Whatsapp से Conference Calling कैसे करें

Last updated on November 26th, 2023 at 08:20 am

क्या आप जानते Whatsapp Conference Calling कैसे करें ? व्हाट्सएप अपने न्यू अपडेट में Whatsapp Group Video And Voice Calling का Feature लाया है जो व्हाट्स एप यूजर के लिए Helpfull हो सकता है |

आपने ऑडियो Calling और Video Calling का इस्तेमाल जरुर किये होंगे व्हाट्सएप एक पॉपुलर एप है जो Messaging के साथ Calling सुविधाएँ प्रदान करता है |

इसके पहले Whatsapp अपने फीचर में मात्र Single व्यक्ति के पास विडियो कॉल तथा Voice कॉल करने का सुविधा दिया था लेकिन अब न्यू अपडेट में Group Calling करने का सुविधा Add कर दिया है | इससे आप अधिक व्यक्ति के पास एक साथ कॉल कर सकते है |

Whatsapp Conference Calling kaise kare
Whatsapp se Conference Calling kaise kare

Whatsapp Conference Calling कैसे करें ?

जिस प्रकार व्हात्सप्प पर कालिंग होता है उसी प्रकार Group Whatsapp Conference Calling भी होगा | डिटेल्स में जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें |

  स्टेप 1

व्हाट्सएप पर ग्रुप कांफ्रेंस कालिंग करने के लिए सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और जिस यूजर के नंबर कॉल करना है उनका व्हाट्सएप Open करें |

विडियो कॉल के आइकॉन पर क्लिक करें |

conference calling kya hota hai
conference calling

स्टेप 2

इसके बाद आपका कॉल रिसीव हो जायेगा |

Group Conference Call करने के लिए + के Icon पर क्लिक करें |

whatsapp video calling in hindi

स्टेप 3

प्लस के आइकॉन पर क्लिक करते ही Whatsapp User लिस्ट दिखाई देगा | आपको जिस किसी के पास Calling करना है उनके नंबर पर क्लिक करें |

list of whats app
list of whats app

स्टेप 4

Add आप्शन पर क्लिक करते ही जहाँ आप Call करना चाहते है उस नंबर पर कॉल हो जायेगा |

kaise kare
whatsapp

स्टेप 5

इस तरह से + प्लस के आइकॉन कर क्लिक कर के अधिकतर यूजर के पास Whatsapp Group Video And Voice Calling कर पायेंगे |

ऑडियो कांफ्रेंस कालिंग कैसे करें ?

ऑडियो कॉल करने के लिए Whatsapp विडियो Calling की तरह ही Process हैं | विडियो Calling की तरह इसमें भी प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके Audio Conference Calling कर सकते हैं |

इस पोस्ट में Whatsapp Conference Calling कैसे करें ? (How to Make Group Calls With whatsapp) के बारे में डिटेल्स जानकारी शेयर किया गया है | अगर आपके व्हाट्सएप इस तरह का सुविधा नहीं है तो सबसे पहले Play Store में जाकर App अपडेट करें | धन्यवाद |


इसे भी पढ़ें |

Scroll to Top