Google Ads Automatic Payments Setting To Manual Payment Setting Full Process

Google Ads Automatic Payments Setting To Manual Payment Setting Full Process : क्या आपके गूगल अकाउंट का पेमेंट सेटिंग आटोमेटिक हो गया है तो बहुत ही आसानी से मैन्युअल पेमेंट में Convert कर सकते है | How To Change Automatic Payment To Manual Payment In Google Adwords.

जैसा की आपको पता है अकाउंट में आटोमेटिक होने से हर महीने सेट किये गए रकम डेबिट हो जाता है | वही आपके अकाउंट में पैसे नही रहेगा तो Google Adword का पेमेंट माइनस (-) में दिखता है जिससे आपको लगता है की आपका अकाउंट घाटे में चल रहा है | लेकिन ऐसा होता नहीं है |

google-ads-automatic-payments-setting-to-manual-payment-setting-full-process

अगर आप इन सभी परेशानियों से बचना चाहते है तो Google अकाउंट बनाते समय या पेमेंट Method Change करते समय Manual Payment जरुर सेट करें | वहीं पहले से Adword का पेमेंट मेथड Google Ads Automatic Payments हो गया है तो कुछ टिप्स को ध्यान में रखते हुए Automatic Payment To Manual Payment कर सकते है |

Automatic Payment और Manual Payment में अंतर |

अगर आप गूगल ऐड चला रहें है तो आपको बता दू आपको यह जानना जरुरी होता है की आपको पेमेंट का कौन सा मोड सेट करना चाहिए | आपको यह भी जानना चाहिए की आटोमेटिक पेमेंट्स और मैन्युअल पेमेंट्स में अंतर क्या होता है |

मैन्युअल और आटोमेटिक पेमेंट Method में तब अंतर दिखाई देता है जब पेमेंट्स संबंधित आपको परेशानी होती है | आइये जानते है दोनों मेथड में अंतर क्या है | (इसे भी पढ़िए Moj App पर Follower बढ़ाने का तरीका क्या है?)

क्रं. संख्याआटोमेटिक पेमेंटमैन्युअल पेमेंट
1.आटोमेटिक पेमेंट करने से आपको बार-बार पेमेंट करने की जरुरत नहीं होती है | इस मेथड से अनुतोमटिक पेमेंट डेबिट हो जाता है |मैन्युअल पेमेंट में खुद पेमेंट करना होता है | आप अपने मन से डेबिट कार्ड, Credit कार्ड, Upi, Net बैंकिंग का इस्तेमाल कर पेमेंट भुगतान कर सकते है |
2.अगर आपके पास कोई कंपनी है या आप हमेशा ऐड Run करते है तो इस ऑप्शन को सेट कर सकते है |अगर आपके पास लिमिटेड अपिसा है और आप अपने मर्जी से पैसे डेबिट करना चाहते है तो मैन्युअल पेमेंट आपके लिए गुड ऑप्शन हो सकता है |
3.समय पर पेमेंट नहीं करने पर आपको यह पता नही चलता है की आपके Adword अकाउंट में कितने बैलेंस मौजूद है |इसमें आसानी से Adword का बैलेंस देख सकते है | इस बैलेंस के अनुसार Ad Run करने में आसानी होती है |

 

Change Whether Your Payments Are Made Automatically Or Manually मैन्युअल पेमेंट सेट कैसे करें?

मैन्युअल पेमेंट सेट करने के लिए कोई Short तरीका नही है | ऐसा नही है की Setting में जाकर आटोमेटिक से मैन्युअल किया जा सके | यूटूब पर बहुत सारे विडियो मौजूद है लेकिन किसी भी विडियो से आपका काम बनने वाला नही है क्यूंकि Setting के माध्यम से मैन्युअल में बदलने का कोई माध्यम ही नही है |

मैंने भी Google में Search कर Google Ads के policy पढने की कोशिश की , लेकिन कहीं से सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हुआ | जिसका उपयोग कर Automatic Payment To Manual Payment किया जा सके |

