बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च ) कोर्स के बारे में पूरा जानकारी

क्या आप जानतें है बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च ) – (What Is Bachelor Of Architecture) क्या है ? हम इस पोस्ट में B Arch कोर्स (Course In B.Arch) के बारे में विवरण शेयर करेंगे |

उच्च पढाई करने वाले छात्रों के लिए 10 वीं और 12 वीं मुख्य स्टेज होता है | यहीं से विभिन्न प्रकार का कोर्स के बारे में जानने का मौका मिलता है | आप अपने रुची और विषय के अनुसार उच्च पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकतें है | इस पोस्ट में बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर क्या है ? के बारे में जानेंगे |

B Arch kya hai hindi
B Arch kya hai hindi

B Arch क्या है ?

B Arch का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर है | यह पांच वर्षीय डिग्री कोर्स हैं | #बी.आर्च कोर्स को वास्तुकला के नाम से भी जाना जाता है | जो छात्र वास्तुकार बनना चाहतें है उनके लिए यह उत्तम कोर्स हो सकता है |

इस कोर्स को करने वाले छात्रों को गृह निर्माण से संबंधित सभी जानकारी सिखने को मिलता है | इस कोर्स के तहत मकान, दुकान, ईमारत, सड़क निर्माण, शौपिंग मॉल, सिनेमा घर इत्यादि बनाने के बारे में सिखाया जाता है |

बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर के लिए योग्यता

बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स करने के लिए छात्रों को 10+2 की परीक्षा कम से कम 50 % अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए | इस कोर्स को पूरा करने के लिए पांच वर्ष समय देना होगा |

बी.आर्च कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज/यूनिवर्सिटी और शुल्क

अगर आप बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स करना चाहतें है तो भारत के सभी राज्यों में कॉलेज मिल जायेगा | निचे मुख्य कॉलेजों के नाम निम्नलिखित हैं |

कॉलेज / इंस्टिट्यूट / यूनिवर्सिटी का नामशुल्क प्रति वर्ष
School Of Planning And Architecture (SPA) New Delhi1.22 लाख रुपये |
Indian Institute Of Technology (IIT) Kharagpur82,070 रुपये |
Indian Institute Of Technology (IIT Roorkee)2.22 लाख रुपये |
Birla Institute Of Technology (BIT)2.87 लाख रुपये |
RIZVI COLLEGE OF ARCHITECTURE Mumbai127,000 रुपये |
Maulana Azad National Institute Of Technology (MANIT)65,239 रुपये |
Visvesvaraya National Institute Of Technology (VNIT)1.52 लाख रुपये |
M.S. Ramaiah Institute Of Technology67,306 रुपये |
Andhra University College Of Engineering (AUCE)10,000 रुपये |
Balwant Sheth School Of Architecture (BSSA), Mumbai5.01 लाख रुपये |

 

बी.आर्च कोर्स से मिलने वाला जॉब्स

इस कोर्स को करने के बाद वास्तुकला के क्षेत्र में बेहतरीन Career बनाया जा सकता है | अगर भविष्य में गवर्नमेंट का सर्विस नहीं लगे तो स्वयं का कांट्रेक्टर बिजनेस शुरू किया जा सकता है | जॉब प्राप्त करने के लिए कुछ पद निम्नलिखित है |

आर्किटेक्चरल इंजीनियर, प्लानिंग इंजीनियर, अर्बन प्लानर, आर्ट डायरेक्टर, इंटीरियर डिज़ाइनर, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, डिजाईन इंजीनियर, ट्रांसपोर्ट प्लानर |

इस पोस्ट में B Arch क्या है ? के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया है | अगर आप बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर कोर्स कर लेतें है तो आसानी से जॉब मिल जायेगा | इस कोर्सेज के चुनाव रुची होने पर ही करें |


#b_arch

इसे भी पढ़ें |

पुलिस मोबाइल फोन को कैसे ट्रैक करती है?

Login Vs Sign In में क्या अंतर हैं ?

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

रामायण के 10 प्रमाण जो आप नहीं जानते – Ramayana Facts In Hindi

वकील काला कोट क्यों पहनते हैं ? जानिए

Scroll to Top