Speed post ka consignment track kaise kare

Speed Post Ka Consignment Track Kaise Kare : इंडिया पोस्ट का कूरियर Consignment Number से ट्रैक कैसे करें ? इस पोस्ट में डाक घर का Item कन्साइनमेंट नंबर ट्रेकिंग करने का हिंदी में सरल तरीका |

इंडिया पोस्ट भारत सरकार का उपक्रम है जिससे हम सभी भारतवासी को कई प्रकार के Services प्रदान करती है | जब भी हमे किसी प्रोडक्ट किसी के यहाँ भेजना होता है तो India पोस्ट का ही सहारा लेते है | लेकिन कुछ कार्य पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, अन्य गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट बनवाने के बाद Original Copy पोस्ट के माध्यम से ही प्राप्त होते है |

Speed Post Ka Consignment Track Kaise Kare hindi

जब आप किसी प्रोडक्ट को इंडियापोस्ट द्वारा भेजते या मंगवाते है उसके तुरंत बात Registerd मोबाइल नंबर पर एक Message मिलता है जिसमें “Consignment Number” दिया रहता है इस नंबर से Online Tracking करते ही सही Location पता चला जायेगा | आइटम नंबर उस Receipt पर भी होता है जब हम Courier करते है |

speed post Consignment Track

EK041455465IN को कन्साइनमेंट नंबर कहते है |.

Speed Post Ka Consignment Track Kaise Kare

अगर आप पोस्ट ऑफिस के प्रोडक्ट को ट्रैक करना चाहते है तो आपके पास Item No. होना बहुत जरुरी है | यह नंबर प्रोडक्ट भेजने वाले व्यक्ति को मिलता है | इसके बाद ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से या एंड्राइड एप से Tracking कर सकते है |

ऑफिसियल वेबसाइट से Tracking करने का तरीका

स्टेप 1

पोस्ट ऑफिस के ऑफिसियल वेबसाइट से ट्रेकिंग करने के लिए सबसे पहले Google में India Post Tracking सर्च कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Track For India Post Product

स्टेप 2

इस पेज पर Track Consignment का फॉर्म दिया है |

  1. Consignment Number : बॉक्स में ट्रेकिंग नंबर दर्ज कीजिये |
  2. Evaluate The Expression : बॉक्स में Captcha टाइप कीजिये |
  3. Search के बटन पर क्लिक करें |

Speed Post Ka Consignment Track Kaise Kare

स्टेप 3

अगले पेज पर आपके द्वारा ट्रैक किये गए कन्साइनमेंट का डिटेल्स दिखाई देगा | जिससे आप पता लगा सकते है की आपका प्रोडक्ट किस डाक घर में पहुँच गया है |

India Post Tracking website hindi

एंड्राइड एप द्वारा Tracking करने का तरीका |

एंड्राइड एप द्वारा ट्रेकिंग करने के लिए Postinfo App डाउनलोड व इनस्टॉल करें | एप Open करते ही Location, फोटो, Call के लिए Permission Allow करना होगा | इसके बाद Homepage Open होगा | यहाँ से आप अपने आवश्यकता के अनुसार Category का इस्तेमाल कर सकते है |

Postinfo Android app Download
Postinfo Android app Download
Postinfo Android appDownload Now

पोस्ट का Location देखने के लिए Article Tracking पर क्लिक करें |

Consignment Track Kaise Kare

इसके बाद पोस्ट ऑफिस का ट्रैकिंग पेज Open होगा | Consignment Number के बॉक्स में आइटम नंबर और Captcha दर्ज कर Search के आप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद आपके प्रोडक्ट का डिटेल्स दिखाई देगा |

Postinfo App in hindi

इस तरह से किसी भी पोस्ट ऑफिस द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट का पता ऑनलाइन माध्यम से लगा सकते है | यह पता करना आसान होगा की आपका सामान किस डाक घर तक पहुंचा है |

इस पोस्ट में कन्साइनमेंट नंबर ट्रैक कैसे करें (Speed Post Ka Consignment Track Kaise Kare) के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | आप अपने जरुरत के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट से या एप से Tracking कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

Top 10 File Sharing App For Android mobile

सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |

Yelo App क्या है ? लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

Scroll to Top