Google Ads Automatic Payments Setting To Manual Payment Setting Full Process

आटोमेटिक पेमेंट्स तो मैन्युअल पेमेंट्स करने के लिए सबसे पहले इस स्टेप को Follow करें |

स्टेप 1

सबसे पहले Google Ads अकाउंट में Login करें  | Google Adword के Homepage के टॉप में Help के आइकॉन पर क्लिक करें |

आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिया हुआ है | आगे बढ़ने के लिए Contact के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Google-Adword

स्टेप 2

आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा | बॉक्स में आप अपना प्रॉब्लम लिखिए | प्रॉब्लम लिखने के बाद Next बटन पर क्लिक करें |

इस Message को लिख सकते है | Dear Sir, Please Change Automatic Payments To Manual Payment Method In My Google Ads Account.

adword

स्टेप 3

यहां पर प्रॉब्लम के रिलेटेड ऑप्शन का चुनाव करें | यहां पर Switch Payment Settings का चुनाव कर रहा हूँ |

आगे बढ़ने के लिए Next Step के ऑप्शन पर क्लिक करें | अगर आपके अकाउंट में कुछ और दिखाई दे रहा है तो आप अपने हिसाब से Setup कर सकते है |

googleads

 

Automatic Payments Setting To Manual Payment Setting सेट करने के लिए क्या करें ?

आटोमेटिक और मैन्युअल Setting से रिलेटेड Message करने के बाद आपको एक मेसेज का इन्तेजार करने होंगे |

स्टेप 4

आपके ईमेल पर एक मेल गूगल Adword से प्राप्त होगा | अब आपके प्राप्त किये गए मेल पर Reply करना है |

Message में आपको पहले वाला ही Message टाइप करने होंगे | जो इस प्रकार है |

Dear Sir, Please Change Automatic Payments To Manual Payment Method In My Google Ads Account.

Please Help

Mob Numbger : 9999900000

Calling Time : 11:00 Am To 02:30 Pm

Email : [email protected]

Your Name

manual-payment-set

स्टेप 4

आपके मोबाइल नंबर पर Google Ad टीम की ओर से कॉल प्राप्त होगा | (यह कॉल मुझे 36 घंटे बाद आया था)

कॉल पर आप जिस Language में बात करना चाहते है उस Language का इस्तेमाल करें जो Google में Support करता हो | अब आप पूरी जानकारी Google टीम से शेयर कर सकते है |

स्टेप 5

अगर आपके Google Ads अकाउंट में पहले से बकाया राशि है तो सबसे पहले आपको रिचार्ज करने के लिए कहा जायेगा | आपका जितना राशि बकाया होगा उससे 500 रुपये अधिक पेमेंट करने होंगे | इसके बाद Gmail.Com पर जाये और Reply में सूचित करें की आपने पेमेंट भुगतान कर दिया है | इसके साथ आपको रिक्वेस्ट भी करना है की आपका प्रॉब्लम सोल्व किया जाये |

उदाहरण : यहाँ पर मेरा बकाया 3889 रुपये था पर मै 4500 राशि का भुगतान किया | इसके बाद बचा हुआ राशि हमारे अकाउंट में ही मौजूद था |

automatic-payment

स्टेप 6

इसके 4 घंटे बाद आपके पास टीम की ओर से कॉल आएगा इसके साथ आपके Gmail.Com पर एक मेल प्राप्त होगा जिसमें एक फॉर्म भी दिया रहता है | इस फॉर्म के निचे Reply बटन पर क्लिक कर Dear Sir, Please Change Automatic Payments To Manual Payment Method In My Google Ads Account. लिखकर Send करें | इसके बाद आपका प्रॉब्लम 10 मिनट में ठीक होगा |

google-ads-anutomatic-to-manual
google-ads-anutomatic-to-manual

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Google Ads Automatic Payments Setting To Manual Payment Setting Full Process (How To Disable Automatic Billing On Adword) के बारे में फुल जानकारियां शेयर किया हूँ| पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कॉल रिसीव करने के लिए सही समय कब होता है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके |

Scroll to Top