहीं रहे तो ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है |

German Homeopathic Medicine Online

स्टेप 1

होम्योपैथिक दवा खरीदने के लिए Google में Buy Homeopathic Products Online सर्च करें | या Healthmug.Com वेबसाइट पर जाएं | मोबाइल पर उपयोग करने के लिए Play Store से App भी डाउनलोड कर सकतें है | अब आपको ईमेल आयडी या मोबाइल नंबर से अकाउंट Create करना है |

जिस प्रकार अन्य Shopping Site से खरीदारी करतें है उसी प्रकार Healthmug से “Homeopathic Medicine” खरीद सकतें है |

 

स्टेप 2

आप जिस Products को खरीदना चाहतें है उसका नाम Search बॉक्स में सर्च करके Add To Cart करें या BUY NOW पर क्लिक करके खरीद भी सकते है |

add to cart

स्टेप 3

आप जिसने भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करेंगे उन सभी का लिस्ट My Cart आप्शन में दिखाई देगा | My Cart आप्शन पर क्लिक करके Place Order पर क्लिक करें |

इसके बाद पेमेंट करें | लगभग 5 से 8 दिनों में प्रोडक्ट्स आपके एड्रेस तक डिलीवर हो जायेगा |

Homeopathy Medicine buy in india
Homeopathy Medicine buy in india

स्टेप 4

हम इसी तरह से दो प्रोडक्ट ऑनलाइन किये थे वो सभी हमारे एड्रेस तक डिलीवर हो गये है | ऑनलाइन होम्योपैथिक दवा खरीदने के लिए Amazon, Flipkart पर भी विजिट कर सकतें है |

इस पोस्ट में ऑनलाइन होम्योपैथिक दवा कैसे खरीदें : के बारे में जानकारी दिया गया है | Online Homeopathic Pharmacy खरीदने के लिए Google में बहुत सारे Shopping वेबसाइट मिल जायेगा | इस पोस्ट में Best Shopping App का नाम बताया गया है जहाँ से लगभग 98 % मौजूद दवाईयाँ खरीद सकतें है |


#homeopathy

इसे भी पढ़ें |

बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च ) कोर्स के बारे में पूरा जानकारी

Login Vs Sign In में क्या अंतर हैं ?

देसीविड (DESIVID) ऐप पर वीडियो कैसे अपलोड करें?

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

चाइना प्रोडक्ट (Mobile) इतने सस्ते क्यों होते है ?

रामायण के 10 प्रमाण जो आप नहीं जानते – Ramayana Facts In Hindi

Scroll to Top