प्रोटीन पाउडर के फायदे व नुकसान हिंदी में

Last updated on July 26th, 2023 at 08:08 pm

प्रोटीन पाउडर के फायदे व नुकसान हिंदी में :- हमारे शरीर में अन्य पोषक तत्वों और विटामिन्स के अलावा प्रोटीन पाउडर की आवश्यकता होती है | ये जरुरी नहीं की प्रोटीन को प्राप्त करने का माध्यम पाउडर ही है | प्रोटीन पाउडर में खाने पिने के अलावा बहुत सारे खनिज तत्व और विटामिन मिलाकर बनाया जाता है |

किसी भी प्रोटीन पाउडर के बदले भरपूर मात्रा  में डेयरी प्रोडक्ट्स, मटर, बिन्स, मांस, मछली, अंडे, बिज, मेवे खाकर प्रोटीन की पूर्ति किया जा सकता है | अगर आपको खाने में ये सभी चीजे नहीं मिलता है तो प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है |

प्रोटीन-पाउडर-के-फायदे-protein-powder-ke-fayde-website-hindi
प्रोटीन पाउडर क्‍या है

प्रोटीन पाउडर क्‍या है? – What Is Protein Powder In Hindi

प्रोटीन पाउडर एक प्रोटीन से भरपूर स्रोत है | जिसका उपयोग बच्चे , महिला और व्यस्क व्यक्ति भी उपयोग करते है | ज्यादातर लोग Protein Powder का इस्तेमाल मांसपेशियों को मजबूत बनाने में करते है | (इसे भी पढ़ें Jail Warder कैसे बने? जेल प्रहरी क्या है? जेल वार्डर कि योग्यता, सैलरी, उम्र और चयन प्रक्रिया)

क्यूंकि प्रोटीन पाउडर में शरीर की आवश्यकता अनुसार चावल, सोयाबीन, मटर, अंडे, दूध मिलकर तैयार किया जाता है | इसके साथ- साथ Protein Powder में विटामिन और खनिज तत्व मिलाये जाते हैं |

अच्छे गुणवता वाले प्रोटीन पाउडर में पौष्टिक तत्व होतें है जिसको हर उम्र के व्यक्ति सप्लिमेंट के रूप में ले सकता है | अब आप समझ गए होंगे की प्रोटीन क्या होता है?

प्रोटीन पाउडर के फायदे –

व्यक्ति के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रोटीन लेना बहुत ही उपयोगी हो सकता है |

(1.) कोलेस्ट्रॉल कम करना

लगातार तीन महीने तक प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करने से वजन घटाने में मदद करता है प्रोटीन से कोलेस्ट्रॉल में बहुत फायदा मिलता है | अगर आप लगातार इसकी सेवन करते है तो आप अपने शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कहीं हद तक कम कर सकते है |

मांसपेशियों को मजबूत बनाते हुए वसा को कम करना चाहते है तो प्रोटीन पाउडर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है | इससे आप स्ट्रोंग बॉडी बनाने के साथ वजन को कम कर सकते है | प्रोटीन सप्लिमेंट का इस्तेमाल डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें |

(2.) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना

अगर आप अपने आप को कमजोर महसूस करते है या हमेशा बीमार रहते है तो प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है | लगातार इसका सेवन करने से शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता बूस्ट होगा | (इसे भी पढ़ें कोरोनावायरस को फैलने से कैसे रोकें?)

(3.) अस्थमा कम करना

अस्थमा से पीड़ित बच्चे को डॉक्टर के सलाह पर प्रोटीन पाउडर देने से बच्चों में अस्थमा कम होने लगता है इसलिए आप अपने बच्चों को प्रोटीन सप्लीमेंट लगातार एक महीने तक दे सकते है |

(4.) पोषक तत्वों की पूर्ति करना

जो लोग शाकाहारी होते है उनमें मांसाहारी की तुलना में अधिक पोषक तत्व की जरुरत होती है क्यूंकि उन्हें सही से शाकाहारी हरी साग , शब्जी भी खाने में नहीं मिलता है | अगर आप Protein Powder Supplements का सेवन करते है तो पोषक तत्वों को पूरा किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें Thermometer क्या है ? शारीरिक तापमान जांचने संबंधित सभी जानकरी)

(5.) ब्लड प्रेशर कम करना

अगर आप ब्लड प्रेशर बढ़ने से परेशान है तो प्रोटीन पाउडर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर की स्तर कम होते देखा गया है | इसके अलावा ह्रदय रोग की समस्या कम कर सकते है |

प्रोटीन पावडर लेने से पहले मुख्य बाते

गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन पाउडर लेने से पहले डॉक्टर्स से सलाह जरुर ले |

स्तनपान कराने वाली महिलाएं प्रोटीन पाउडर लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें क्यूंकि मेडिकल दुकान में बहुत सारे डुप्लीकेट सप्पलीमेंट मौजूद है |

अगर आपको किसी भी प्रकार के एलर्जी है या होती है तो Protein Powder लेने से पहले डॉक्टर से सलाह करें |

Protein Powder के साइड इफेक्ट्स

प्रोटीन पाउडर के इस्तेमाल से कोई साइड इफ़ेक्ट तो नहीं होता है पर रोगी के स्थिति को समझकर नहीं दिया जाये तो कुछ परेशानियां हो सकती है | (इसे भी पढ़ें धारा 144 क्या है? dhara-144 कब और क्यों लगाई जाती है?)

प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करने से थकान, सिरदर्द, गैस और शरीर में दर्द जैसी समस्या हो सकता है | इसके अलावा गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को प्रोटीन पाउडर लेने से पहले बचना चाहिए | शख्स को पेट में ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में प्रोटीन पाउडर के फायदे और होनेवाली नुकसान के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की प्रोटीन पाउडर का यूज कीसको करना चाहिए | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो Social Media साईट पर शेयर करें |

Scroll to Top