Jar App Me Account Kaise Banaye अकाउंट बनाये और KYC करें?

Last updated on November 21st, 2023 at 05:48 pm

Jar App Me Account Kaise Banaye: जार एप से पैसे को Save करना बहुत ही आसान है. अगर आप हर रोज छोटी – छोटी बचत करना चाहते है तो Jar App पर Account Create करके बहुत सारे Amount बचत कर पायेंगे.

JarApp एक गुल्लक की तरह ही होता है. जिस तरह से गुल्लक में हर रोज 10, 20 रुपये ऐड किया जाता है उसी प्रकार JarApp में न्यूनतम पैसे इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है.

जार ऐप में पैसे बचाने का अनेकों ऑप्शन मौजदू है. जिस तरह से गोल्ड का दाम हर दिन बढ़ता है उसी प्रकार आपके Amount भी बढ़ता रहता है. आइये जानते है जार ऐप पर अकाउंट कैसे बनाये? (Jar App Me Account Kaise Banaye)

jar-app-me-account-kaise-banaye

Jar App Me Account Kaise Banaye

जार एप पर अकाउंट बनाने से पहले आपको यह जानना होगा की JarApp Kya Hai और “जार ऐप” को डाउनलोड कैसे करे?

इसे भी पढ़ें: रुपये से रुपये कैसे कमाए? (Rupaye Se Rupaye Kaise Kamaye)

Jar App क्या है?

JarApp एक डिजिटल  Saving गुल्लक है जिसमें पैसे को 99% शुद्ध डिजिटल गोल्ड के रूप में निवेश कर सकते है. जिस तरह से मिटटी के गुल्लक में हर रोज पैसे डालना होता है उसी प्रकार Jar-Aap के वॉलेट में पैसे Save करना होता है.

यह पैसा आटोमेटिक या मैन्युअल मोड में जमा करना होता है. यह ऐप आपके Massage को ट्रैक करता है. आपके खर्च के अनुसार आपको पैसे निवेश करने के लिए कहा जाता है. J.A.R ऐप में पैसे बिलकुल सुरक्षित रहता है जिसके बाद पैसे को डायरेक्ट बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते है.

Jar App Download कैसे करें?

जार एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाये. ऐप डाउनलोड करने के लिए सर्च बॉक्स में JarApp सर्च करें. इसके बाद Install बटन पर क्लिक करें.

इसके अलावा Google में Jar App Apk सर्च करके ऐप का Apk इनस्टॉल कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: Google Task Mate क्या है? पूरी जानकारी!

जार ऐप पर अकाउंट कैसे बनाये?

जार ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Jar App Download करें.

Jar App को Open करने पर मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए इंटरफ़ेस दिखाई देगा. आप अपने जरुरत के अनुसार मोबाइल नंबर दर्ज करें.

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. बॉक्स में Otp टाइप कर Verify करें.

इसके आगे पूरा नाम, Age, Gender सेलेक्ट करना होगा.

इसके आगे बढ़ने पर आपको Full परमिशन Allow करना होगा. परमिशन Allow करते ही आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा.

अगर आप अकाउंट बनाने से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो आर्टिकल के निचे लगाये गए Youtube विडियो देखिए.

इसे भी पढ़ें: Sneha Coin App में पैसे डिपाजिट कर Crypto Coin Buy कैसे करे?

JarApp E-KYC KAISE KARE

“JARApp” पर केवाईसी कम्प्लीट करने के लिए Mobile Number, Pan Card नंबर और Aadhaar Card नंबर Verify करना होता है.

डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के अलावा सेल्फी कैप्चर करके सबमिट करने पर आपके अकाउंट के Kyc कम्प्लीट हो जाता है.

अगर आप केवाईसी कम्प्लीट करने के बारे में डिटेल्स जानना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए विडियो को जरुर देखिए.

इसे भी पढ़ें: Winzo App Se Paise Kaise Kamaye – विंजो एप्प से पैसे कमाए

जार एप के फायदे

  • Jar App पर पैसे इन्वेस्ट करने पर शुद्ध 99 % सोने मिलते है. जिसके बाद ऑनलाइन गोल्ड को सेल करके पैसे कमाई कर सकते है.
  • जार ऐप से Spin Game खेलकर सबसे ज्यादा पैसे कमाई होती है.
  • हर रोज पैसे Saving करने के लिए आदत पड़ जाता है.
  • इस ऐप से पैसे इन्वेस्ट कर गोल्ड खरीदने पर कभी भी सेल कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में जार एप में अकाउंट कैसे बनाये? (Jar App Me Account Kaise Banaye) और E Kyc कैसे करे? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस लेख में JarApp के फायदे भी बताया गया है.

अगर आप विडियो देखकर Kyc कम्प्लीट करना चाहते है तो Youtube Video जरुर देखें | आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है.

*Your Query

1- How to use jar app

2- jar app kya hai

3- jar app account opening

4- Is Jar app approved by RBI?

5- Can I withdraw money from Jar app

6- jar app e-kyc kaise kare

Scroll to Top