Last updated on July 6th, 2024 at 07:33 pm
Paytm Debit Card Apply Online :- अगर आपके पास एटीएम (Atm) डेबिट कार्ड है तो ऑनलाइन Mony Transfer से संबंधित हर काम को असान बना देता है | इसीलिए लोग बैंक या किसी शॉप पर भीड़ के सामना करने के डर से A.T.M इस्तिमाल करने लगे है | इसके साथ – साथ उन्हें बहुत सारी सुविधाएँ मिल जाती है |
अगर आप Paytm Wallet यूज कर रहे है तो Payment Bank का बचत खाता (Shaving Account) यूज करने का आपको अधिकार मिला है | पेटीएम कार्ड भी अन्य बैंक की तरह ही इस्तिमाल कर सकते है | इससे आपको कही भी भारत में पैसा का लेनदेन करने का Option मिल जाता है |
Paytm Debit Card Apply Online करने से पहले रखें इन बातों पर ध्यान
- आपके
पेटीएम में KYC पूर्ण
रूप से होना चाहिए | - आपके
सेविंग अकाउंट में 125 रूपये Service चार्ज के रूप में अवेलेबल होना चाहिए
इसके बाद आप Physical Debit Card के लिए रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते है |
पे टी.एम डेबिट कार्ड के लिए Request कैसे करे ?
डेबिट कार्ड के लिए निवेदन करने के लिए Paytm Aap Open करें |
सबसे पहले Bank के आप्शन पर क्लिक करें |
यहाँ से 4 डिजिट का Passcode बनाना है |
इस पेज से डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट दर्ज होगा |
- सबसे
पहले Card पर टच करें | - Request Your ATM Card पर क्लिक करें |
अब आपको कार्ड मंगाने का एड्रेस भरना है | Add New पर क्लिक करके पता (Address) Confirm करें |
अंत में 125 रूपये Pay करने के लिए Proceed To Pay 125 क्लिक करें |
पैसा का भुगतान करने के लिए किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / UPI का इस्तिमाल कर सकते है | इसके बाद paid successfully ATM Debit Card का massage दिखाई देगा |
इसके बाद 10 से 15 दिन में Location के अनुसार आपके एड्रेस पर डेबिट कार्ड आ जायेगा | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट हिंदी (Website In Hindi) पर विजिट करें |
ये भी पढ़ें: Bihar Udyami योजना के New Website पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें