WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) क्या होता है ? जानिए प्लेबैक सिंगर और नार्मल सिंगर में अंतर

Last updated on December 10th, 2020 at 03:35 pm

Playback Singer क्या है ? यह सवाल कभी न कभी आपने सुना ही होगा | सोशल मीडिया पर ऐसे गायक का नाम सुनने को मिलता है जिसे आप जानते भी नहीं और उनके आगे Playback Singer लगा होता है |

कुछ व्यक्ति यह भी Search करते है की Playback Singer क्या होता है ?, सिंगर कैसे बने ? (playback singer kaise bane) इस सवाल का जबाब वेबसाइट हिंदी पर भी पढने को मिलेगा | गायक बनना मुस्किल है उतना ही आसान भी है | आज के समय में अधिकतर सिंगार का बेटा सिंगर और हीरो का बेटा ही हीरो बन रहें है . लेकिन कभी – कभी यह भी होता है की डॉक्टर का लड़का इंजिनियर बन जाता है |

playback singer kya hai

 Playback Singer क्या होता है ?

जैसा की आप जानते है संगीत अलग – अलग प्रकार के होतें है जिसको एक अच्छा गायक ही समझ सकता है | गजल, पॉप गीत, शास्त्रीय संगीत, फ़िल्मी संगीत, भजन, भोजपुरी गीत के अलग – अलग गायक होतें है | इसके पहले आप नार्मल सिंगर के बारे में जानते होंगे लेकिन प्लेबैक सिंगर नार्मल सिंगर से बिलकुल अलग होतें है |

Playback एक अंग्रेजी Word है इसे हिंदी में अर्थ (Playback singer definition in Hindi) द्वारा समझते है |

Play+Back

Play :- खेल , नाटक, क्रियाशीलता, अभिनय

Back :- पीछे की ओर, पीछे की तरफ, पिछली ओर, पिछला भाग

ऐसे सिंगर जो किसी एक्टर के आवाज में पर्दे के पीछे से Singing करते है | उसे Playback Singer कहा जाता है | प्ले बैक सिंगर अधिकतर फिल्मों में देखने को मिलतें है . क्यूंकि वहाँ पर अधिकतर एक्टर Singing नहीं करते है | फिल्म के हीरो Movie में लिए गए Song पर मात्र लिप्सिंग करते है |

अब आप समझ गए होंगे की Playback Singer किसे कहा जाता है ? (What Is Playback singer) जो सिंगर Playback होतें है उन्हें एक्टर बनने की इक्छा नहीं होती है | प्लेबैक गायक का आवाज सुरीली होनी चाहिए जब इनका गाना पॉपुलर होता है तो दर्शक में डिमांड बढ़ जाता है तो इनकी लोकप्रियता भी बढ़ जाती है | अब आप समझ गए होंगे की प्लेबैक सिंगर क्या है ?


इसे भी पढ़ें |

Mla क्या है ? क्या विधायक ही एमएलए होता है पूर्ण हिंदी में जानिए |

Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |

यूटूब चैनल को अन्य गूगल अकाउंट पर ट्रान्सफर कैसे करें ?

तीनों सेना के जवान अलग-अलग तरीके से कैसे सलामी देते हैं ?

पंचायत और ग्रामीण विकास (PNRD) के तहत Panchayat & Rural Development, Assam हेतु भर्ती 2020

सरकारी पेंशन योजना (NPS) क्या है ? और कर्मचारियों के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

Scroll to Top