Tor Browser क्या है? टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल और VPN की तरह इस्तेमाल कैसे करें

Tor Browser क्या है? टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल और VPN की तरह इस्तेमाल कैसे करें : – अगर आप टोर ब्राउज़र (Tor Browser In Hindi) के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें |

इन्टरनेट की दुनियां में अनेक ब्राउज़र है जिसका उपयोग अनेक प्रकार के जानकारियां जानने के लिए करते है | परन्तु क्या आपको पता है सभी ब्राउज़र Secure नहीं होतें है | इन्टरनेट पर हमेशा डर बना रहता है कहीं आपका डेटा हैक न हो जाये | आज के समय में कुछ एप और वेबसाइट भारत में BAN है लेकिन आप उसको Access नहीं कर सकते मगर Tor Browser का उपयोग कर आप अपने लैपटॉप का Ip एड्रेस छुपाकर कोई भी वेबसाइट Open कर सकते है | इससे यह फायदा होगा की एक लैपटॉप से दुसरे Server तक आप अपना इनफार्मेशन भेज सकते है |

tor browser kya hai hindi
torbrowser kya hai hindi

टोर ब्राउज़र क्या है ? What Is Tor Browser In Hindi

टोर एक फ्री ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट यूज करने में किया जाता है | टोर ब्राउज़र का पूरा नाम द अनियन राऊटर (The Onion Router) है | इसका इस्तेमाल लैपटॉप, कंप्यूटर मोबाइल में करते है | जब आप कोई वेबसाइट पर विजिट करता है तो वह आपके Ip Address द्वारा आपके डिवाइस Location और अन्य विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त करता है |

अगर आप टोर ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो आपका Ip Address टोर ब्राउज़र तक ही जाता है इसके बाद डुप्लीकेट Ip एड्रेस से सर्वर तक जाता है जिसके बाद किसी भी वेबसाइट Owner को ये पता नहीं चलता है की उनका वेबसाइट कहाँ और कौन यूज कर रहा है |

टोर ब्राउज़र के फायदे | – Advantages Of Tor Browser.

टोर ब्राउज़र के अनेक लाभ है जिसका उपयोग आसानी से कर सकते है |

  • Ip Address छुपा सकते है | आप किस जगह से इन्टरनेट चला रहें है किसी को पता नहीं चलेगा |
  • इस ब्राउज़र से ब्लॉक या Ban वेबसाइट को यूज कर सकते है |
  • इससे आपका कंप्यूटर और डाटा सिक्योर रहेगा |
  • कभी भी आप हाकिंग का शिकार नहीं होंगे |

लैपटॉप में Tor Browser डाउनलोड व इनस्टॉल कैसे करें ?

लैपटॉप या कंप्यूटर में टोर ब्राउज़र डाउनलोड (Tor Browser Apk) करने के लिए Google में Tor Browser सर्च कर पहले वाला लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

इस वेबसाइट पर सभी डिवाइस के लिए आप्शन दिया गया है | Windows (Tor Browser Download Windows 10), OSX , Linux (

Torbrowser For Linux), ANDROID (Download Tor Browser For Android) में से किसी भी आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड करें |

Download To Tor Browser

 

download applications
download applications

Tor Browser इनस्टॉल व उपयुज कैसे करें ?

स्टेप 1

टोर ब्राउज़र डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करना हैं | इनस्टॉल करने के बाद Setup पर डबल क्लिक कर इनस्टॉल करें |

 

  1. Setup पर डबल क्लिक करे |
  2. भाषा सेलेक्ट करने के बाद Ok बटन पर क्लिक करें |
What Is TorBrowser In Hindi
What Is TorBrowser In Hindi

स्टेप 2

यहाँ पर Location सेलेक्ट करना है | अगर आप Default Location रखना चाहते है तो Instal पर क्लिक करें |

app install of vpn
app install of vpn

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर टोर ब्राउज़र Successfully इनस्टॉल हो जायेगा | आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |

torbrovser hindi

टोर ब्राउज़र का इस्तेमाल कैसे करें ? – How To Use Tor Browser?

आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप स्क्रीन पर दो फोल्डर दिखाई देंगे | दोनों में से एक Folder को Delete नहीं करना है वर्ना आपके लैपटॉप से यह सॉफ्टवेयर Uninstall हो जायेगा | आगे बढ़ें के लिए Start To Browser वाले एप्लीकेशन पर क्लिक करना है |

लैपटॉप में एक Popup पेज खुलेगा | इस पेज पर Connect के आप्शन पर क्लिक करें |

How To Use TorBrowser

जिस प्रकार से Chrome Browser का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार “Tor Browser” ओपन होगा | अब आप अपने इच्छा अनुसार किसी भी वेबसाइट को Access कर सकते है और आपके लैपटॉप के बारे में कुछ भी इनफार्मेशन वेबसाइट Admin के पास नहीं जायेगा |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Tor Browser क्या है? टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल और VPN की तरह इस्तेमाल कैसे करें के बारे में बताया गया है | अगर आप छुपके से अपना इनफार्मेशन किसी अन्य Server तक पहुँचाना चाहते है या किसी वेबसाइट पर Visit करना चाहते है तो भारत में नहीं खुलता है उस वेबसाइट को टोर ब्राउज़र से Open कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

एंड्राइड मोबाइल में फ्री इन्टरनेट कैसे चलाये ?

डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ?

गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –

एक लैपटॉप से दुसरे लैपटॉप में फाइल ट्रान्सफर (शेयर) कैसे करें ?

सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?

Scroll to Top