सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |

Last Updated on 3 वर्ष by Abhishek Kumar

क्या आप जानते है Society Vs Trust में अंतर क्या है ? आपको कभी – न कभी एनजीओ रजिस्ट्रेशन के बारे में ख्याल आया होगा | Society और ट्रस्ट एक सामान ही है लेकिन कुछ मुख्य अंतर है जो आपको पता होना चाहिए |

हमने देखा है कुछ लोग ट्रस्ट को सोसाइटी समझते है | वे ट्रस्ट को इस प्रकार सामान समझते की दोनों में कोई अंतर ही नहीं है |

Society Vs Trust Difference In Hindi
Society Vs Trust Difference In Hindi

Society Vs Trust Difference In Hindi

Society

Trust

सोसाइटी रजिस्ट्रेशन Act 1860 के तहत होता है | इंडियन ट्रस्ट एक्ट 1882 के तहत पंजीकृत होता है |
रक्त संबंध की अनुमति नहीं है मतलब की परिवार के व्यक्ति को नहीं रख सकते है | रक्त संबंध की अनुमति दी जाती है मतलब की आप अपने परिवार के कई लोगों को मेम्बर बना सकतें है |
Society बनाने के लिए कम से कम 7 मेम्बर होना चाहिए | ट्रस्ट बनाने के लिए 2 मेम्बर से शुरुआत कर सकतें है |
सोसाइटी को एन.जी.ओ (NGO) कहलाती है | सोसाइटी को एनजीओ (N.G.O) कहलाती है |
पंजीकरण कराने में एक से दो माह लग सकतें है | पंजीकरण कराने में दो दिन से सात दिन लग सकते है |
राष्ट्रिय स्तर पर संस्था का पंजीकरण कराने के लिए सात मेम्बर अलग – अलग राज्यों से होना चाहिए | कम से कम दो सदस्य कहीं से भी होना चाहिए |
सोसाइटी पंजीकरण कराने के बाद स्कूल, कॉलेज भारत के अन्य राज्यों में खोल सकतें है | ट्रस्ट पंजीकरण कराने के बाद स्कूल, कॉलेज भारत के अन्य राज्यों में खोल सकतें है |
रजिस्ट्रेशन करने के लिए मुख्य अधिकृत संस्थान चैरिटी कमिशनर के न्याय क्षेत्र / डिप्टी रजिस्टर ऑफ सोसाइटीज है | रजिस्ट्रेशन करने के लिए मुख्य अधिकृत संस्थान सब रजिस्टर ऑफ रजिस्ट्रेशन  है |
राज्य स्तर पर गठित संस्था राज्य स्तर पर और राष्ट्रिय स्तर पर गठित संस्था भारत स्तर पर कार्य कर सकती है | विशेष राज्यों को छोड़कर Registerd संस्था भारत स्तर पर कार्य कर सकती है |
जनरल बॉडी और बोर्ड मीटिंग समय – समय पर करना अनिवार्य है | कोई मीटिंग की आवश्यकता नहीं होती फिर भी सदस्यों के साथ नियमित मीटिंग होनी चाहिए |
सोसाइटी में विदेशी व्यक्ति सदस्य बन सकता है | ट्रस्ट में विदेशी व्यक्ति मेम्बर बन सकता है |

 

सोसाइटी और ट्रस्ट पंजीकरण करवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

ट्रस्ट व सोसाइटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निम्न दस्तवेज अनिवार्य है |

Society

Trust

Gpa, इलेक्ट्रिसिटी बिल, सोसाइटी के नाम से पैन कार्ड, मेम्बर पैन कार्ड, मेम्बर आधार कार्ड, फोटो इलेक्ट्रिसिटी बिल, आधार कार्ड, दो फोटो, मेम्बर आधार कार्ड
सात मेम्बर दो मेम्बर

 

इस पोस्ट में Society Vs Trust में अंतर क्या है ? के बारे में बताया गया है | सोसाइटी और ट्रस्ट से संबंधित सुझाव देने के लिए कमेंट कर सकतें है |


#society_vs_trust

इसे भी पढ़ें |

एमपीएल (Mpl App) क्या है ? हजारों रुपये कमाई करने का मौका

Rank Math SEO Plugin के बारे में फुल जानकारी !

Login Vs Sign In में क्या अंतर हैं ?

रामायण के 10 प्रमाण जो आप नहीं जानते – Ramayana Facts In Hindi

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

About The Author

3 thoughts on “सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top