Paytm Service Agent क्या है? पेटीएम सर्विस एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Last updated on January 24th, 2024 at 03:08 pm

Paytm Service Agent क्या है? क्या आप जानते है पेटीएम सर्विस एजेंट का मतलब क्या होता है? अगर आप Paytm सर्विस एजेंट बनना चाहते है और एजेंट को मिलने वाले काम के बारे में जानना चाहते है तो “Websitehindi.Com” के आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में जॉब से संबंधित सभी डिटेल्स शेयर किया गया है |

जैसा की आप जानते है Paytm एक पेमेंट एप है जिसके माध्यम से तरह-तरह प्लेटफार्म पर पैसे भुगतान करने का मौका मिलता है | जैसे : पैसे ट्रान्सफर करना, Insurance का पैसे जमा करना, बिल पेमेंट, रिचार्ज, टिकेट बुकिंग इत्यादि |

paytm-service-agent-apply-online

पेटीएम अपने यूजर को पैसे ट्रान्सफर करने के अलावा Career भी बनाने का मौका देता है | Paytm में ऑफिसियल जॉब तो मिलता ही है लेकिन फील्ड वर्क करने के लिए एजेंट का पोस्ट मौजूद है | इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर रिक्वेस्ट Submit करें | फॉर्म Approved होने के बाद पे.टीएम केयर द्वारा आवेदनकर्ता से कांटेक्ट किया जाता है |

आज के समय में Paytm का एजेंट बनने के बाद Paytm Qr कोड लगाने का मौका मिलता है | इसके साथ – साथ बहुत सारे सामान (बैग, Qr कोड) दिया जाता है | इसके बाद मिलने वाले कमीशन से लोग 30,000 रुपये तक कमाई कर रहें है |

पेटीएम सर्विस एजेंट (Paytm Service Agent) बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप Paytm एजेंट बनना चाहते है तो आपको बता दू फॉर्म भरते समय मात्र मोबाइल नंबर, पैन नंबर, ईमेल आईडी और Basic इनफार्मेशन की आवश्यकता होती है | इसके बाद अगर आपके पास कोई एजेंट आता है वेरिफिकेशन करने के लिए तो आपको निम्न में से सभी चीजे देने होंगे | (इसे भी पढ़िए बिहार में Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?)

– मोबाइल नंबर

– आधार कार्ड

– पैन कार्ड

– ईमेल आईडी

– पासपोर्ट साइज़ फोटो

– स्मार्टफोन

Paytm Service Agent बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे |

Fill Up This Form To Become A Paytm Service Agent

स्टेप 1

पेटीएम में एजेंट के रूप में नौकरी करने के लिए एक फॉर्म भरने होंगे | यहाँ पर एक लिंक शेयर कर रहा हूँ | इस लिंक पर क्लिक कर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |  सबसे पहले दिए गए लिंक पर जाए | (इसे भी पढ़िए Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई कैसे करें?)

👉https://paytm.com/offer/psa/form

स्टेप 2

वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद निचे दिए गए फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म को सही-सही भरिए |

(1.) Name : यहां पर पूरा नाम दर्ज कीजिए |

(2.) Gender : जेंडर सेलेक्ट कीजिए |

(3.) Select State : राज्य का नाम Choose कीजिए |

(4.) City : शहर का अनम दर्ज करें |

(5.) Pincode : पोस्टल कोड सेलेक्ट कीजिए |

(6.) Email ID : ईमेल आईडी का चुनाव करें |

(7.) Contact No. : कांटेक्ट नंबर दर्ज करें |

(8.) Educational Qualification : आप जितना तक पढ़े है क्वालिफिकेशन सेलेक्ट करें |

(9.) Date Of Birth : जन्म तिथि का चुनाव करें |

(10.) Do You Own An Android Mobile Phone? : अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो Yes सेलेक्ट करें |

(11.) Choose Webinar Session : आप किस समय में वेबनर अटैंड करना चाहते है टाइम सेलेक्ट करें |

(12.) How Did You Hear About Us? : यहां पर यह बताना है की Paytm Agent बनने के लिए न्यूज़ आपको कहा से पता चला | यहां पर Google या Social Media सेलेक्ट कर सकते है |

(13.) Submit : यहां पर सबमिट बटन पर क्लिक करें |

paytmagentonlineapply

स्टेप 3

इस पेज पर आपको thanku कहा जा रहा है | इसके बाद paytm द्वारा आपके पास कॉल आएगा | इसके बाद आपका जॉब लग सकता है |

paytm

Sell Paytm Products : पेटीएम में कौन सा प्रोडक्ट सेल किया जाता है?

किसी भी कंपनी में जॉब करने से पहले लोगो के मन में यह ख्याल आता है की उन्हें किस टाइप का काम करना होगा | जैसा की आपको पता है Paytm का एजेंट बनने के बाद Qr कोड सेल करना होता है जो इस प्रकार है |

All In One Qr : इस Qr कोड को गाँव शहर में किसी शॉप पर जाना होता है | शॉप पर जाकर आपको Qr कोड एक्टिवेट कर देने होंगे | जितना अधिक Qr कोड सेल करेंगे उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा | यह ऐसा Qr कोड होता है जिसको Scan कर पैसे भुगतान किया जाता है | लगभग यह हर दुकान पर लगा होता है |

Paytm Sound Box : यह एक प्रकार का साउंड बॉक्स होता है जिसके ऊपर Qr कोड लगा होता है | अगर आप पेमेंट रिसीव करना चाहते है तो इस तरह का डिवाइस लगा सकते है |

Paytm EDC Card Machine : यह कार्ड Accept करने का मशीन होता है |

Paytm Fastag : अगर आपके पास 4 ह्वीलर गाड़ी है या शॉप है तो भी Paytm द्वारा Fastag बनवा सकते है |

 

निष्कर्ष (Conclusion)

“वेबसाइट हिंदी” के इस आर्टिकल में Paytm Service Agent क्या है? क्या आप जानते है पेटीएम सर्विस एजेंट का मतलब क्या होता है? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Paytm सर्विस एजेंट बनने के लिए किस तरह से आवेदन करने होंगे | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें और आप हमारे Desivids यूटूब चैनल और वेबसाइट हिंदी Youtube चैनल को Subscribe करें |

Scroll to Top