Last updated on June 24th, 2024 at 10:44 pm
Post Office Bank से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें. यदि आप ऑनलाइन घर बैठे Ippb Bank का Debit Card सक्रीय करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए. इस पोस्ट में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का डेबिट कार्ड Activate करने का प्रोसेस बताया हूं.
जैसा की आप जानते है Post Office Bank की तरह अनेकों सुविधाएं प्रदान कर रही है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस इंडिया पेमेंट्स बैंक का फिजिकल डेबिट कार्ड न लेकर Virtual Debit Card को एक्टिवेट किया जा सकता है.
वेर्तुअल Debit Card एक्टिवेट करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है. इस पोस्ट में एक यूटूब विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते है.
Post Office Bank से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का डेबिट कार्ड जारी करने के लिए आपके पास ippb app का login id और पासवर्ड होना चाहिए.
Virtual Debit Card को Ippb App द्वारा Activate कैसे करें?
इंडिया पोस्ट Post Office Bank का वेर्तुअल डेबिट कार्ड एक्टिव करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को अपनाना होगा.
स्टेप 1
सबसे पहले Play Store से Ippb Mobile App इनस्टॉल करें.
इस एप को Install करने के बाद User Id और पासवर्ड से Login करें.
स्टेप 2
Ippb Mobile App के Homepage पर जाने के बाद Rupay Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3
अगर पहले से आपके Account में Debit Card Install होगा तो दिखाई देगा. वरना न्यू डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए Request Virtual Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4
यहां पर कहा जा रहा है की आपका Debit Card 60 महीने के लिए वैलिड रहेगा.
आगे बढ़ने के लिए Terms को एक्सेप्ट करने के लिए बॉक्स में टिक कर Confirm के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5
अगले पेज पर 25 रुपये शुल्क पे करने की बात कही जा रही है. यदि आप इस Debit Card को सक्रीय करते है तो आपको 25 रुपये भुगतान करने होंगे.
इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त होता है. बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7
अगले स्क्रीन पर आपका डेबिट कार्ड को जनरेटेड कर दिया जाता है. अब आप कहीं भी e-commerce वेबसाइट पर ऑनलाइन शौपिंग में इस Card को इस्तेमाल कर सकते है. इस तरह से किसी भी Ippb App से Rupay Debit Card इशु किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें
- बिना एमुलेटर के लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये?
- खाली फ्लैट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
- Fake Aadhaar Card की पहचान कैसे करें
- Sbi Visa Credit Card को Paytm में Add कैसे करें?
Post Office Bank के Debit Card इस्तेमाल करने के फायदे
जिस तरह से बैंकों का एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया जाता है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) द्वारा अनेकों प्रकार के Features प्रदान करता है. यानि की आप बैंक की तरह ही सभी ऑनलाइन सुविधाओ का लाभ ले सकते है.
पोस्ट ऑफिस के Debit Card से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है.
किसी भी Upi App से इस डेबिट कार्ड को लिंक कर सकते है.
इस डेबिट कार्ड से लगभग एक बार में 50,000 रुपये तक ट्रान्सफर किया जा सकता है.
किसी भी Platform पर इस Debit कार्ड का इस्तेमाल Payment करने में किया जा सकता है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Post Office Bank से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें. के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में एक यूटूब विडियो भी अपलोड किया गया है. जिसको देखकर आप Ippb Mobile एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है.