Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? क्या आप स्टूडेंट्स है और पोस्ट मेट्रिक का स्कालरशिप भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए | इस आर्टिकल में Bihar Post Matric Scholarship 2021 के बारे में बताया हूँ |
पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के लिए Post Matric Scholarship Bihar Official Website लांच कर दिया गया है | जिसकी पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 तक रखा गया है |

इस आवेदन को भरने के लिए 2019-20, 2020-21, 2021-22 Academic Year के छात्र आवेदन करेंगे | पर आवेदन करने के लिए छात्रों को ST,SC, BC & EBC श्रेणी से होना चाहिए | इसके बाद Bihar Post Matric Scholarship के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |
Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक चीजे |
बिहार के छात्रों को स्कालरशिप के लिए फॉर्म भरने के लिए आपके पास आवश्यक चीजे पास में होना चाहिए |
– छात्रों के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
– मेट्रिक मार्कशीट
– निवास प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– Bonafide सर्टिफिकेट
– फ्रीस का रसीद
– आवेदक के पर्सनल डिटेल्स
– कॉलेज डिटेल्स
बिहार में Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1
बिहार के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.pmsonline.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाये |
आगे बढ़ने के लिए Apply For Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 Only के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 2
आवेदन ऑनलाइन करने से पहले छात्रों को इंट्रोडक्शन पढ़ लेना चाहिए | अधिसूचना पढने के बाद आप अपने कॉलेज के नाम चेक कर सकते है की आपके कॉलेज का नाम लिस्ट में अपडेट हुआ है या नहीं |
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उस Category का चुनाव करना होगा जिस Category में आपको फॉर्म भरना है | यहाँ पर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (BC) का फॉर्म भरने वाले है इसलिए BC & EBC Students Click Here To Apply Post Matric Scholarship के बटन पर क्लीक किया हूँ |
स्टेप 3
इस पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिए गए है जहाँ से ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलता है | अगर आप पहले से अकाउंट क्रिएट कर लिए है तो आपको Login For Already Registered Students पर क्लिक करना होगा |
वहीं नए पंजीकरण करने के लिए New Students Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
इस पेज पर गाइडलाइन्स (Guidelines For Student Registration On Post Matric Scholarship Portal (PMS), Bihar) दिया हुआ है |
अब आपको Terms और सभी नियम पढ़ लिए है तो बॉक्स पर टिक कर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 5 – Student Registration Details
यहाँ से Student को रजिस्ट्रेशन करने की बारी होती है | यहाँ पर पर्सनल डिटेल्स भरना होगा | अब आप मोबाइल नंबर, ईमेल को Otp से वेरीफाई करें | (इसे भी पढ़िए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ 10 सबसे लोकप्रिय वेबसाइटें)
Mobile Verification, Email Verification करने के बाद पासवर्ड सेट करें |
बॉक्स में Captcha सेट करने के बाद Preview Before Registration पर क्लिक करें |
स्टेप 6 – Application Details
यहाँ पर आपका डिटेल्स दिखाई देगा | इस डिटेल्स को सही से चेक करें कहीं मिस्टेक तो नही है | आगे बढ़ने के लिए Register Here पर क्लिक करें |
स्टेप 7
यहां पर एक पेज Open होगा | इस पेज पर User Id और Password दिखाई देगा, इस पासवर्ड को प्रिंट करें या पीडीऍफ़ फाइल में Save करके रख ले | आगे बढ़ने के लिए Click Here To Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Bihar Post Matric Scholarship Online Apply Kaise Kare
स्टेप 8 Student Login for scholarship
बॉक्स में यूजर Id और पासवर्ड दर्ज कर Captcha दर्ज करें और Login पर क्लिक करें |
स्टेप 9 – Update Perosnal & Bank Details
अकाउंट में Login होने के बाद Update Perosnal & Bank Details पर क्लिक करें | क्यूंकि इस फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स दर्ज करना है |
स्टेप 10
Personel Details, Address And Communication Details और Bank Details का ऑप्शन दिखाई देगा | सभी डिटेल्स भरने के बाद Update के आप्शन पर क्लिक करें | Student Details Update Successfully दिखाई देगा |
स्टेप 11
इस स्टेप में फोटो Upload करना है | फोटो Upload करने के लिये Upload Image पर क्लिक कीजिए |
यहाँ से आप पासपोर्ट साइज़ फोटो अपडेट कर सकते है |
स्टेप 12 – APPLY FOR SCHOLARSHIP
फॉर्म Apply करने के लिए Apply For Scholarship पर क्लिक करें |
स्टेप 13
इस पेज पर आवेदक के कॉलेज और कोर्स से संबंधित सभी डिटेल्स ऐड करना है | यहाँ पर Collage का फीस भी Add करना होता है | सबकुछ सही – सही Add करने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 14 – Upload Documents
स्टेप 15
इस पेज पर डाक्यूमेंट्स Upload करना है | डाक्यूमेंट्स के बारे में आपको ऊपर के पैराग्राफ में शेयर किया गया है | दस्तावेज Upload करने के साथ सर्टिफिकेट नंबर और जारी होने की तिथि भी अपडेट करना होगा |
सभी डॉक्यूमेंट Upload होने के बाद Update के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 16 – Finalize Application
अब सबसे अंतिम स्टेप में Finalize Application पर क्लिक करें |
स्टेप 17 – bihar bc ebc post matric scholarship
इस पेज पर घोषणा को accept करें, इसके बाद Mobile Otp Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें | आपके मोबाइल पर एक Otp प्राप्त होगा जिसको बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई करें | इसके बाद final submit के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 18 – Verify Your Details
आपको डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा | सभी ऑप्शन के सामने Yes सेलेक्ट करें | (इसे भी पढ़िए ऑनलाइन मैगजीन बिजनेस शुरू कैसे करें? How To Start Online Magazine Business In Hindi.)
इसके बाद Final Submit के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 19
आपके स्क्रीन पर एक Popup पेज Open होगा | जिसमें एक Message दिखाई देगा | Application Submitted Successfully. You Can Print Your Application From For Further Referencs.
स्टेप 20
आपका फॉर्म Successfully भरा जा चूका है | अब आपको प्रिंट निकलना है इसके लिए Application Status & Print के ऑप्शन पर क्लिक करें |
इसके बाद इस पीडीऍफ़ को आसानी से प्रिंट या पीडीऍफ़ में Save कर सकते है | इस तरह से कोई भी छात्र फॉर्म भर सकता है |
निष्कर्ष (Conclusion)
Websitehindi.Com के पोस्ट में Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरने का तरीका क्या है |
ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल का विडियो देखें | इस विडियो में फुल Process बताया हूँ | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इस फॉर्म को आसानी से भर सके | #bihar_post_matric_scholarship_2021
Leave a Reply